The Lallantop

'अर्जुन रेड्डी' में साई पल्लवी को लेना था, किसी ने कहा वो स्लीवलेस नहीं पहनती - संदीप रेड्डी वांगा

Sandeep Reddy Vanga ने बताया कि वो Arjun Reddy के लिए Sai Pallavi को कास्ट करना चाहते थे. मगर ऐसा क्यों नहीं हो सका.

Advertisement
post-main-image
वांगा ने कहा कि साई पल्लवी बिल्कुल भी नहीं बदली हैं.

Naga Chaitanya और Sai Pallavi की फिल्म Thandel 07 फरवरी को रिलीज़ होने वाली है. उससे पहले फिल्म का एक इवेंट रखा गया. वहां फिल्म की टीम के अलावा तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के भी लोग थे. उस लिस्ट में Sandeep Reddy Vanga का भी नाम था. इस इवेंट से उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यहां वो बताते हैं कि अपनी डेब्यू फिल्म Arjun Reddy के लिए वो पहले साई पल्लवी को कास्ट करना चाहते थे. उनकी मुलाकात एक कोऑर्डिनेटर से भी हुई. उन्हें बाद में पता चला कि वो साई का कोऑर्डिनेटर था ही नहीं. वांगा ने आगे कहा, 

Advertisement

मैंने बताया कि मेरे पास एक कहानी है जहां लड़का प्यार में तबाह हो जाता है. ये एक रोमैंटिक स्टोरी है. मैं अपनी फिल्म में हीरोइन के लिए साई पल्लवी को कास्ट करना चाहता हूं. उसने मुझसे पूछा कि फिल्म का रोमैंटिक क्वोशेंट क्या है. मैंने कहा कि हम जो तेलुगु सिनेमा में देखते आए हैं, ये उससे तो ज़्यादा ही है. उसने जवाब दिया कि सर इस बारे में भूल जाइए. वो लड़की तो स्लीवलेस भी नहीं पहनेगी. इस बारे में भूल जाइए. आप जब ये सुनते हो तो आपको लगता है कि समय और मौके के साथ हीरोइन्स बदल जाएंगी. लेकिन साई पल्लवी को ना बदलते हुए देखकर लगता है कि ये कितनी अच्छी  बात है. हर किसी को ये लगता है कि बस रुकिए, सामने वाला इंसान बदल जाएगा. बड़ा मौका मिलने पर बदल जाएंगे. लेकिन साई शुरू से ऐसी ही हैं. मुझे लगता है कि 10 साल से वो ऐसी ही हैं. 

वांगा ने बताया कि इस वजह से वो ‘अर्जुन रेड्डी’ में साई पल्लवी को कास्ट नहीं कर पाए थे. इवेंट के दौरान आगे साई ने भी वांगा के बारे में बात की. उन्होंने कहा,  

Advertisement

हर डायरेक्टर के पास अपनी आवाज़ होनी चाहिए, और संदीप रेड्डी वांगा के पास ऐसी ही आवाज़ है. वो बहुत सारी बातों से प्रभावित नहीं होते और ऑन-स्क्रीन हो या ऑफ-स्क्रीन, वो बिना किसी फिल्टर के रहते हैं.  

बाकी संदीप रेड्डी वांगा की बात करें तो वो ‘स्पिरिट’ पर काम कर रहे हैं. पिंकविला की एक हालिया रिपोर्ट ने ‘स्पिरिट’ को लेकर बताया, 

संदीप रेड्डी वांगा ने 'स्पिरिट' की राइटिंग लगभग पूरी कर ली है और अब वो 2025 की गर्मियों से इस पिक्चर को फ्लोर पर ले जाएंगे. संदीप इस फिल्म को अपने और प्रभास के करियर की सबसे बड़ी कमर्शियल फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं. पुलिसवालों को सेंटर में रखते हुए वो ऐसी कॉप जॉनरा की फिल्म बनाना चाहते हैं जैसी पहले कभी ना बनी हो. फुल एक्शन और थ्रिलर से भरी फिल्म. इस फिल्म में वो बहुत यूनिक तरीके से स्टोरीटेलिंग करने वाले हैं जिसे देखकर जनता का दिमाग हिल जाएगा.

Advertisement

बताया जा रहा है कि 2026 के अंत तक ‘स्पिरिट’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो जाएगी.
 

वीडियो: Prabhas और Sandeep Reddy की फिल्म Spirit की शूटिंग कब शुरु होगी, पता चल गया

Advertisement