Ram Charan का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राम किसी थिएटर में बैठे दिख रहे हैं. वो थिएटर लगभग खाली सा है. कुछ दो-चार लोग ही थिएटर में बैठे दिखाई दे रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो Game Changer के एक शो का है. खाली थिएटर में राम चरण पीछे वाली सीट पर बैठकर अपनी ही फिल्म देख रहे हैं. लोग इस वीडियो को 'गेम चेंजर' के कलेक्शन से भी जोड़ रहे हैं. क्या है इस वीडियो की सच्चाई. आइए बताते हैं.
राम चरण को थिएटर में अकेले बैठकर देखनी पड़ी अपनी फिल्म 'गेम चेंजर'?
दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो Ram Charan की Game Changer के एक शो का है. जिसमें बहुत कम ऑडियंस मौजूद है. इस दावे में कितनी सच्चाई है, जान लीजिए.

शंकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'गेम चेंजर', RRR के बाद उनकी सोलो रिलीज़ फिल्म थी. इसलिए फिल्म से मेकर्स को बहुत उम्मीदें थीं. फिल्म का बज़ भी ठीक ठाक था. मगर पहले दिन 51 करोड़ कमाने के बाद इसकी कमाई लगातार गिरती गई. सात दिनों में फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 100 120 करोड़ के आस-पास की कमाई कर पाई. राम चरण के इस वायरल वीडियो के शेयर करके लोग इसी बात को प्रूव करना चाहते हैं कि फिल्म नहीं चली.
पहले आप ये वीडियो देखिए -
अब बात वायरल वीडियो की. दरअसल ये वीडियो 'गेम चेंजर' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट का वीडियो है. जिसमें राम चरण के साथ-साथ डायरेक्टर शंकर और एस.एस. राजामौली भी नज़र आ रहे हैं. ये वीडियो हैदराबाद के एक थिएटर का है. जहां फिल्म से जुड़ी टीम भी मौजूद है. जिस वक्त का ये वीडियो है उस वक्त सामने स्टेज पर शंकर और राजामौली फिल्म की बात करते नज़र आ रहे हैं. और राम चरण पीछे सीट पर बैठे हैं. इसी वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करके लोग राम चरण और उनकी फिल्म का मज़ाक भी बना रहे हैं.
अब देखिए असली वीडियो जिसे काटकर वायरल किया जा रहा है -
हालांकि बहुत से लोग वीडियो को शेयर करके कह रहे हैं कि ये झूठा वीडियो है. बहुत से लोग ट्रोल्स को बातें सुना रहे हैं कि फिल्म की बुराई करने के लिए झूठे दावे किए जा रहे हैं. ख़ैर, 'गेम चेंजर' की बात करें तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 117.9 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं ओवरसीज़ मार्केट में इसने करीब 30 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसी आंकड़ें के साथ फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 164.8 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
बाकी 'गेम चेंजर' का रिव्यू हमने किया है. आप हमारे चैनल पर जाकर ये रिव्यू देख सकते हैं. आप चाहें तो इस लिंक पर क्लिक करके इसका रिव्यू पढ़ भी सकते हैं. अगर आपने 'गेम चेंजर' देखी हो तो हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं कि आपको ये फिल्म कैसी लगी.
वीडियो: दी सिनेमा शो: रामचरण की गेम चेंजर और पुष्पा 2 के कलेक्शन पर रामगोपाल वर्मा ने क्या खुलासा किया?