The Lallantop

श्रीलीला ने कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म साइन कर ली है?

ये श्रीलीला की पहली बॉलीवुड फिल्म होगी.

Advertisement
post-main-image
इस फिल्म को भूषण कुमार बनाने वाले हैं.

Salman Khan नहीं, Allu Arjun के साथ फिल्म करेंगे Atlee, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी Superboys of Malegaon, Kartik Aaryn के साथ फिल्म कर रही हैं Sreeleela? Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
# इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी 'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव'

आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोड़ा की फिल्म 'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव' 28 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है. फिल्म को रीमा कागती ने डायरेक्ट किया है. थिएटर के बाद फिल्म को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया जाएगा.

# साकिब सलीम की 'क्राइम बीट' का ट्रेलर आया

साकिब सलीम और सबा आज़ाद की सीरीज़ 'क्राइम बीट' का ट्रेलर आ गया है. सीरीज़ में साकिब एक क्राइम रिपोर्टर के किरदार में हैं. राहुल भट्ट इसमें विलेन के रोल में नज़र आएंगे. 'क्राइम बीट' को सुधीर मिश्रा और संजीव कॉल ने मिलकर डायरेक्ट किया है.

Advertisement
# सलमान नहीं, अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म करेंगे एटली?

खबरें थीं कि 'जवान' के बाद एटली, अल्लू अर्जुन के साथ एक फिल्म करने वाले हैं. मगर किन्हीं वजहों से वो फिल्म रुक गई. उसके बाद एटली ने सलमान के साथ दो हीरो वाली फिल्म पर काम करना शुरू किया. जिसका प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका था. मगर अब मसाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म भी बंद हो गई है. अब एटली, अल्लू अर्जुन वाली फिल्म पर ध्यान लगा रहे हैं. सलमान और एटली वाली फिल्म बंद क्यों हुई, इसकी वजह अभी सामने नहीं आई है. न ही मेकर्स ने अब तक इस बारे में कुछ बताया है. इसलिए लल्लनटॉप इस खबर की पुष्टि नहीं करता.

# राम माधवानी की 'द वेकिंग ऑफ ए नेशन' का टीज़र आया

जलियावाला बाग हत्याकांड पर बने शो 'द वेकिंग ऑफ ए नेशन' का टीज़र आ गया है. इसे 'नीरजा' फेम राम माधवानी ने डायरेक्ट किया है. ये शो 7 मार्च से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा. तारुक रैना, निकिता दत्ता, साहिल मेहता इसमें अहम किरदारों में नज़र आएंगे.

# कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म कर रही हैं श्रीलीला?

123 तेलुगु की एक खबर में रिपोर्ट्स के आधार पर बताया गया है कि श्रीलीला ने अपनी बॉलीवुड फिल्म साइन कर ली है. उनकी ये फिल्म कार्तिक आर्यन के साथ होगी. इस फिल्म को भूषण कुमार बनाने वाले हैं. हालांकि मेकर्स की तरफ से इस पर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

Advertisement
# 'सुडल: दी वोर्टेक्स' के दूसरे सीज़न की रिलीज़ डेट आई

प्राइम वीडियो ने क्राइम थ्रिलर सीरीज़ 'सुडल: दी वोर्टेक्स' के दूसरे सीज़न की रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी है. इसे 28 फ़रवरी से तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ा में स्ट्रीम किया जा सकता है. दूसरे सीज़न की शुरुआत वहीं से होगी जहां पहला सीज़न ख़त्म हुआ था. 

वीडियो: कार्तिक पुराने दोस्तों के फोन नहीं उठाते? दोस्त ने क्या बता दिया?

Advertisement