पिछले दिनों पॉर्नस्टार Johnny Sins और Ranveer Singh एक ऐड में नज़र आए. ये मर्दों के सेक्शुअल हेल्थ ब्रांड Bold Care का ऐड था. जिस कॉन्सेप्ट पर ये विज्ञापन बनाया गया था, वो लोगों को बड़ा पसंद आया. क्योंकि ये ऐड मेलो-ड्रमैटिक टीवी शोज़ का मज़ाक बनाता है. मगर टीवी सीरियल में काम करने वाले एक्टर्स को ये चीज़ नागवार गुज़री. उन्होंने रणवीर सिंह और इस ऐड को बनाने वालों को ढेर सारी खरी-खोटी सुना दी. पहले Rashami Desai ने रणवीर को फटकारा था. अब Sayantani Ghosh ने उनकी क्लास लगा दी है. सायंतनी ने रणवीर की फ्लॉप फिल्म 'सर्कस' का ज़िक्र करते हुए उन पर तीखा वार किया है.
जॉनी सिन्स और रणवीर सिंह के ऐड पर भड़के एक्टर्स, बोले- "ये टीवी इंडस्ट्री के गाल पर तमाचा है''
Bold Care नाम की सेक्शुअल हेल्थ ब्रांड में Ranveer Singh और Johhny Sins नज़र आए थे. पहले Rashami Desai और अब Sayantani Ghosh ने रणवीर को बुरी फटकार लगाई है.
.webp?width=360)

‘नागिन’, ‘नामकरण’ और ‘महाभारत’ समेत कई टीवी शोज़ में काम कर चुकीं एक्टर सायंतनी घोष ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी पोस्ट की. इसमें उन्होंने रणवीर सिंह के बोल्ड केयर वाले ऐड की क्लिप लगाते हुए लिखा,
“मुझे लगता है कि 'सिंबा' को अहसास हुआ कि उसने 'सर्कस' में बेकार परफॉर्मेंस दी. और तय किया कि अब वो टीवी प्लैटफॉर्म पर अपना प्रोडक्ट एंडोर्स करेगा/बेचेगा. हेल्दी क्रिटिसिज़्म का स्वागत है. लेकिन टीवी इंडस्ट्री को जिस नीच तरीके से दिखाया जाता है, मैं उससे थक चुकी हूं. जैसे कहीं और कुछ दिक्कत है ही नहीं. सब कुछ परफेक्ट है! हमें भले ही 'स्मॉल स्क्रीन' कहा जाता है लेकिन हमारी पहुंच बहुत 'बड़ी' है. चाहे बात लोगों के घर तक पहुंचने की हो या लोगों को रोजगार देने की. बड़े स्टार्स तक हमारी टीवी शोज़ पर आकर प्रमोशन करना पसंद करते हैं. तो इसको थोड़ा सम्मान भी दें. वो कहते हैं न, जो खुद कांच के महल में रहते हैं, उन्हें दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए.”

टीवी इंडस्ट्री के अन्य एक्टर्स ने भी सायंतनी घोष की इस स्टोरी को रीशेयर किया. और अपनी इंडस्ट्री के लिए आवाज़ उठाने के लिए उनकी तारीफ की. सायंतनी से पहले रश्मि देसाई ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रणवीर सिंह के इस ऐड पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की थी. उन्होंने लिखा था,
"मैंने अपना काम रीजनल फिल्म इंडस्ट्री से शुरू किया है और फिर टीवी इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया. लोग इसे छोटी स्क्रीन कहते हैं. जहां लोग न्यूज़, क्रिकेट और बॉलीवुड फिल्में देखते हैं. इस रील को देखने के बाद लगा कि ये पूरी टीवी इंडस्ट्री और इसमें काम करने वाले लोगों का अपमान है. क्योंकि हमें हमेशा छोटा महसूस कराया जाता रहा है. और उसी तरह का व्यवहार भी किया जाता रहा है. हमें ऐसे एक्टर्स के तौर पर देखा जाता है, जो फिल्मों में काम करना चाहते हैं.
मैं माफी चाहूंगी, टीवी शो पर ये सब नहीं दिखाया जाता. ये सब चीज़ें बड़ी स्क्रीन पर दिखाई जाती हैं. असलियत दिखाने में कोई बुराई नहीं है. मगर ये रियलिटी चेक है, जो टीवी इंडस्ट्री के गाल पर तमाचे की तरह है. मैं शायद ओवर-रिएक्ट कर रही हूं. मगर हम अपने दर्शकों को संस्कृति और प्यार दिखाते हैं. मैं इससे इसलिए आहत हूं क्योंकि टीवी पर मेरी सम्मानजनक जर्नी रही है. उम्मीद है कि आप भावनाओं को समझेंगे."
जिस ऐड की यहां चर्चा हो रही है, वो एक टीवी सीरियल की तरह 'पारिवारिक' माहौल में घटता है. मगर स्पूफ नुमा स्टाइल में. टीवी सीरियल्स का मज़ाक उड़ाते हुए. जिसकी वजह से टीवी पर काम करने वाले एक्टर्स इस चीज़ को अपमान की तरह ले रहे हैं. एक्टर्स का भड़कना ठीक है क्योंकि उनकी रोज़ी-रोटी टीवी से आती है. मगर ये ऐड टीवी के एक सीरियल के सीन से प्रेरित है. पिछले साल ‘भाग्य लक्ष्मी' नाम के एक टीवी शो की क्लिप भयंकर वायरल हुई थी. इस क्लिप में ऐश्वर्या खले और रोहित सुचांती नाम के एक्टर्स नज़र आ रहे हैं. सीन ये है कि ऐश्वर्या का किरदार पहाड़ी से गिर जाता है. वो बहुत देर तक हवा में रहता है. इसमें रोहित का किरदार उसे बचाने के लिए पहाड़ से कूद जाता है. और उसे गिरने से पहले पकड़ लेता है. उसके बाद दोनों लोग फ्री फॉल में नीचे नदी में गिर जाते हैं. इस सीन का बड़ा मज़ाक बना. वो वायरल क्लिप आप यहां देख सकते हैं-
‘बोल्ड केयर’ ब्रांड के लिए इस ऐड को तन्मय भट, विशाल दयामा, देवैया बोपन्ना, पुनीत चड्ढा और दीप जोशी ने मिलकर लिखा है. इस ऐड को डायरेक्ट किया है अय्यप्पा केएम (Ayappa KM) ने.