12 जुलाई 2022 (अपडेटेड: 12 अक्तूबर 2022, 12:01 PM IST)
शाहरुख खान और राजकुमार हीरानी की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'डंकी' का सभी को इंतज़ार है. इसके अनाउंसमेंट टीज़र के बाद से ही शाहरुख फैन्स उत्साहित हैं. चूंकि ये फ़िल्म राजू हीरानी डायरेक्ट कर रहे हैं, इसलिए पब्लिक शाहरुख से बड़े दिनों बाद अच्छी फिल्म की उम्मीद में है. ‘डंकी’ में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू भी काम कर रही हैं. फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा हो गया है. पर इसके पूरे होते ही फ़िल्म के सिनेमैटोग्राफर अमित रॉय ने पिक्चर छोड़ दी है.
अमित रॉय इससे पहले ‘लव आजकल 2’, ‘सरकार’ और ‘सरकार राज’ जैसी फिल्में शूट कर चुके हैं. 'डंकी' बीच में छोड़ने को लेकर उनका कहना है:
हां, मैं अब डंकी का हिस्सा नहीं हूं. मैंने 18 से 19 दिन तक शूट करके फ़िल्म छोड़ दी. राजकुमार हीरानी और मेरे बीच में कुछ क्रिएटिव डिफरेंसेज थे. हम चीजें एक ऐंगल से नहीं देख पा रहे थे. पर मैं एक बात साफ कर दूं, ये एक सभ्य अलगाव है. हम दोनों साथ बैठे और मिलकर ये फ़ैसला लिया. ईमानदारी से कहूं तो मैं इसे तनातनी की स्थिति तक नहीं ले जाना चाहता था.
रॉय ने आगे कहा कि वो हीरानी का सम्मान करते हैं और ये दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि वो दोनों सेम पेज पर नहीं आ सके. कभी-कभी ये होता है.
मैंने हीरानी के लिए 'संजू' में एक गाना 'बाबा बोलता है बस हो गया' शूट किया था. उस समय हम दोनों की ट्यूनिंग ठीक बैठी थी. मैंने उनके लिए कुछ ऐड्स भी किए हैं. पर आपको ये मानना पड़ेगा कि ऐड्स में डायरेक्टर के अलावा क्लाइंट का विजन भी साथ आता है. पर जब फ़िल्म की बात होती है, तो वहां पूरी तौर से डायरेक्टर का विजन सर्वोपरि होता है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जब उनसे पूछा गया कि आपके द्वारा शूट किए गए सीन्स ‘डंकी’ में रहेंगे या नहीं, तो उनका जवाब था- हां. यानी वो सीन्स फ़िल्म में जस के तस बने रहेंगे.
Advertisement
शाहरुख खान और राजकुमार हीरानी पहली बार किसी फिल्म में एक साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' शाहरुख को ऑफर हुई थी. पर कुछ कारणों से बात नहीं बनी और फ़िल्म संजय दत्त की झोली में आ गयी. 'डंकी' इमिग्रेशन के मसले पर बात करने वाली कहानी होगी. मगर ये रेगुलर सोशल ड्रामा नहीं होगी. इस फिल्म में हीरानी का ट्रेडमार्क पुट होगा. ये फिल्म 'डंकी फ्लाइट' नाम के चर्चित विषय पर बेस्ड होगी. इसमें जब कोई व्यक्ति लीगल तरीके से किसी दूसरे देश नहीं जा पाता, तो अवैध तरीके आज़माता है. ताकि अपने मनपसंद देश में एंट्री पा सके. ये चीज़ इंडिया में भी काफी पॉपुलर है. कई युवा इसकी मदद से कनाडा और यूएस माइग्रेट कर जाते हैं. डंकी फ्लाइट सब्जेक्ट फ़िल्म अनाउंसमेंट के साथ साझा किये गए टीजर कम अनाउंसमेंट वीडियो में कुछ-कुछ दिखा भी था. जहां एक रेगिस्तान में कुछ लोग लाइन से पीठ पर बस्ता टांगे चले जा रहे हैं और ऊपर से एक हवाईजहाज गुज़र रहा है.
……………………………………
'डंकी' का क्या मतलब होता है, जो शाहरुख खान और राजकुमार हीरानी की नई फिल्म का नाम है?
शाहरुख खान और राजू हिरानी की फिल्म जिस 'डंकी फ्लाइट'पर बेस्ड है, वो क्या होता है?