25 जुलाई से San Diego Comic Con शुरू हुआ. बेसिकली ये दुनियाभर के कॉमिक बुक फैन्स के लिए साल का सबसे बड़ा इवेंट है. फिल्म स्टूडियोज़ अपने नए प्रोजेक्ट अनाउंस करते हैं. आने वाली सुपरहीरो फिल्मों और सीरीज़ के ट्रेलर लॉन्च करते हैं. मार्वल ने इस कॉमिक कॉन में ऐसी घोषणा कर डाली जिसकी उम्मीद MCU फैन्स ने नहीं की थी. Iron Man वाले Robert Downey Jr. की फिर से इस यूनिवर्स में वापसी हो रही है. इस खबर से फैन्स खुश भी हैं और निराश भी.
Robert Downey Jr की MCU की Avengers मूवी में वापसी, Marvel की बड़ी घोषणा
Avengers: Endgame में Iron Man की मौत हो गई थी. उसके बाद Robert Downey Jr. ने कहा था कि वो फिर से MCU में लौटना चाहेंगे.

Avengers: Endgame में आयरन मैन की मौत हो गई थी. इसी किरदार ने मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की नींव रखी थी. उसकी मौत के बाद फैन्स ने खूब थ्योरी चलाई. कहा कि किसी भी तरह फिर से रॉबर्ट डाउनी को वापस लाना चाहिए. जबकि मार्वल के बॉस केविन फाइगी पहले ही कह चुके थे कि वो उस पल को छेड़ना नहीं चाहते. अगर रॉबर्ट वाले आयरन मैन को वापस लाते हैं तो फैन्स को बुरा लगेगा. पूरी फैन सर्विस करते हुए केविन, रॉबर्ट डाउनी को वापस ले आए. लेकिन आयरन मैन के रोल में नहीं, बल्कि डॉक्टर डूम के रोल में. आयरन मैन के विपरीत ये एक विलन है.
केविन फाइगी ने सिर्फ रॉबर्ट डाउनी की वापसी नहीं करवाई. Avengers सीरीज़ के लिए Age of Ultron, Infinity War और Endgame जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके रुसो ब्रदर्स भी फिर से मार्वल कैम्प में लौट रहे हैं. वो Avengers: Doomsday नाम की फिल्म बनाने वाले हैं. रॉबर्ट डाउनी का किरदार डॉक्टर डूम इसी फिल्म में नज़र आएगा. डूम, फैन्टास्टिक फोर का विलन भी है. मार्वल उन पर भी फिल्म बना रहा है. अभी ये पक्का नहीं कि डाउनी उस फिल्म में भी नज़र आएंगे या नहीं.
डाउनी की वापसी की खबर ने इंटरनेट को तोड़ के रख दिया है. मगर वो फैन फेवरेट किरदार में नहीं लौट रहे हैं. इस वजह से कट्टर आयरन मैन फैन इस खबर से खुश नहीं है. कुछ लोग इस बात पर सवाल भी उठा रहे थे कि एक ही एक्टर को हीरो और विलन कैसे बना दिया. मार्वल पहले ही मल्टीवर्स के दरवाज़े खोल चुका है. मुमकिन है कि डाउनी वाला डॉक्टर डूम किसी दूसरे यूनिवर्स का हिस्सा होगा. बता दें कि रॉबर्ट डाउनी ने ‘ओपनहाइमर’ के लिए ऑस्कर जीता था. उसके बाद Esquire Magazine को दिए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि क्या वो फिर से मार्वल यूनिवर्स मंर लौटेंगे. उन्होंने जवाब दिया कि वो ज़रूर आना चाहेंगे. बाकी उनका कहना था कि आप केविन फाइगी के खिलाफ शर्त नहीं लगा सकते. वो जो चाहते हैं, वैसा ही होता है. फाइगी ने अपनी बात रख ली और ह्यू जैकमैन और रॉबर्ट डाउनी जैसे एक्टर्स को फिर से इस यूनिवर्स में ले आए.
वीडियो: मैटिनी शो: आयरनमैन फेम एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर पर जापान सरकार ने बैन क्यों लगाया?