The Lallantop

'सनम तेरी कसम' की कमाई ने 'लवयापा' और Badass Ravikumar को धो दिया!

Harshvardhan Rane और Mawra Hocane की Sanam Teri Kasam री-रिलीज़ के बाद से ही नए रिकॉर्ड बनाए जा रही है.

post-main-image
'सनम तेरी कसम' को री-रिलीज़ के मामले में सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है.

05 फरवरी 2016 को Harshvardhan Rane और Mawra Hocane की फिल्म Sanam Teri Kasam रिलीज़ हुई थी. Vinay Sapru और Radhika Rao ने मिलकर इस फिल्म को डायरेक्ट किया था. Himesh Reshammiya फिल्म के म्यूज़िक डायरेक्टर थे. फिल्म के गानों को बहुत पसंद किया गया. वो बात अलग है कि रिलीज़ के वक्त ‘सनम तेरी कसम’ बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चली. फिल्म को तब 1.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. पहले वीकेंड पर इसने 4.66 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की थी. फिल्म का टोटल कलेक्शन 9.11 करोड़ रुपये तक ही सिमटकर रह गया. मगर समय के साथ फिल्म की हवा बनने लगी. लोग डिमांड करने लगे कि इसे फिर से सिनेमाघरों में रिलीज़ करो, इसके साथ न्याय होगा. ऐसा ही होता हुआ दिख भी रहा है. 

बीती 07 फरवरी को ‘सनम तेरी कसम’ फिर से रिलीज़ हुई. फिल्म ने पहले दिन 5.14 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे दिन ये बढ़कर 6.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. फिल्म ने तीसरे दिन की कमाई में 7.21 करोड़ रुपये दर्ज किए. फिर आया मंडे टेस्ट. ‘सनम तेरी कसम’ वहां भी पास हो गई. मेकर्स ने बताया कि 10 फरवरी को फिल्म ने 3.52 करोड़ रुपये कमाए. पहले चार दिनों में ये 22.09 करोड़ रुपये कमा चुकी है. ऐसा नहीं है कि ‘सनम तेरी कसम’ के सामने कोई फिल्म नहीं है तो वो इसलिए परफॉर्म कर रही है. 07 फरवरी को ही हिमेश रेशमिया की Badass Ravikumar और जुनैद खान और खुशी कपूर की ‘लवयापा’ भी रिलीज़ हुई थीं.        

ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक ‘बैडैस रविकुमार’ ने पहले चार दिनों में 6.75 करोड़ रुपये कमाए हैं. दूसरी ओर ‘लवयापा’ ने इतने दिनों में 5.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इन दोनों फिल्मों की कमाई मिलाकर भी ‘सनम तेरी कसम’ के बराबर नहीं पहुंच पाई. बाकी ‘सनम तेरी कसम’ की बात करें तो साल 2024 में फिल्म का सीक्वल अनाउंस किया गया था. अब India Forums को दिए इंटरव्यू में राधिका राव और विनय सपरू ने बताया कि उन लोगों ने इसे दो फिल्मों की तरह ही प्लान किया था. उन्होंने बताया कि ‘सनम तेरी कसम’ के अंत में इंदर (हर्षवर्धन राणे) एक पेड़ के नीचे जयकार खड़ा होता है. सीक्वल को टीज़ करने के लिए वो सीन रखा गया था. मेकर्स ने बताया कि ‘सनम तेरी कसम 2’ की कहानी तैयार है. उसके साथ ही मेकर्स ने गाने भी रेडी कर लिए हैं. अगर सब कुछ सही रहा तो अगले साल वैलेंटाइन डे पर फिल्म रिलीज़ हो जाएगी.    

 

वीडियो: 'अगर मैं आमिर खान का बेटा नहीं होता...' जुनैद खान ने 'महाराज' फ़िल्म मिलने पर क्या बताया?