The Lallantop

सलमान को सबसे ज्यादा गलत समझा गया- सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी ने कहा, अगर मुझे उन्हें शब्दों में बयां करना होगा तो एक होगा 'ह्यूमन बीइंग' और दूसरा 'बीइंग ह्यूमन'.

Advertisement
post-main-image
लल्लनटॉप के प्रोग्राम 'गेस्ट इन द न्यूज़रूम' में सुनील शेट्टी ने सलमान खान के बारे में बात की.

Salman Khan के लिए Suniel Shetty ने क्या कहा, अगली फिल्म में साथ आएंगे Harshvardhan Rane- Sadia Khateeb, Bhool Chuk Maaf ने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ी रफ़्तार. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
# "सलमान को सबसे ज्यादा गलत समझा गया"

लल्लनटॉप के प्रोग्राम 'गेस्ट इन द न्यूज़रूम' में सुनील शेट्टी ने सलमान खान के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "इस प्लेनेट पर अगर किसी इंसान को सबसे ज्यादा गलत तरह से समझा गया है, तो वो है सलमान. अगर मुझे उन्हें शब्दों में बयां करना होगा तो एक होगा 'ह्यूमन बीइंग' और दूसरा 'बीइंग ह्यूमन'. ये हैं सलमान. वो अलग ही लेवल के इंसान हैं."

# "शंकर बेहद अनप्रोफेशनल डायरेक्टर हैं"

'गेम चेंजर' के वीडियो एडिटर शमीर मुहम्मद ने डायरेक्टर शंकर को बहुत अनप्रोफेशनल बताया. कौमुदी मूवीज़ को दिए इंटरव्यू में शमीर ने कहा, "एडिटिंग के लिए शंकर एक डेट फिक्स करते, मगर 10 दिन से पहले नज़र भी नहीं आते. जब मैंने फिल्म एडिट करना शुरू की, तब फिल्म 7-7.5 घंटे की थी. उसे एडिट करके मैंने साढ़े तीन घंटे की फिल्म रेडी की. फिर अचानक एक नया वीडियो एडिटर आया और उसने ढाई घंटे रनटाइम का कट तैयार किया. उनके काम करने के तरीके के चलते प्रोजेक्ट छोड़ दिया.”

Advertisement
# अगली फिल्म में साथ आएंगे हर्षवर्धन-सादिया

हर्षवर्धन राणे और सादिया खातीब अगली फिल्म में साथ नज़र आने वाले हैं. ये एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी. फिल्म को 'मैरी कॉम' और 'सरबजीत' फेम उमंग कुमार डायरेक्ट करने वाले हैं. जल्द ही फिल्म का टाइटल और फर्स्ट लुक अनाउंस किया जाएगा.

# 'भूल चूक माफ' ने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ी रफ़्तार

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फिल्म ने पहले दिन डॉमेस्टिक बॉक्सऑफिस से 7 करोड़ रुपये की कमाई की. दूसरे दिन फिल्म की कमाई रही 9.05 करोड़. तीसरे दिन फिल्म ने 11.05 करोड़ रुपये कमाए. मंडे आधे दिन की कमाई मिलाकर फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस से 28.88 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

# अदिवी शेष की 'डकैत' की रिलीज़ डेट आई

अदिवी शेष, मृणाल ठाकुर और अनुराग कश्यप की 'डकैत' 25 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. मेकर्स ने एक छोटे से टीज़र के साथ ये रिलीज़ डेट अनाउंस की है. फिल्म को शेनियल देव ने डायरेक्ट किया है. फिल्म अभी प्रोडक्शन स्टेज में है.

Advertisement
# करण जौहर की 'जेट सेट गो' शेल्व हो गई?

करण जौहर 'जेट सेट गो' नाम की एक वेब सीरीज़ से ओटीटी पर अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाले थे. लेकिन अब पीपिंगमून ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि इस प्रोजेक्ट को फिलहाल के लिए ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. बताया जा रहा है कि कास्टिंग और बजट में आ रही परेशानियों के चलते इसे होल्ड किया गया है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान 'कौन बनेगा करोड़पति 17' के होस्ट के तौर पर अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करने वाले हैं?

Advertisement