Salman Khan जल्द ही अपनी फिल्म Sikandar का शूट शुरू करने वाले हैं. पहले खबरें थीं कि इस फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल मई में शुरू होगा. अगस्त से फुल फ्लेज्ड तरीके से फिल्म पर काम शुरू हो जाएगा. मगर ‘सिकंदर’ की शूटिंग शेड्यूल को लेकर नया अपडेट आया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो सलमान खान स्टारर इस फिल्म की शूटिंग इस साल जून में शुरू होगी. फिलहाल मुरुगादास अपनी तमिल एक्शन फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसमें शिवकार्तिकेयन लीड रोल में हैं. इसे SK 23 बुलाया जा रहा है. वो जून तक इस फिल्म का काम निपटाकर पूरी तरह से ‘सिकंदर’ पर फोकस करना चाहते हैं.
सलमान खान जून से शुरू करेंगे 'सिकंदर' की शूटिंग, मगर मेकर्स छुपाकर रखेंगे ये फिल्म की ये बात
Salman Khan अपनी कमबैक फिल्म Sikandar का पहला शेड्यूल मुंबई में 20 जून से शुरू करेंगे. इस फिल्म के लिए सलमान ने अपना वर्कआउट रूटीन भी बदल डाला है.


बॉलीवुड हंगामा ने मिड डे के हवाले से एक रिपोर्ट छापी है. इसमें लिखा कि
"मुरुगादास ‘सिकंदर’ के फ्लोर पर जाने से पहले SK 23 की शूटिंग पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं. ‘सिकंदर’ का पहला शेड्यूल मुंबई में होगा. इसके लिए फिल्म की टीम अगले हफ्ते से लोकेशन रेकी पर निकलेगी. मई के अंत में सलमान खान फिल्म के लिए कुछ फोटोशूट करवाएंगे. फिल्म की शूटिंग 20 जून से शुरू होगी."
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि
“मुरुगादास फिल्म के अधिकतर एक्शन सीक्वेंस पहले शूट करना चाहते हैं. फिल्म के एक्शन डायरेक्टर अभी सेट-पीस की कोरियोग्राफी कर रहे हैं. सलमान खान ने भी इस फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है. वो ‘सिकंदर’ के एक्शन खुद करना चाहते हैं. बिना बॉडी डबल के लिए. इसके लिए उन्होंने अपने वर्कआउट रूटीन में भी बदलाव किए हैं. जून की शुरुआत में डायरेक्टर सलमान और रश्मिका के साथ स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन शुरू करेंगे. सलमान को मिली धमकियों और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, इस फिल्म की शूटिंग लोकेशंस का खुलासा नहीं किया जाएगा. मुंबई वाले हिस्से की शूटिंग के बाद फिल्म की क्रू इंटरनेशनल लोकेशंस पर शूट करने जाएगी.”
# 400 करोड़ रुपए होगा फिल्म का बजट
'सिकंदर' में सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला 10 साल बाद फिर से साथ काम कर रहे हैं. इसके पहले दोनों ने 'किक' में काम किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही. 'सिकंदर' से पहले दोनों कई प्रोजेक्ट्स पर चर्चा कर चुके थे. मगर बात नहीं बनी. फिलहाल 'सिकंदर' के प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है. 'सिकंदर' में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदन्ना नज़र आएंगी. रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म में किसी साउथ इंडियन एक्टर को विलन के तौर पर कास्ट किया जाना है. हालांकि इसकी अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है. फिल्म का म्यूजिक प्रीतम कंपोज कर रहे हैं. ‘सिकंदर’ ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.
वीडियो: 'सलमान इकलौते एक्टर...', 'इंशाल्लाह' बंद होने के बाद सलमान से दोस्ती पर ये बोले भंसाली
















.webp)




