The Lallantop

ऑस्कर में कीरवानी ने जिन 'कारपेंटर्स' का ज़िक्र किया, उन्होंने ऐसा गिफ्ट दिया कि कीरवानी रो पड़े

ये वीडियो देखकर दिल गार्डन-गार्डन हो जाएगा.

Advertisement
post-main-image
एमएम किरवानी ने अपनी ऑस्कर स्पीच में कार्पेंटर्स का शुक्रिया अदा किया था.

RRR के गाने Naatu Naatu ने Best Original Song का Oscar Award जीता. स्टेज पर अवॉर्ड लेने म्यूज़िक डायरेक्टर एमएम कीरवानी और लिरिक्स राइटर चंद्र बोस स्टेज पर आए. उन्हें अवॉर्ड मिला. अवॉर्ड लेने के बाद एक्सेप्टेंस स्पीच देने का रिवाज़ है. एमएम कीरवानी आगे आए. इमोशनल होकर एक धुन में गाते हुए थैंक यू कहा. साथ ही कहा कि वो कारपेंटर्स को सुनकर बड़े हुए और आज वो ऑस्कर के मंच पर हैं. ये स्पीच आते ही हड़बड़ी में इंडियन मीडिया के कुछ आउटलेट्स ने खबरें चला दी. कि कीरवानी लकड़ी का काम करने वालों को सुनकर पले-बढ़े. दरअसल, कीरवानी अमेरिकी म्यूज़िक डुओ कारपेंटर्स की बात कर रहे थे. 

Advertisement

वो उन्हें अपना हीरो मानते हैं. अब उनके हीरो ने खुद उन्हें बधाई दी है, वो भी बेहद प्यारे ढंग से. कारपेंटर्स का हिस्सा थे कैरेन और रिचर्ड. दोनों भाई-बहन. उन्होंने 70 और 80 के दशक में साथ मिलकर बहुत सारे चार्टबस्टर गाने बनाए. 'क्लोज़ टु यू', 'टॉप ऑफ द वर्ल्ड', 'आई नीड टु बी इन लव' और 'वी हैव ओनली जस्ट बिगन' उनके पॉपुलर गानों में से एक हैं. 1983 में कैरेन का निधन हो गया था. रिचर्ड अभी ज़िंदा हैं लेकिन उम्र की वजह से एक्टिव तौर पर गाते नहीं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. लिखा कि ये चंद्र बोस और एमएम कीरवानी के लिए है. 

Advertisement

रिचर्ड ने गाते हुए उन्हें बधाई दी. कहा कि आप बेस्ट हैं और उम्मीद है कि आप ये जानते हैं. हमें आप की जीत पर गर्व है. रिचर्ड इस वीडियो में पियानो भी बजा रहे होते हैं. ये प्यारी सी बधाई RRR की टीम तक भी पहुंची. एसएस राजामौली ने कमेंट करते हुए लिखा,

सर, पूरे ऑस्कर कैम्पेन के दौरान मेरे भाई शांत बने हुए थे. फिर चाहे वो ऑस्कर जीतने के बाद हो या उससे पहले, उन्होंने अपने इमोशन्स को बाहर नहीं आने दिया. लेकिन जिस पल उन्होंने ये देखा, उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. हमारे परिवार के लिए सबसे यादगार पल. थैंक यू सो मच. 

rajamouli
एसएस राजामौली का कमेंट. 

एमएम कीरवानी ने भी वीडियो देखकर अपनी फीलिंग्स बयां की. लिखा,

Advertisement

ये कुछ ऐसा है जिसकी मैंने उम्मीद नहीं की थी. खुशी के आंसू बह रहे हैं. इस यूनिवर्स से मिला सबसे अनोखा तोहफा. 

naatu naatu
एमएम कीरवानी का कमेंट.

बता दें कि ऑस्कर से पहले ‘नाटु नाटु’ ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का भी गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जीता था. बाकी ऑस्कर्स में ये 'लिफ्ट मी अप', 'होल्ड माय हैंड', 'दिस इज़ लाइफ' और ‘अप्लॉज़’ जैसे गानों के साथ कम्पीट कर रहा था.                    

वीडियो: 'नाटु-नाटु', 'Elephant Whisperers' पर इंडस्ट्री ने प्यार बरसा दिया

Advertisement