The Lallantop

प्रभास की 'स्पिरिट' के लिए 150 करोड़ रुपए लेंगे संदीप रेड्डी वांगा?

Sandeep Reddy Vanga की पॉपुलैरिटी Animal से और भी ज़्यादा बढ़ गई है. भले ही 'एनिमल' को पोलराइज़िंग रिव्यूज़ मिले हों मगर संदीप रेड्डी का खूब नाम हो चुका है.

Advertisement
post-main-image
संदीप रेड्डी वांगा ने कुछ दिनों पहले बताया था कि 'एनिमल पार्क' से पहले वो 'स्पिरिट' पर काम करेंगें.

Sandeep Reddy Vanga की पिछली फिल्म Animal ने बॉक्स ऑफिस पर भयंकर कमाई की. A सर्टिफिकेट पाने के बाद भी ये फिल्म 900 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन कर गई. अब संदीप रेड्डी Prabhas के साथ अगली फिल्म Spirit पर काम करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स हैं कि इस फिल्म के लिए संदीप करीब 150 करोड़ रुपए की फीस लेंगे.

Advertisement

संदीप रेड्डी वांगा की पॉपुलैरिटी 'एनिमल' से और भी ज़्यादा बढ़ गई है. भले ही 'एनिमल' को पोलराइज़िंग रिव्यूज़ मिले हों मगर संदीप रेड्डी का खूब नाम हो चुका है. अपनी इसी कामयाबी को संदीप भुनाने की कोशिश कर रहे हैं. कोई मोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 'स्पिरिट' के लिए संदीप और टी-सीरीज़ मिलकर काम कर रहा है. सबकुछ ठीक रहा तो संदीप को फिल्म के लिए 125 से 150 करोड़ रुपए की फीस दी जाएगी.

अगर इन आंकड़ों में थोड़ी बहुत भी सच्चाई है और अगर संदीप को 'स्पिरिट' के लिए इतनी फीस दी जाती है तो वो RRR वाले राजामौली की तरह इंडस्ट्री के कुछ सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले डायरेक्टर बन जाएंगे. बताया जाता है कि एस. एस. राजामौली अपनी एक फिल्म के लिए करीब 100 से 150 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं. अगर संदीप रेड्डी की अगली तेलुगु फिल्म1000 करोड़ कमा लेती है तो वो इंडस्ड्री के सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले डायरेक्टर हो जाएंगे.

Advertisement

हालांकि अभी तक फिल्म के बजट या फिल्म रिलीज़ को लेकर कुछ भी आधिकारिक तौर पर अनाउंस नहीं किया गया है. बताया जा रहा है की टी-सीरीज़ और वांगा मिलकर 'स्पिरिट' पर पैसे लगाने जा रहे हैं. इसकी प्री-रिलीज़ को लेकर भी बड़ी प्लानिंग चल रही है. 'स्पिरिट' में प्रभास एक पुलिस वाले के रोल में होंगे. अब देखना होगा 'एनिमल' के बाद 'स्पिरिट' से संदीप क्या धमाल मचाते हैं.

प्रभास की बात करें तो 'स्पिरिट' के अलावा उनकी अगली फिल्म 'कल्कि 2898AD' होने वाली है. जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन होंगे. इसके अलावा प्रभास डायरेक्टर मारुति की फिल्म 'द राजा साब' की शूटिंग में बिज़ी हो जाएंगे. ये एक पैन इंडिया फिल्म होगी. टी. जी. विश्व प्रसाद की प्रड्यूस की हुई इस पिक्चर को पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनाया जा रहा है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: Sandeep Reddy Vanga ने 'स्पिरिट' में प्रभास के रोल पर क्या अपडेट दिया?

Advertisement

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement