The Lallantop

शाहरुख खान की 'पठान 2' कंफर्म, कब से शुरू होगी शूटिंग?

शाहरुख खान 'पठान 2' की कहानी से बेहद प्रभावित हैं. हाल ही में चिली के प्रेसिडेंट गेब्रियल बोरिक फॉन्ट भारत आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने 'पठान 2' को चिली में शूट करने को लेकर भी चर्चा की थी.

Advertisement
post-main-image
'पठान' शाहरुख खान के करियर की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म है.

साल 2023 में Shah Rukh Khan की Pathaan ने बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा दिया था. फिल्म ने सिनेमाघरों में हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन किया. खबर है कि Shah Rukh Khan इस पॉपुलर स्पाय फिल्म के सीक्वल पर काम कर रहे हैं. ये तो तय था कि Pathaan 2  बननी है. मगर फिल्म की टाइमलाइन्स क्लीयर नहीं थीं. War 2 की असफलता ने YRF Spy Universe के मेकर्स को सचेत कर दिया. और अब आई Ranveer Singh की Dhurandhar ने स्पाय थ्रिलर्स की फैब्रिक को बदलने की मांग को तेज कर दिया है.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हाल ही में शाहरुख खान दुबई गए हुए थे. वहां उन्हें डैन्यूब ग्रुप के Shahrukhz टॉवर को लॉन्च करना था. 4000 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट को शाहरुख खान के नाम से बनाया गया है. मंच पर उनके और कुछ अन्य गेस्ट्स के अलावा डैन्यूब के फाउंडर रिज़वान साजन भी थे. रिज़वान ने इस प्रोजेक्ट की जानकारी देते-देते 'पठान 2' की अपडेट भी दे डाली. उन्होंने कहा,

"एक सवाल पूछता हूं मैं. जैसे कोई भी ब्लॉकबस्टर मूवी होती है, तो उसका एक सीक्वल होता है. जैसे पठान. पठान 2 आ रही है. तो कोई भी मूवी आप देखें, तो उसका सीक्वल होगा. तो आपको क्या लगता है, ये शाहरुख्ज़ बाय डैन्यूब का टॉवर 2 आना चाहिए या नहीं आना चाहिए?"

Advertisement

वैसे तो ये बात एक मिसाल के तौर पर कही गई थी. मगर इंटरनेट पर आग लगाने के लिए इतनी चिंगारी काफ़ी है. फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'पठान 2' पर 2026 के मिड में काम शुरू होगा. वहीं इसका प्री-प्रोडक्शन दिसंबर 2025 में शुरू हो जाएगा. ये इंटरनेशनल बैकड्रॉप में सेट फिल्म होगी, जिसे चिली में शूट किया जा सकता है. हाल ही में चिली के प्रेसिडेंट गेब्रियल बोरिक फॉन्ट भारत आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने कुछ फिल्ममेकर्स से भी बात की थी. इसी बातचीत के दौरान 'पठान 2' को चिली में शूट करने को लेकर भी चर्चा हुई थे. इस मीटिंग का हिस्सा रहे एक्टर-डायरेक्टर अंशुमन झा बताते हैं,

"यशराज फिल्म्स की पठान 2 और लकड़बग्घा 3 को चिली में शूट करने को लेकर ठोस बातचीत हुई है. राष्ट्रपति गेब्रियल, चिली की सुंदरता को दुनियाभर के सामने लाना चाहते हैं. उम्मीद है कि हम उनके विजन को साकार करने में मदद करेंगे."

मगर फिल्म सच में अनाउंस हुई है या नहीं, इस पर मेकर्स या एक्टर्स की तरफ़ से ऑफ़िशियली कुछ नहीं बताया गया है. मगर सैकनिल्क की मानें तो इस पर काफ़ी पहले ही काम शुरू हो गया था. आदित्य चोपड़ा, श्रीधर राघवन और अब्बास टायरवाला ने फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल कर ली है. इसकी कहानी से शाहरुख खान बेहद इम्प्रेस्ड हैं. उनके अलावा दीपिका पादुकोण भी इस मूवी में वापसी करेंगी. मगर सिद्धार्थ आनंद, जिन्होंने पहले पार्ट को डायरेक्ट किया था, वो ‘पठान 2’ डायरेक्ट नहीं करेंगे. इस सीक्वल के लिए किसी नए डायरेक्टर की तलाश चल रही है. 

Advertisement

‘पठान 2’ की कहानी स्पाय यूनिवर्स की टाइमलाइन के हिसाब से घटेगी. इस फिल्म में क्या होने वाला है, इसका हिंट इस यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘अल्फा’ में पता चलेगी. आलिया भट्ट, बॉबी देओल और शरवरी स्टारर इस फिल्म में जो घटनाएं होंगी, उससे ‘पठान 2’ का प्लॉट तैयार होगा. ‘अल्फा’ पहले 25 दिसंबर, 2025 को रिलीज़ होने वाली थी. मगर VFX की बेहतरी का हवाला देते हुए मेकर्स ने इसे 17 अप्रैल, 2026 के लिए पोस्टपोन कर दिया है. इस फिल्म को शिव रवैल डायरेक्ट कर रहे हैं. 

वीडियो: सलमान-शाहरुख की वजह से YRF स्पाय यूनिवर्स का भविष्य खतरे में?

Advertisement