The Lallantop

सलमान की 'बजरंगी भाईजान' सीक्वल में 8-10 साल आगे की कहानी दिखाई जाएगी

आज 'बजरंगी भाईजान' ने अपनी रिलीज़ के 8 साल पूरे किए हैं.

post-main-image
'बजरंगी भाईजान' के एक सीन में सलमान खान.

Salman Khan आगे कौन सी फिल्में करने वाले हैं, ये अभी साफ नहीं है. फिलहाल उनकी इकलौती कन्फर्म फिल्म है Tiger Vs Pathaan. इसके अलावा करण जौहर, सूरज बड़जात्या समेत कई फिल्ममेकर सलमान के साथ बातचीत कर रहे हैं. मगर कोई भी प्रोजेक्ट अब तक मटीरियलाइज़ नहीं हुआ है. सलमान की संभावित फिल्मों की फेहरिस्त में Bajrangi Bhaijaan का सीक्वल भी है. आज ‘बजरंगी भाईजान’ ने अपनी रिलीज़ के 8 साल पूरे कर लिए हैं. बीते दिनों खबर आई थी इसके सीक्वल को Pavan Putra Bhaijaan के नाम से बनाया जाएगा. अब फिल्म से जुड़ी एक नई खबर आई है. बताते हैं, पहले बेसिक्स क्लियर कर लें. 

दिसंबर 2021 में सलमान खान ने तकीबन अनाउंस ही कर दिया था कि वो 'बजरंगी भाईजान 2' करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा था ओरिजिनल फिल्म की ही तरह सीक्वल की भी कहानी के.वी. विजयेंद्र प्रसाद ही लिख रहे हैं. जैसे ही वो लिखाई का काम पूरा कर लेंगे, सलमान उस पर काम शुरू करेंगे. मगर उस बात को दो साल बीत चुके हैं. बीच-बीच में फिल्म की बात छिड़ जाती है, वरना मामला ठंडा ही पड़ा हुआ है. हाल ही में पिंकविला की एक रिपोर्ट में बताया गया कि वाकई विजयेंद्र प्रसाद 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल की कहानी लिख रहे हैं. उन्होंने बताया कि सीक्वल में कहानी 8 से 10 साल का लीप लेगी. यानी जहां पहला पार्ट खत्म हुआ, उसके 8 या 10 साल बाद 'बजरंगी भाईजान 2' की कहानी शुरू होगी. ये उसी कहानी का कंटिन्यूएशन होगा. विजयेंद्र प्रसाद ने ये भी कहा कि उन्हें उम्मीद है 'बजरंगी भाईजान' का सीक्वल ओरिजिनल फिल्म से किसी भी हाल में कमतर नहीं होगा.  

अभी तो 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल की कहानी की बात चल रही थी. इतने में ये खबर आई कि सलमान ने सीक्वल से करीना कपूर को बाहर कर दिया है. उनकी जगह फिल्म में पूजा हेगड़े को कास्ट कर लिया गया है. हालांकि ये दुविधा बनी हुई थी कि पूजा, करीना वाला किरदार ही निभाएंगी, या उनके लिए सीक्वल में कई नया किरदार गढ़ा जाएगा. मगर जनता का यही सवाल था कि जब फिल्म की कहानी ही पूरी नहीं हुई, तो कास्टिंग कैसे शुरू हो गई.

'बजरंगी भाईजान' सीक्वल से जुड़े सभी अपडेट्स को जोड़कर देखा जाए, तो अगले डेढ़-दो साल में तो ये फिल्म शुरू होती नज़र नहीं आ रही. क्योंकि चीज़ें तैयार नहीं हैं. मगर ये तय है कि सलमान इस फिल्म के सीक्वल को लेकर उत्साहित हैं, चाहे वो जब भी बने.

सलमान खान फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'टाइगर 3' की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. अगस्त तक फिल्म का फर्स्ट कट रेडी कर लिया जाएगा. 'टाइगर 3' 10 नवंबर को रिलीज़ होनी है. उसके बाद फरवरी-मार्च से सलमान और शाहरुख 'टाइगर वर्सज़ पठान' की शूटिंग शुरू करेंगे. ये फिल्म किसी भी हालत में 2025 के पहले रिलीज़ नहीं हो सकती. सवाल ये है कि सलमान 'टाइगर वर्सज़ पठान' के पहले और बाद में कौन सी फिल्म करेंगे. क्योंकि अब तक उन्होंने इस पीरियड के लिए कोई फिल्म साइन नहीं की है. 

वीडियो: आशिकी फेम राहुल रॉय ब्रेन हैमरेज के बाद अस्पताल में थे, सलमान खान ने खुद फोन करके बिल भर दिया.