बीते दिनों Bigg Boss 18 का फिनाले हुआ. विनर बने Karan Veer Mehra. मगर Rajat Dalal के फैन्स इस बात से खुश नहीं हैं. उनके फैन्स की तरफ से 'बिग बॉस' के नरेटर या कहें 'बिग बॉस' को आवाज़ देने वाले वॉइस आर्टिस्ट Vijay Vikram Singh को जान से मारने की धमकी मिल रही है. उन्हें गाली तक दिया जा रहा है. क्या है पूरा मामला आइए बताते हैं -
रजत दलाल शो नहीं जीते तो फैन्स ने दे डाली 'बिग बॉस' को धमकी
Bigg Boss 18 में इस बार के विनर रहे Karan Veer Mehra. Rajat Dalal शो के सेकेंड रनर-अप थे.

दरअसल, रजत दलाल सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं. इस बार के 'बिग बॉस' में वो सेंकेंड रनरअप रहे. पहले रनरअप थे Vivian D’Sena. न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक रजत के फैन्स इसी बात से बहुत नाराज़ हैं और वो इसी वजह से 'बिग बॉस' के नरेटर विजय विक्रम को धमकी दे रहे हैं. विक्रम को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और डायरेक्ट मैसेज करके लोग जान से मारने तक की धमकी दे रहे हैं.
इन यूज़र्स का कहना है कि शो के प्रोड्यूसर्स ने पहले से चीज़ें को फिक्स करके रखा था. मेकर्स पर भी हेर-फेर करने का आरोप लगाया है. यहां तक की विजय के पोस्ट्स पर लोग उनके परिवार तक को गाली दे रहे हैं. भला-बुरा कह रहे हैं. इसी वजह से विजय ने अपने कई पोस्ट्स पर कमेंट सेक्शन बंद ही कर दिया है. पहले भी फैन्स अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के ट्रॉफी ना जीतने से नाराज़ होते थे. मगर कभी किसी स्टार के फैन ने ऐसे नरेटर के परिवार या उन्हें जान से मारने की धमकी नहीं दी.
विजय विक्रम सिंह 'बिग बॉस' की आवाज़ हैं. वो शो को नरेट करते हैं. समय-समय पर कॉमेंट्री करते हैं. वो वही कहते हैं जो शो के प्रोड्यूसर्स उन्हें प्रोवाइड करवाते हैं. पिछले साल यानी दिसंबर 2024 में विजय विक्रम ने ये बताया था कि वो सिर्फ 'बिग बॉस' की आवाज़ हैं. खुद बिग बॉस नहीं है. लोग अक्सर उन्हें ही 'बिग बॉस' समझकर उल्टी-सीधी बातें भी करते हैं. एक वीडियो बनाकर उन्हें एक्सप्लेन किया था. कहा था,
कॉमेंट सेक्शन और मैसेज में मुझे गाली देना छोड़ दीजिए. मैं 'बिग बॉस' के ऑडियंस के लिए सिर्फ टास्क और टाइमिंग्स को नरेट करता हूं. जो आवाज़ कंटेस्टेंट से बात करती हैं मैं उसके बारे में कुछ नहीं जानता. मुझे नहीं पता कि वो मशीन है या कोई रियल पर्सन. तो प्लीज़ मैं रिक्वेस्ट करता हूं मुझे ब्लेम करना बंद कर दीजिए.
Digvijay Rathee के शो से निकलने के बाद भी विजय को लोगों ने भला-बुरा कहा था. जिसके बाद उन्होंने कहा था कि वो बिग बॉस की आवाज़ हैं. खुद बिग बॉस नहीं.
वीडियो: बिग बॉस के 18वें सीजन के विनर बने करण वीर मेहरा, जानिए फिनाले में क्या-क्या हुआ?