क्या Prabhas की Spirit में Ranbir Kapoor कैमियो करने वाले हैं? Salman Khan की Battle of Galwan कब रिलीज़ होगी? Khosla ka Ghosla 2 की शूटिंग कब शुरू होगी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
वांगा का धमाका, प्रभास की 'स्पिरिट' में रणबीर करेंगे खूंखार कैमियो!
'स्पिरिट' के सबसे इंटेंस फाइट सीन में एंट्री लेंगे रणबीर, उनका कैमियो कहानी को नया मोड़ देगा.


# वांगा का धमाका, प्रभास की 'स्पिरिट' में रणबीर करेंगे धांसू कैमियो
प्रभास स्टारर 'स्पिरिट' की शूटिंग का मुहूर्त 23 नवंबर को हुआ. फिल्म की शूटिंग अभी शुरू ही हुई है, और एक धमाकेदार ख़बर पढ़ने में आ रही है. डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक़ 'स्पिरिट' में रणबीर कपूर भी कैमियो करेंगे. इस रिपोर्ट में सूत्रों के बातचीत के आधार पर लिखा गया, "रणबीर फिल्म के ज़रूरी पॉइंट पर एंट्री लेंगे. ये 'स्पिरिट' का टर्निंग पॉइंट होगा." 'एनिमल' और 'स्पिरिट' के क्रॉसओवर से फैन्स उत्साहित हैं. सोशल मीडिया पर कई थ्योरीज़ चल निकली हैं. लोग संदीप रेड्डी वांगा यूनिवर्स के कयास लगा रहे हैं. ऐसा यूनिवर्स जिसमें कबीर सिंह भी नज़र आएगा. बहरहाल, 'स्पिरिट' के सेट से प्रभास की एक फोटो लीक हुई है. इसमें प्रभास ने IPS ऑफिसर की यूनिफॉर्म पहनी हुई है. बाल बहुत छोटे हैं जो उन्हें टफ लुक दे रहे हैं. एक इंटरवल सीक्वेंस प्लान किया गया है, जिसमें तकरीबन 100 ट्रेन्ड फाइटर्स और प्रभास धुआंधार एक्शन करते नज़र आएंगे. सिने जोश की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर इसी सीन में एंट्री लंगे.
# 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के दो सीक्वल्स पर काम शुरू
पॉपुलर सीरीज़ 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के मल्टीपल सीक्वल बनेंगे. जॉर्ज R.R. मार्टिन की किताब 'फायर एंड ब्लड' पर ये शो बना है. उन्होंने खुद ये कन्फर्म किया है. आइसलैंड नोवा फेस्टिवल में उन्होंने बताया कि प्रीक्वल के साथ 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के दो सीक्वल पर भी काम चल रहा है. हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि ये सीक्वल फिल्मों के तौर पर बनेंगे या सीरीज़ की तरह. बहरहाल 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की स्पिन ऑफ सीरीज़ 'हाउस ऑफ द ड्रैगन सीज़न' का तीसरा सीजन मई 2026 में रिलीज़ होगा.
# टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' पर बनेगी फिल्म
टीवी का पॉपुलर कॉमेडी सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' पर फिल्म बनने जा रही है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार रोहिताश्व गौर ने ये ख़बर कन्फर्म की. रोहिताश्व, आसिफ़ शेख़, विदीशा और शुभांगी अत्रे पुरी ही फिल्म में लीड रोल्स में नज़र आएंगे. 15 मार्च से देहरादून में इसकी शूटिंग शुरू होगी. इसे शशांक बाली डायरेक्ट कर रहे हैं.
# स्टार्टअप कल्चर पर फिल्म बनेगी, श्रद्धा कपूर हैं लीड
श्रद्धा कपूर आने वाले समय में स्टार्टअप कल्चर पर बेस्ड फिल्म में नज़र आएंगी. हाल ही में सोशल मीडिया पर फैन्स से डिस्कशन में श्रद्धा ने ये ख़बर दी. उन्होंने कहा, "स्टार्टअप की दुनिया की फिल्म है. हसल कल्चर एनर्जी पर बेस्ड है. मेरे लिए ये नए किस्म का रोल है. और चैलेंजिंग है." इसे राहुल मोदी डायरेक्ट करेंगे.
# ईद पर आएगी सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान'
सलमान खान फैन्स को उनकी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का इंतज़ार है. दिसंबर में इसकी शूटिंग खत्म हो जाएगी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान और मेकर्स इसे माह-ए-रमज़ान में ईद के आसपास रिलीज़ करने की सोच रहे हैं. इस बारे में सूत्रों के मार्फत इस रिपोर्ट में लिखा गया, "पहले सलमान ने इसे ईद यानी 19 मार्च को रिलीज़ करने से मना कर दिया था. क्योंकि यश की 'टॉक्सिक' और अजय देवगन की 'धमाल 4' इसी दौरान आने वाली है. मगर अब सलमान इसे ईद पर ही लाने की सोच रहे हैं." अगर ऐसा हुआ, तो ईद पर तीन सितारे बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगे. संभवत: 27 दिसंबर को अपने 61वें जन्मदिन पर सलमान 'बैटल ऑफ गलवान' की रिलीज़ डेट अनाउंस करेंगे.
# दिसंबर में शुरू होगा 'खोसला का घोसला 2' का शूट
साल 2006 की फिल्म 'खोसला का घोसला' का सीक्वल बन रहा है. मिड-डे से बातचीत में अनुपम खेर ने बताया कि इसकी शूटिंग दिसंबर के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगी. पहले पार्ट में नज़र आई पूरी कास्ट इस फिल्म में भी दिखेगी. मगर डायरेक्टर नए हैं. इस बार दिबाकर बैनर्जी नहीं, बल्कि 'पगलैट' वाले डायरेक्टर उमेश बिष्ट इसे डायरेक्ट करेंगे.
वीडियो: स्पिरिट’ में प्रभास का अब तक का सबसे खूंखार लुक सामने? वांगा का इंटेंस अवतार तैयार













.webp)


.webp)
.webp)



.webp)
