Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. ये सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिन्दी फिल्म भी बन गई. बीते कुछ समय से ये बहस गर्म रही है कि मास ऑडियंस लायक सिनेमा सिर्फ साउथ से आ रहा है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ऐसी फिल्में क्यों नहीं बना पा रही. हाल ही में Ram Gopal Varma ने इस पर बात की है.
"नॉर्थ वाले पुष्पा के मुंह पर थूकेंगे" - राम गोपाल वर्मा
Ram Gopal Varma ने Allu Arjun की Pushpa का उदाहरण देकर बताया कि हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री ऐसी फिल्म क्यों नहीं बना सकती.

साउथ के ज़्यादातर डायरेक्टर अंग्रेज़ी में बात नहीं कर सकते. वो बहुत बेसिक हैं और ज़मीन से जुड़े हैं. वो इंटेलेक्चुअल ढंग से बात नहीं करेंगे. इसलिए वो मास ऑडियंस के ज़्यादा करीब हैं. वो वैसा ही महसूस करते हैं, जैसा आम जनता करती है. मुझे लगता है कि बॉलीवुड डायरेक्टर के लिए ऐसा करना नामुमकिन है. इसी वजह से दोनों में ये अंतर है. मुझे नहीं लगता कि बॉलीवुड में कोई 'पुष्पा 2' बना सकता है. ऐसा नहीं है कि वो काबिल नहीं हैं. वो उस तरह से सोचते ही नहीं है.
एक बड़े प्रोड्यूसर हैं, मैं उनका नाम नहीं लूंगा, उन्होंने 'पुष्पा 1' देखकर कहा था कि नॉर्थ की ऑडियंस इस आदमी के चेहरे पर थूकेगी. मुझे नहीं लगता कि वो अल्लू अर्जुन की बात कर रहे थे. वो उस किरदार की बात कर रहे थे. 'पुष्पा 1' और 'पुष्पा 2' के बाद तो उस प्रोड्यूसर को डरावने सपने आते होंगे.
रामू ने कहा कि उस प्रोड्यूसर के दिमाग में हीरो का आइडिया ऐसा था कि उसके सिक्स पैक एब्स होंगे. वो टिपिकल ढंग में अच्छा दिखता होगा. इसलिए उसने पुष्पा के किरदार के लिए ऐसी बात कही. बाकी अगर ‘पुष्पा’ सीरीज कि बात करें तो इन दोनों ही फिल्मों ने जमकर पैसा पीटा था. ‘पुष्पा द राइज़’ साल 2021 के अंत में आई थी. उसके बाद लंबे समय तक दूसरे पार्ट पर काम होता गया. बीच में ये भी खबरें आती रहीं कि काफी सीक्वेंसेज को रीशूट भी किया गया. फिल्म की रिलीज़ से करीब एक हफ्ते पहले तक शूटिंग चल रही थी. फिर ‘पुष्पा 2’ रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस का पूरा रुख बदल दिया.
फिल्म के अंत में मेकर्स ने तीसरे पार्ट को भी टीज़ किया. हालांकि ये खबरें आ रही हैं कि ‘पुष्पा 3 द रैमपेज’ कि शूटिंग 2028 या 2029 में शुरू होने वाली है. मेकर्स का प्लान है कि 2030 में ‘पुष्पा 3’ को रिलीज किया जाएगा.
वीडियो: पुष्पा 2 की सक्सेस मीट के दौरान अल्लू अर्जुन ने क्यों मांगी माफी?