Raghav Juyal इन दिनों अपनी फिल्म Kill की वजह से चर्चा में हैं. इसमें वो विलन के रोल में नज़र आए. फिल्म और उनके काम दोनों को खूब सराहा गया. इसके पहले वो Salman Khan के साथ Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan में भी बतौर एक्टर नज़र आए थे. हालिया इंटरव्यू में राघव ने बताया कि ‘किल’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग एक साथ हो रही थी. उन्होंने ‘किल’ के लिए भी कमिटमेंट दे दिया था. राघव की उस फिल्म के साथ कुछ ऊंच-नीच न हो, इसके लिए सलमान ने अपनी फिल्म की डेट्स में बदल दीं. जब ये बात राघव को पता चली, तो वो शर्मिंदा हो गए थे.
KKBJ के सेट पर सलमान खान ने ऐसा क्या किया कि राघव जुयाल शर्मिंदा हो गए?
Raghav Juyal, Salman Khan की फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan के साथ-साथ Kill की शूटिंग कर रहे थे. तभी सलमान ने कुछ ऐसा किया, जिसने राघव को हैरान कर दिया.

मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में राघव ने ‘किल’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग के दिनों को याद करते हुए कहा,
“मैं पागल हो गया था. भाई (सलमान खान) ने ‘किल’ की वजह से डेट्स में बदलाव कर दिए थे. उस वक्त मैं बहुत शर्मिंदा हो गया था. क्योंकि ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी. हालांकि मैंने दोनों फिल्मों को मैनेज कर लिया. क्योंकि मैं ‘किल’ को किसी भी हाल में छोड़ना नहीं चाहता था. मैंने इस फिल्म के लिए खूब मेहनत की थी.”
इस बातचीत में राघव ने आगे बताया,
“ ‘किल’ के कमिटमेंट और ‘किसी का भाई किसी की जान’ के रोल के बीच में बैलेंस करना मेरे लिए बहुत मुश्किल टास्क था. हालांकि ‘किसी का भाई किसी की जान’ में काम करने में काफी मज़ा आया. ये एक्सपीरिएंस किसी एम्युज़मेंट पार्क की तरह था. खासकर सलमान खान के साथ काम करना.”
राघव ने ये भी बताया कि वो सलमान के फार्म हाउस पर भी दो दिनों तक रुके थे. वहां उन्होंने स्विमिंग की और खूब डर्ट बाइक चलाई. राघव ने ये भी कहा कि सलमान के साथ काम करना हमेशा यादगार एक्सपीरिएंस होता है. ‘किसी का भाई की जान’ की डेट्स में बदलाव करने पर राघव ने उनका आभार भी व्यक्त किया.
‘किल’ में राघव जुयाल के साथ लक्ष्य ललवानी और तान्या मनिकतला भी अहम रोल्स में थे. फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 20.90 करोड़ रुपए की कमाई की है. ‘किल’ को कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में भी खूब सराहना मिली है. इसके अलावा ‘जॉन विक’ के मेकर्स ने 'किल' के रीमेक राइट्स भी खरीद लिए हैं. वो इस फिल्म को हॉलीवुड में रीमेक करेंगे. बात करें सलमान खान की, तो इन दिनों वो अपनी फिल्म फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिज़ी हैं. इसमें उनके साथ रश्मिका मंदन्ना, सत्यदेव और प्रतीक बब्बर जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे. फिल्म को ए आर मुरुगादास डायरेक्ट कर रहे हैं. ‘सिकंदर’ 2025 में ईद के मौके पर रिलीज़ होगी. इसके अलावा ये भी खबरें हैं कि सलमान जल्द ही एटली और सिद्धार्थ आनंद के साथ भी फिल्म करने जा रहे हैं.
वीडियो: सिकंदर में संजय दत्त के विलन होने की खबरें थी, उससे पहले एक और प्रोजेक्ट की चर्चा है