Salman Khan इन दिनों AR Murugadoss की Sikandar पर काम कर रहे हैं. पिक्चर की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. जिसका प्रोडक्शन चालू है. इसे इस साल ईद 2025 पर रिलीज़ किया जाएगा. इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म के बाद सलमान अपनी सबसे बड़ी फिल्म की फ्रेंचाइज़ पर काम शुरू करने वाले हैं. खबर है कि 'सिकंदर' से खत्म करने के बाद वो Kick 2 पर काम शुरू कर देंगे.
'सिकंदर' के बाद 'किक 2' की शूटिंग चालू करेंगे सलमान खान!
Salman Khan की Kick 2 बनाने से पहले मेकर्स के पास ये एक बड़ा चैलेंज होगा.

बॉक्स ऑफिस बॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान 'सिकंदर' से फारिग होने के बाद 'किक 2' की तैयारियों में पूरी तरह से जुट जाएंगे. साल 2014 में आई 'किक' फिल्म उनकी सबसे ज़्यादा हिट फिल्मों में से एक है. जिसके सीक्वल की मांग फैन्स कई सालों से कर रहे हैं. फाइनली अब इस पर काम शुरू होने की खबरें आ रही हैं. साजिद नाडियाडवाला 'सिकंदर' के साथ-साथ 'किक 2' को भी प्रोड्यूस कर सकते हैं. उन्होंने 'किक' का पहला पार्ट भी प्रोड्यूस किया था.
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया कि 'किक 2' में भी Jacqueline Fernandez सलमान के साथ दिख सकती हैं. पहली फिल्म में भी जैकलीन ही थीं. हालांकि इस पर अभी तक कोई ऑफिशियल मुहर नहीं लगी है. सोर्स ने बताया कि 'किक 2' के लिए शूटिंग शेड्यूल्स भी फाइनल हो चुके हैं. इसे इस साल जून से अगस्त के बीच शूट किया जा सकता है. सोर्स के मुताबिक,
''सलमान पूरी तरह से इस प्रोजेक्ट में इंट्रस्टेड और इन्वॉल्व हैं. इस बार फिल्म का एक्शन एक अलग लेवल पर होने वाला है. साजिद ये मेक श्योर करेंगे कि ये पहली वाली से ज़्यादा बड़ी और हिट हो.''
'किक' फिल्म अपने गानों के साथ-साथ डायलॉग्स और एक्शन्स के लिए खूब पॉपुलर हुई थी.अब इसके सीक्वल से भी जनता को कुछ वैसी ही उम्मीद होगी. वैसे बहुत कम ही सीक्वल्स ऐसी होती हैं जो पहली वाली फिल्म की लेगेसी को मेंटेन कर पाती है. वरना ज़्यादातर सीक्वल्स को जनता खारिज कर देती है. अब देखना होगा कि 'किक 2' को जनता कितना पसंद करती है.
फिलहाल तो 'सिकंदर' का इंतज़ार है. जिसमें पहली बार सलमान, रश्मिका मंदन्ना के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे. 'सिकंदर' के टीज़र रिलीज़ के बाद से ही इसके एक्शन सीन्स को लेकर बातें होने लगी थीं. बताया ये भी जा रहा है कि 'सिकंदर' में कई एरियल एक्शन सीन्स भी हैं. इसके अलावा भी तीन ग्रैंड एक्शन सीक्वेंसेस हैं. जो दर्शकों के लिए एक तगड़ा विजुअल ट्रीट होगा.
वीडियो: दी सिनेमा शो: एटली, सलमान खान की 500 करोड़ी फिल्म से पहले अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म बनाएंगे?