31 जनवरी को Shahid Kapoor की Deva रिलीज़ हुई थी. Rosshan Andrrews ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया. कहा जा रहा था कि ये उनकी मलयालम फिल्म Mumbai Police का हिंदी रीमेक है. हालांकि रिलीज़ से पहले ‘देवा’ के मेकर्स इस बात को नकारते रहे. फिल्म आई और लोगों ने पकड़ लिया कि ये रीमेक ही है. बस मेकर्स ने एंडिंग बदल दी है. बताया जा रहा है कि फिल्म के कलेक्शन को रीमेक होने का नुकसान हुआ है. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक ‘देवा’ को 5.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. उसके अगले दिन फिल्म की कमाई में करीब 16% का जम्प आया और ये 6.4 करोड़ रुपये तक पहुंची. फिल्म ने पहले संडे को करीब 7.15 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की थी. पहले वीकेंड की कमाई 19.05 करोड़ रुपये तक पहुंची.
शाहिद की फ्लॉप फिल्म से भी पीछे रह गई 'देवा' की कमाई!
Shahid Kapoor की Deva मलयालम फिल्म Mumbai Police का रीमेक है. कहा जा रहा है कि फिल्म को इसी बात से नुकसान हुआ है.

‘देवा’ ने उम्मीद से कम कमाई की है. साल 2018 में उनकी फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ आई थी. उस फिल्म को 6.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. उसके पहले वीकेंड कलेक्शन का आंकड़ा 22.15 करोड़ रुपये था. हालांकि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 37.73 करोड़ रुपए रहा था. ये शाहिद के करियर की बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म ने भी पहले वीकेंड पर ‘देवा’ से ज्यादा कमाई की थी. वो बात अलग है कि ‘देवा’ को मिक्स्ड वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है. क्रिटिक्स ने अपने रिव्यूज़ में फिल्म के कई पहलुओं की तारीफ की. बस ये फिल्म के कलेक्शन में ट्रांसलेट नहीं हो पा रहा है. बड़ी फिल्मों के मामले में ‘देवा’ सोलो-रिलीज़ थी. उसके साथ कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हुई थी. बस उसे अक्षय कुमार की ‘स्काय फोर्स’ से कॉम्पीटिशन मिल रहा था. मगर इसके बावजूद ‘देवा’ पहले वीकेंड पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी.
बाकी 'देवा' की कहानी की बात करें तो ये मुंबई में घटती है. मुंबई पुलिस का ऑफिसर है देव आम्रे. शाहिद ने देव का रोल किया. फोर्स के ही एक दूसरे ऑफिसर और देवा के करीबी दोस्त रोहन की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है. इस केस की छानबीन की जिम्मेदारी देवा को दी जाती है. क्योंकि उसके लिए रोहन की हत्या एक पर्सनल मसला है. एक दिन देवा अपने सीनियर फरहान को फोन करता है. वो बताता है कि उसने केस सॉल्व कर लिया है. उसे पता चल गया है कि रोहन की हत्या किसने की. देवा की बात पूरी हो पाती है, उससे पहले ही उसका एक्सीडेंट हो जाता है. इस घटना में उसकी मेमरी चली जाती है. देवा को ये भी याद नहीं रहता है कि वो है कौन. ऐसे में अब रोहन के केस का क्या होगा? देवा कैसे पता लगाएगा कि उसके क्लोज़ फ्रेंड की हत्या किसने की? यही फिल्म में आपको बताया जाता है.
वीडियो: शाहिद कपूर की 'देवा' का फर्स्ट डे कलेक्शन इतना ज्यादा कम?