The Lallantop

सलमान खान-ऋतिक रोशन इस खास प्रोजेक्ट के लिए आए साथ

क्या Hrithik Roshan की War 2 में Salman Khan का कैमियो होने वाला है, जिसे टीज़ करने के लिए ये प्रोजेक्ट रिलीज़ किया गया है?

Advertisement
post-main-image
ऋतिक रोशन और सलमान खान ने अभी तक स्क्रीन शेयर नहीं की थी.

Salman Khan और Hrithik Roshan YRF Spy Universe की फिल्मों नज़र आ चुके हैं. मगर दोनों ने एक साथ स्क्रीन शेयर नहीं किया था. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि ऋतिक और सलमान एक बहुत बड़े प्रोजेक्ट में पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे. इसके बाद लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि ये कौन सा प्रोजेक्ट होने वाला है. दरअसल, ये एक बड़े ब्रांड का विज्ञापन था. जो फाइनली रिलीज़ हो गया है.

Advertisement

22 फरवरी की देर रात सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक कोल्ड्र ड्रिंक का नया एड शेयर किया. जिसमें उनके साथ ऋतिक रोशन भी दिख रहे हैं. इस एड में सलमान और ऋतिक एक बर्फीली जगह में फंसे लोगों को बचाते दिख रहे हैं. एक्शन करते दिख रहे हैं. जिसे देखने के बाद जनता का कहना है कि ये तो किसी फिल्म से भी ज़्यादा बड़ा एड है. वहीं कुछ लोग 'टाइगर' और 'कबीर' को एक साथ स्क्रीन पर देखकर खुश हैं. कुछ ये भी कह रहे हैं कि 'वॉर 2' में सलमान का कैमियो होगा, जिसे टीज़ करने के लिए इस एड को बनाया गया है. ताकि अभी से बज़ क्रिएट किया जा सके.

वैसे सलमान खान की 'टाइगर 3' के पोस्ट-क्रेडिट सीन में ऋतिक रोशन का कैमियो था. जिससे 'वॉर 2' की नींव पड़ी थी. अब कहा जा रहा है कि 'वॉर 2' में सलमान खान और शाहरुख खान दोनों का कैमियो या पोस्ट-क्रेडिट सीन हो सकता है. जिससे 'टाइगर वर्सेज़ पठान' की नींव पड़ेगी. हालांकि अभी तक इस पर कोई जानकारी नहीं आई है. बताया जा रहा है कि ऋतिक और सलमान के इस एड को अली अब्बास ज़फर ने डायरेक्ट किया है. जिसे देखकर लोग कह रहे हैं काश ये पूरी की पूरी फिल्म होती.

Advertisement

वैसे स्पाय यूनिवर्स की बात करें तो इसकी अगली फिल्म 'वॉर 2' होने वाली है. जिसमें ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी नज़र आएंगी. इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. इसके बाद आलिया भट्ट की फिल्म 'अल्फा' आएगी. ये स्पाय यूनिवर्स की पहली फीमले लीड फिल्म होगी. इसके बाद 'टाइगर वर्सेज़ पठान' पर काम शुरू हो सकता है. खबर ये भी है कि आदित्य चोपड़ा इन दिनों 'धूम' फ्रेंचाइज़ पर भी काम कर रहे हैं. हालांकि 'धूम' की अगली फिल्म का स्पाय यूनिवर्स से कोई लेना-देना नहीं होगा.

बाकी सलमान खान के बारे में बात करें तो वो 'सिकंदर' की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म के आखिरी दो दिनों की शूटिंग बची है. जिसे मार्च स्टार्टिंग में रैप कर लिया जाएगा. उसके बाद इसे मार्च 2025 की तय डेट पर रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म की शूटिंग के साथ ही पोस्ट-प्रोडक्शन का काम भी हो रहा है ताकि फिल्म अपने तय टाइम पर पूरी हो जाए. इसके बाद खबर थी कि सलमान, एटली वाली फिल्म पर काम शुरू करेंगे. हालांकि इसकी कास्टिंग और बजट को लेकर फिलहाल ये डिब्बाबंद होती नज़र आ रही है.

Advertisement

ऋतिक रोशन 'वॉर 2' के बाद 'कृष 4' पर काम चालू कर सकते हैं. जिसे करण मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे. राकेश रोशन और सिद्धार्थ आनंद मिलकर 'कृष 4' को प्रोड्यूस करेंगे.

वीडियो: सलमान खान की 'सिकंदर' को समय से रिलीज़ करने के लिए मेकर्स का तगड़ा जुगाड़

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement