The Lallantop

सलमान के पड़ोसी का आरोप, उनके फार्महाउस में गड़ी हैं स्टार्स की लाशें

सलमान खान ने उन्हीं के खिलाफ डिफेमेशन केस किया था, अब जवाब दिया है.

Advertisement
post-main-image
अपने फार्महाउस में खेती करते सलमान खान. दूसरी तस्वीर उनके नए गाने के टीज़र से.
देश-दुनिया की फिल्मी खबरों का डेली बुलेटिन. आइए आज की खबरों पर बातचीत शुरू करते हैं-
1) बैटमैन इतिहास की सबसे लम्बी मूवी होगी The Batman
रॉबर्ट पैटिंसन स्टारर The Batman, बैटमैन फिल्मों के इतिहास की सबसे लंबी स्टैंड अलोन मूवी होगी. इस फिल्म की लंबाई है 2 घंटे 47 मिनट लंबी होगी. जिसमें 8 मिनट लंबा एंड क्रेडिट शामिल नहीं है. ये फिल्म 4 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है.
2) बालकृष्ण की फिल्म 'अखंडा' ने क्रॉस किया 200 करोड़ का आंकड़ा
नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'अखंडा' ने थिएटर्स में रिलीज़ होकर 200 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. ये माइलस्टोन फिल्म ने रिलीज़ के 50वें दिन छुआ. 21 जनवरी यानी आज ये फिल्म डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी.
3) कपिल शर्मा शो पर जाने के लिए ट्रोल हुए शैलेश लोढ़ा
'तारक मेहता का उल्टा' चश्मा फेम एक्टर शैलेश लोढ़ा कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे. मगर उन्हें इस बात के लिए ट्रोल किया जाने लगा. वो इसलिए क्योंकि शैलेश ने कुछ सालों पहले एक कवि सम्मेलन में कहा था कि उन्हें कपिल का शो देखकर शर्म आती है.
कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे शैलेश लोढ़ा (प्रिंटेड नेहरु जैकेट में).
कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे शैलेश लोढ़ा (प्रिंटेड नेहरू जैकेट में).


4) सलमान खान के साथ काम कर चुके एक्टर अरुण वर्मा की मौत
सलमान खान के साथ 'मुझसे शादी करोगी' और 'किक' जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर अरुण वर्मा का निधन हो गया. उनके भतीजे ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए इस खबर की पुष्टि की. अरुण की मौत की वजह किडनी फेलियर बताई जा रही है.
5) 'गॉडज़िला' और 'टाइटंस मॉन्स्टरवर्स' पर सीरीज लाएगी एप्पल टीवी
एप्पल टीवी प्लस गॉडज़िला और 'टाइटंस मॉन्स्टरवर्स' पर एक ओरिजिनल सीरीज़ बनाने जा रही है. इसे ग्लोबली उन्हीं के प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा.
6) राज एंड डीके की सीरीज़ में राजकुमार के साथ दुलकर सलमान
राज एंड डीके की जोड़ी नेटफ्लिक्स के लिए एक सीरीज़ बनाने जा रही है. इस सीरीज़ में राजकुमार राव, दुलकर सलमान और 'द वाइट टाइगर' फेम आदर्श गौरव लीड रोल्स करेंगे. ये बड़े बजट पर बनने वाली थ्रिलर सीरीज़ बताई जा रही है.
राजकुमार राव और आदर्श गौरव इससे पहले भी 'द वाइट टाइगर' में साथ काम कर चुके हैं.
राजकुमार राव और आदर्श गौरव इससे पहले भी 'द वाइट टाइगर' में साथ काम कर चुके हैं.


7) डिफेमेशन केस लड़ रहे सलमान ने कहा धर्म को बीच में ना लाएं
सलमान खान ने अपने पड़ोसी केतन कक्कड़ के खिलाफ एक डेफेमेशन केस किया था. केतन ने अपने इंटरव्यू में दावा किया था कि सलमान डी-गैंग के सदस्य हैं. वो देश में अपने धर्म को मजबूत करना चाहते हैं. साथ ही उनके फार्महाउस में फिल्मस्टार्स की लाश गड़ी होने की भी बात कही थी. लाइव लॉ के मुताबिक सलमान के वकील ने उनके हवाले से कोर्ट में कहा कि केतन जो भी कह रहे हैं, वो बेबुनियाद और मनगढ़ंत बातें हैं. मगर इस सबके बीच वो उनके धर्म को क्यों घसीट रहे हैं? उनकी मां हिंदू हैं. उनके पिता मुस्लिम हैं. और उनके भाइयों की पत्नियां हिंदू हैं. उनका परिवार हर त्यौहार मनाता है.
8) लंदन में 'द एक्शन हीरो' की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे आयुष्मान
आयुष्मान खुराना जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'द एक्शन हीरो' की शूटिंग लंदन में शुरू करने जा रहे हैं. इस फिल्म को आनंद एल. राय ने प्रोड्यूस किया है. इसे डायरेक्ट कर रहे हैं डेब्यूटंट अनिरुद्ध अय्यर.
'द एक्शन हीरो' के अनाउंसमेंट पोस्टर पर आयुष्मान खुराना.
'द एक्शन हीरो' के अनाउंसमेंट पोस्टर पर आयुष्मान खुराना का स्केच.


9) कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की पत्नी के भाई ने की आत्महत्या
गुरुवार को कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर रेमो डिसूज़ा की पत्नी के भाई जेसन वॉटकिंस की लाश उनके घर में पाई गई. 42 साल के जेसन की मौत की वजह सुसाइड बताई जा रही है. हालांकि घटनास्थल से किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
10) धनुष-ऐश्वर्या के तलाक पर बोले धनुष के पिता
धनुष के पिता कस्तूरी राजा ने अपने बेटे के अलगाव पर बात करते हुए कहा कि ये सब पारिवारिक झगड़े की वजह से हुआ. उन्होंने बताया कि धनुष और ऐश्वर्या दोनों ही अभी चेन्नई में नहीं हैं. मगर उन्होंने उनसे फोन पर बात कर उन्हें कुछ सलाह दी है.
11) रियलिटी शोज़ में रोने-धोने पर क्या बोलीं परिणीति चोपड़ा?
परिणीति चोपड़ा इन दिनों 'हुनरबाज़' नाम का एक रियलिटी शो जज कर रही हैं. जब उनसे रियलिटी शोज़ पर होने वाले रोने-धोने के बारे में पूछा गया, तो परिणीति ने कहा कि उन लोगों को किसी तरह की कोई स्क्रिप्ट नहीं दी जाती. वो सिर्फ कंटेस्टेंट्स की कहानियों और उनकी परफॉरमेंस देखकर इमोशनल हो जाती हैं.
'हुनरबाज़' के एक एपिसोड में कंटेस्टेंट की परफॉरमेंस के बाद रोतीं परिणीति चोपड़ा.
'हुनरबाज़' के एक एपिसोड में कंटेस्टेंट की परफॉरमेंस के बाद रोतीं परिणीति चोपड़ा.


12) सलमान खान और गुरु रंधावा का नया गाना आ रहा
सलमान खान ने 'मैं चला' नाम के एक गाने का पोस्टर रिलीज़ किया. इसमें वो प्रज्ञा जैसवाल के साथ नज़र आने वाले हैं. ये गाना 22 जनवरी को रिलीज़ होगा. इसे गुरु रंधावा और यूलिया वंतूर ने गाया है. ये गाना 'अंतिम' फिल्म के लिए बनाया गया था. मगर उसे फिल्म से अलग कर दिया गया था.
13) ऑस्कर सबमिशन लिस्ट में 'जय भीम' और 'मरक्कर'
सूर्या स्टारर 'जय भीम' और मोहनलाल की 'मरक्कर' को 276 अन्य फिल्मों के साथ ऑस्कर सबमिशन लिस्ट में जगह दी गई है. इन फिल्मों पर 27 जनवरी से वोटिंग शुरू होगी, जो 1 फरवरी तक चलेगी. इस लिस्ट में 'बीइंग द रिकार्डोज़', 'बेलफास्ट', 'कोडा' और 'ड्यून' जैसी फिल्में भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement