The Lallantop

Shahrukh Khan की अगली फिल्म इन डायरेक्टर्स के साथ!

पहले भी इन डायरेक्टर्स की जोड़ी ने शाहरुख़ को एक स्क्रिप्ट सुनाई थी मगर तब उन्होंने ‘पठान’ और ‘जवान’ में काम करना चुना.

post-main-image
शाहरुख़ की अगली फिल्म स्टाइलिश एक्शन थ्रिलर बताई जा रही है.

1.एलिज़ाबेथ टेलर की डॉक्यूमेंट्री में दिखेंगी किम कार्दर्शियां

किम कैरडाशियां हॉलीवुड की लेजेंड्री फिल्म एक्टर एलिज़ाबेथ टेलर पर बन रही डॉक्यूमेंट्री में नज़र आएंगी. तीन हिस्सों में बनने वाली इस डॉक्यूमेंट्री से किम बतौर एग्ज़िक्यूटिव प्रोड्यूसर भी जुड़ेंगी.

2. राजकुमार हीरानी की सीरीज़ में ये रोल करेंगे विक्रांत  

न्यूज़ 18 में छपी खबर के मुताबिक़, विक्रांत मैसी राजकुमार हीरानी के साथ एक वेब सीरीज़ करने जा रहे हैं. ये वेब सीरीज़ साइबर क्राइम पर बेस्ड होगी. विक्रांत इसमें साइबर क्राइम सिक्योरिटी एक्सपर्ट का किरदार निभाएंगे.

3. संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' का टीज़र आ गया

संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज़ 'हीरामंडी' का टीज़र आ गया है. इसमें मनीषा कोईराला, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी और सोनाक्षी सिन्हा जैसे एक्टर्स ने काम किया है. 'हीरामंडी' को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा.

4.  खुद के गाने लिखना चाहती हैं परिणीति चोपड़ा

परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में प्रोफेशनल सिंगिंग की दुनिया में कदम रखा. पिंकविला से बात करते हुए परिणीति ने कहा कि वो ग्लोबल स्टेज पर परफॉर्म करना चाहती हैं और अपने गाने खुद लिखना भी चाहती हैं.

5. 'बैड कॉप' के हिंदी रीमेक में दिखेंगे गुलशन देवैया

पीपिंग मून में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़, डिज्नी प्लस हॉटस्टार जर्मन टेलीविजन सीरीज 'बैड कॉप: क्रिमिनल गट' का हिंदी अडेप्टेशन बनाने जा रहा है. इसमें गुलशन देवैया, हरलीन सेठी, सौरभ सचदेवा और अनुराग कश्यप मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे. इस सीरीज़ को आदित्य दत्त डायरेक्ट करेंगे.

6. शाहरुख की अगली फिल्म इन डायरेक्टर्स के साथ!

शाहरुख़ खान अपनी अगली फिल्म के लिए 'द फैमिली मैन' फेम राज एंड डीके के साथ कोलेबोरेट कर सकते हैं. पहले भी राज एंड डीके की जोड़ी ने उन्हें एक स्क्रिप्ट सुनाई थी मगर तब उन्होंने ‘पठान’ और ‘जवान’ में काम करना चुना. अब फिर से राज एंड डीके अपनी स्क्रिप्ट लेकर शाहरुख के पास पहुंचे हैं. इस बार कहानी में थोड़ा बदलाव किया गया है. ये एक स्टाइलिश एक्शन थ्रिलर बताई जा रही है, जिसमें शाहरुख का किरदार थोड़ा नेगेटिव शेड लिए हुए है.