The Lallantop

मलयालम सिनेमा के टॉप डायरेक्टर के साथ धांसू एक्शन थ्रिलर फिल्म करेंगे सलमान खान?

मुंबई में सलमान खान और महेश नारायणन की पहली मीटिंग हो चुकी है. इस फिल्म की बुनियादी कहानी सलमान को बेहद पसंद आई है.

Advertisement
post-main-image
सलमान खान और मलयालम डायरेक्टर महेश नारायणन एक एक्शन थ्रिलर को लेकर चर्चा रहे हैं.

Sikandar के बाद Salman Khan को एक ब्रेक लेने की सलाह दी जा रही थी. ताकि वो अपने करियर को एवैल्यूट करें और फिर किसी अच्छी फिल्म के साथ वापसी करें. मगर सलमान ब्रेक लेने के मूड में तो बिल्कुल नहीं दिख रहे. इन दिनों वो कई फिल्ममेकर्स के साथ बातचीत कर रहे हैं. ‘सिकंदर’ के बाद सलमान की अगली फिल्म Galwan Valley संघर्ष पर आधारित होगी. जिसे Apoorva Lakhia डायरेक्ट करने जा रहे हैं. इसके अलावा वो Ali Abbas Zafar, Kabir Khan, Anees Bazmee और Rajkumar Periasamy के साथ भी कुछ फिल्मों पर भी कर रहे हैं. और अब ख़बर है कि सलमान, मलयालम फिल्ममेकर Mahesh Narayanan के साथ एक फिल्म कर सकते हैं. पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में नारायणन और सलमान के बीच फिल्म को लेकर शुरुआती मीटिंग हो चुकी है. महेश ने जो फिल्म ऑफर की है, उसका बेसिक प्लॉट सलमान को पसंद आया. उन्होंने महेश से स्क्रिप्ट तैयार करने को कहा है. फाइनल स्क्रिप्ट सुनने के बाद ही वो इस फिल्म पर फैसला लेंगे.

Advertisement

महेश नारायणन मलयालम सिनेमा में क्वॉलिटी काम करने के लिए जाने जाते हैं. फिलहाल वो मोहनलाल और ममूटी को लेकर एक फिल्म बना रहे हैं. जो कि मलयालम सिनेमा की सबसे महत्वकांक्षी फिल्म बताई जा रही है. मगर उससे फारिग होने के बाद महेश एक कॉमर्शियल फिल्म बनाना चाहते हैं. जिसके लिए उन्होंने सलमान खान को अप्रोच किया है. ये बड़े स्केल पर बनने वाली एक्शन थ्रिलर बताई जा रही है. हालांकि इस फिल्म को लेकर जो बातचीत है, वो शुरुआती दौर में हैं. मगर पीपिंग मून ने अपने सूत्रों के मुताबक बताया कि ये फिल्म सलमान की बहन अलविरा अग्निहोत्री की देखरेख में प्लान हो रही है. इसे अलविरा और अतुल अग्निहोत्री की कंपनी Reel Life Productions प्रोड्यूस करेगी.  

महेश नारायणन ‘टेक ऑफ’, ‘सी यू सून’ और ‘मलिक’ जैसी फिल्में बना चुके . सूत्रों का कहना है कि सलमान को लेकर अब वो अपना कैनवस कॉमर्शयिली बड़ा करना चाहते हैं. रीच बढ़ाना चाहते हैं. सलमान ने  उनकी स्क्रिप्ट में रुचि दिखाई है. अगर उन्होंने हामी भर दी, तो बॉलीवुड में ये नारायणन का डेब्यू होगा. नारायणन इससे पहले ‘फिर कभी’ और ‘ट्रैफिक’ जैसी हिंदी फिल्मों पर बतौर एडिटर काम कर चुके हैं. 

Advertisement

2021 में महेश नारायणन एक मेडिकल थ्रिलर से अपना हिंदी सिनेमा डेब्यू करने वाले थे. इसका टाइटल था ‘फैंटम हॉस्पिटल’. ये इंडिया के हेल्थकेयर सिस्टम की सच्चाई उघाड़ने वाली फिल्म बताई गई थी. अनाउसमेंट के चार साल बाद भी फिल्म को लेकर कोई हलचल नहीं है. इससे ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म डिब्बाबंद हो गई है. 

इसी रिपोर्ट में बताया गया कि अगर सलमान ने महेश की फिल्म को हरी झंडी दे दी, तो इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में इसकी शूटिंग शूरू हो सकती है. यानी अपूर्व लाखिया वाली वॉर फिल्म के ठीक बाद. गलवाल वैली संघर्ष पर आधारित इस फिल्म में सलमान, शहीद कर्नल संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं. जो 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडेंट ऑफिसर थे. 2020 में गलवान घाटी में 1200 सशस्त्र चीनी सैनिकों से मुकाबला करते हुए वो शहीद हो गए थे. ये फिल्म शिव अरुर और राहुल सिंह की किताब 'इंडियाज़ मोस्ट फियरलेस 3' के एक चैप्टर पर आधारित है. जुलाई में सलमान इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. नवंबर तक इसकी शूटिंग खत्म हो जाएगी. 2026 की पहली तिमाही में इसे रिलीज़ करने की तैयारी है. वहीं महेश नारायणन इन दिनों अपनी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म ‘MMMN’ की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में मलयालम सुपरस्टार ममूटी और मोहनलाल पहली बार साथ नज़र आएंगे. इस पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर में फहाद हासिल, नयनतारा और रेवती भी ज़रूरी किरदारों में हैं. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल पर राइटर के वी विजयेन्द्र प्रसाद ने अपडेट दे दिया.

Advertisement

Advertisement