The Lallantop

शाहरुख खान की 'जवान' की कहानी किस फिल्म से चुराई बताई जा रही है?

इससे पहले एटली की 'राजा रानी' से लेकर 'थेरी' और 'बिगिल' को भी झेलने पड़े हैं कहानी चोरी के आरोप.

post-main-image
फिल्म 'जवान' के एक सीन में शाहरुख खान. दूसरी तरफ फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार.

एक तरफ Shahrukh Khan की Pathaan का टीज़र आया. दूसरी तरफ उनकी Jawan के खिलाफ कोर्ट केस हो गया. कहा जा रहा है कि डायरेक्टर Atlee ने चोरी की कहानी पर Jawan बनाई है. मसला ये है कि अभी ये फिल्म रिलीज़ ही नहीं हुई, तो किसी को इसकी कहानी के बारे में कैसे पता! खैर, वो सब बातें बाद में, पहले हम ये मामला समझ लेते हैं.

तमिल फिल्ममेकर हैं मैनिकम नारायणन. उन्होंने एटली के खिलाफ Tamil Film Producers Council (TFPC) में शिकायत दर्ज करवाई है. उनका कहना है कि 'जवान' की कहानी उनकी फिल्म 'पेररासू' (Perarasu) से कॉपी की गई है. TFPC बोर्ड मेंबर्स 7 नवंबर के बाद इस मामले की तहकीकात करेंगे. मैनिकम का कहना है कि अगर एटली 'पेररासू' की कहानी कॉपी भी कर रहे हैं, तो उन्हें इसकी जानकारी देनी चाहिए थी. फिल्म की कहानी के राइट्स उनके पास हैं. इसलिए उसी कहानी पर फिल्म बनाने के लिए उन्हें बकायदा रीमेक राइट्स खरीदकर कानूनी तरीके से काम करना चाहिए थे. कहानी चोरी नहीं करनी चाहिए थी. 

Perarasu दो हमशक्ल भाइयों की कहानी थी. एक भाई कानून के लिए काम कर रहा है, तो एक कानून के खिलाफ. मामला तब फंस जाता है, जब आरोपी भाई के चक्कर में पुलिसवाला भाई फंस जाता है. क्योंकि दोनों एक जैसे दिखते हैं.

कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि 'जवान' में शाहरुख खान डबल रोल करने वाले हैं. इन्हीं अटकलों के आधार पर मैनिकम नारायणन ने 'जवान' के मेकर्स के खिलाफ शिकायत लगाई है. 'जवान' को एटली कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. उनकी पहली फिल्म 'राजा रानी' की तुलना मणिरत्नम की 'मौना रागम' से होती है. विजय स्टारर 'थेरी' के बारे में कहा गया कि वो 'क्षत्रियन' से प्रेरित है. 'बिगिल' में शाहरुख की 'चक दे' वाले कई गुण पाए गए. और अब 'जवान' के बनने से पहले ही उस पर चोरी का आरोप लग गया है.  

हालांकि, जब तक कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हो जाती, उसकी कहानी पर चोरी के आरोप कैसे लगाए जा सकते हैं. क्योंकि मेकर्स के अलावा उस फिल्म की कहानी किसी को नहीं पता. 'जवान' के साथ ठीक यही केस है. इस पिक्चर की अभी शूटिंग चालू है. फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, योगी बाबू, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और ऋधि डोगरा जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. 'जवान' 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. 

वीडियो देखें: शाहरुख खान के बर्थडे पर 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की कमाई हैरान करने वाली है