The Lallantop

'पठान' के ब्लॉकबस्टर होने पर शाहरुख खान को कितने पैसे मिले?

बस इतना समझिए कि प्रॉडक्शन कंपनी YRF से ज़्यादा पैसे शाहरुख खान ने कमाए हैं.

Advertisement
post-main-image
'पठान' के एक सीन में शाहरुख खान.

Pathaan ने दुनियाभर से 1000 करोड़ रुपए से ज़्यादा का बिज़नेस किया. Shahrukh Khan स्टारर इस फिल्म को बनाने पर YRF के Aditya Chopra ने 270 करोड़ रुपए खर्च किए थे. शाहरुख ने इस फिल्म के लिए पहले कोई फीस नहीं ली थी. उन्होंने प्रॉफिट शेयरिंग वाला मामला रखा था. खबर आ रही है कि 'पठान' से शाहरुख ने 200 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अब पूरा गणित समझिए.

'पठान' का बजट था 250 करोड़ रुपए. प्रमोशन इन लोगों ने ज़्यादा किया नहीं. फिर भी 20 करोड़ रुपए P&A यानी प्रिंट और एडवर्टिज़मेंट पर गए. टोटल बजट 270 करोड़ रुपए. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने इंडिया से कमाए 545 करोड़ रुपए. दुनिया के अन्य हिस्सों से 'पठान' ने कमाए 396.02 करोड़ रुपए. टोटल 941 करोड़ रुपए.

Advertisement

इसमें से इंडिया का डिस्ट्रिब्यूटर शेयर गया 245 करोड़ रुपए. वहीं इंडिया से बाहर के डिस्ट्रिब्यूटर्स का शेयर रहा 178 करोड़ रुपए. 'पठान' ने 150 करोड़ रुपए सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स से कमाए. 30 करोड़ रुपए म्यूज़िक और अन्य राइट्स से आ गए. सब कट-कटाकर यशराज फिल्म्स के पास बचते हैं 603 करोड़ रुपए. इसमें से फिल्म का बजट घटाइए, जो कि है 270 करोड़ रुपए. इस फिल्म से YRF ने 333 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया.

जैसा कि अपन ने पहले बात की, शाहरुख खान ने 'पठान' के लिए कोई फीस नहीं ली थी. डील के मुताबिक वो फिल्म के प्रॉफिट में से 60 परसेंट घर ले जाने वाले थे. उस लिहाज़ से शाहरुख के बनते हैं 199.8 करोड़ रुपए. राउंड फिगर करें, तो 200 करोड़ रुपए. यानी शाहरुख खान ने 'पठान' से 200 करोड़ रुपए बनाए हैं.  

'पठान' में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा ने काम किया था. साथ में सलमान खान का कैमियो. पिक्चर को डायरेक्ट किया था सिद्धार्थ आनंद ने.

Advertisement

आने वाले दिनों शाहरुख, एटली की जवान में काम कर रहे हैं. जो कि उनके खुद के प्रॉडक्शन की फिल्म है. वो राजकुमार हिरानी की 'डंकी' में भी काम कर रहे हैं. इस पर भी उनकी होम प्रॉडक्शन रेड चिलीज़ ने पैसा लगाया है. ये दोनों फिल्में 2023 में ही रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड हैं. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख की 'पठान' की ओटीटी रिलीज़ के बाद थिएटर्स से निकल जाएगी, कुल कलेक्शन जान लीजिए

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement