Atlee और Varun Dhawan की Baby John आज पूरे गाजे-बाजे के साथ रिलीज़ हो चुकी है. Shahrukh Khan की Jawan के बाद एटली की ये अगली आमद है. जिसमें Salman Khan का स्पेशल कैमियो है. फिल्म की रिलीज़ से पहले मेकर्स सलमान के कैमियो को फिल्म की हाईलाइट बता रहे थे, जो रिलीज़ के बाद सच भी साबित हुआ. पिक्चर के रिलीज़ होने के साथ ट्विटर पर ना सिर्फ इसका वीडियो फैल रहा है बल्कि सलमान का कैमियो भी लीक हो गया है. जिसका वीडियो आग की तरह इंटरनेट पर फैल रहा है.
'बेबी जॉन' से सलमान खान का कैमियो लीक, पूरा मजमा लूट ले गए 'एजेंट भाई जान'
Atlee और Varun Dhawan की Baby John में Salman Khan का कैमियो देखकर जनता ने साउथ डायरेक्टर्स की तारीफ करना क्यों शुरू कर दिया.

'बेबी जॉन' के क्लाइमैक्स में सलमान का एक फुल टू एक्शन सीक्वेंस हैं. जिसकी झलक फिल्म के ट्रेलर में दिखाई दी थी. अब इंटरनेट पर उनका पूरा कैमियो सीन लीक हुआ है. जिसे देखकर पता चल रहा है कि सलमान 'एजेंट भाई जान' के रोल में पोस्ट-क्लाइमैक्स में दिखाई दिए हैं. ज़रा देर के अपने कैमियो से सलमान ने पूरा मजमा लूट लिया है. लोग अब सलमान के इस क्लिप को वायरल करके लिख रहे हैं कि सिर्फ साउथ इंडियन डायरेक्टर्स जानते हैं कि सलमान को स्क्रीन पर कैसे प्रेजेंट करना है.
जो सीन वायरल हो रहा है उसमें सलमान का पूरा चेहरा किसी काले कपड़े से ढका हुआ दिख रहा है. सिर्फ उनकी आंखे खुली दिखती हैं. फिर वरुण धवन के साथ मिलकर वो गुंडों से चार-चार हाथ लड़ते हैं. कहा जा रहा था कि सलमान के इस सीक्वेंस को एटली ने खुद डायरेक्ट किया है. सलमान के स्वैग के हिसाब से ही इस सीन को डिज़ाइन भी किया गया है. मेकर्स की ये मेहनत रंग भी ला रही है क्योंकि सलमान के इस एंट्री सीन पर जनता की सीटियां और तालियां रुकी ही नहीं रहीं.
सलमान इससे पहले रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' में भी बहुत छोटा सा कैमियो किया था. मगर इस कैमियो से जनता को बहुत ज़्यादा नाराज़गी थी. लोगों का कहना था कि ऐसा लग रहा है जैसे सलमान ने बेमन से या ज़ोर-ज़बरदस्ती से ये कैमियो किया हो. प्लस वो चुलबुल पांडे वाले गेटअप में भी नहीं थे. इस वजह से भी जनता उदास थी. अब उनको 'बेबी जॉन' में सलमान का कैमियो भा रहा है.
वैसे सलमान खान और एटली का ये पहला कोलैबरेशन है. इसे शुरुआत भी कह सकते हैं क्योंकि सलमान जल्द ही एटली की अगली फिल्म में दिखाई देने वाले हैं. जिसे A6 नाम से भी बुलाया जा रहा है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ये अनटाइटल्ड फिल्म पुनर्जन्म एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है. पिंकविला ने सोर्स के हवाले से खबर छापी थी. जिसमें बताया गया था कि ये फिल्म दो टाइमलाइन पर चलेगी. एक भूतकाल और दूसरा वर्तमान. एटली इस फिराक में हैं कि इस फिल्म को एक ऐसे पीरियड ड्रामा सेटअप में बनाया जाए जैसा पहले कभी नहीं बना होगा. एटली इस फिल्म में बढ़िया विज़ुअल देना चाहते हैं ताकि ऑडियंस को बढ़िया फिक्शन एक्सपीरिएंस दिया जा सके.
एटली ने ये भी कहा है कि इस फिल्म की कास्टिंग अनाउंस करके वो जनता को चौंका देंगे. अब देखना होगा कि एटली कब सलमान के साथ अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म अनाउंस करते हैं. फिलहाल तो सलमान 'बेबी जॉन' में दिख रहे हैं. जिसका हमने रिव्यू भी किया है. जिसे आप हमारे चैनल जाकर देख सकते हैं. इसके अलावा सलमान जल्द ही 'सिकंदर' में भी नज़र आने वाले हैं. जिसे 2025 ईद पर रिलीज़ किया जाएगा.
वीडियो: एटली ने शाहरुख खान की जवान 2 और वरुण धवन की बेबी जॉन क्रॉसओवर पर क्या कहा?