बीती 29 मई को Sidhu Moose Wala की डेथ एनिवर्सरी थी. साल 2022 में कुछ लोगों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. उनकी पहली डेथ एनिवर्सरी पर दुनियाभर के कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. पाकिस्तानी कलाकार Rahat Fateh Ali Khan ने भी अपने तरीके से सिद्धू मूसेवाला को याद किया. उन्होंने सिद्धू को समर्पित करते हुए एक गाना गाया जो सोशल मीडिया पर भयंकर वायरल हो रहा है.
राहत फतेह अली खान ने सिद्धू मूसेवाला के लिए गाना गाया, लोग लहालोट हो गए
उन्होंने ऐसी पॉपुलर कव्वाली गाई, जिसे आपने भी कहीं-न-कहीं ज़रूर सुना होगा.
राहत फतेह अली खान इन दिनों अमेरिका में कॉन्सर्ट कर रहे हैं. इसी टूर के अंतर्गत उनका कैलिफोर्निया में शो था. अपनी कव्वाली शुरू करने से पहले वो कहते हैं,
वो (सिद्धू मूसेवाला) पंजाब का शेर था. ये अभी जो कव्वाली पेश करने जा रहा हूं मैं, ये सिद्धू मूसेवाला को याद करते हुए पेश करना चाहूंगा.
राहत फतेह अली खान फिर ‘अखियां उड़ीक दियां’ गाना शुरू करते हैं. पूरी कव्वाली में जगह-जगह सिद्धू मूसेवाला का नाम पिरोते हैं. उन्हें याद करते हैं. कॉन्सर्ट से ये क्लिप किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दी. उसके बाद आग की तरह फैलने में उसे ज़्यादा देर नहीं लगी. देखने वाले भरपूर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा,
राहत फतेह अली खान ने पूरी कव्वाली सिद्धू मूसेवाला को समर्पित की और मुझे लगता है कि ये बहुत सुंदर था.
दूसरे यूज़र ने लिखा,
राहत फतेह अली खान का वीडियो देखा, जहां वो सिद्धू मूसेवाला को कव्वाली डेडिकेट कर रहे हैं. वहां मौजूद लोग खुशी से झूम उठे. नहीं जानती थी कि सिद्धू मूसेवाला इतने मशहूर हैं.
ये क्लिप इतनी शेयर हो रही थी कि राहत फतेह अली खान की टीम ने उनके पेज पर भी इसे डाल दिया. आप उनके इंस्टाग्राम पर जाकर पूरी परफॉरमेंस देख और सुन सकते हैं. उस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में भी जनता खुले दिल से प्यार लुटा रही है. कला किसी सरहद की मोहताज़ नहीं, ये उस बात का उदाहरण है. एक पाकिस्तानी कलाकार हिंदुस्तानी कलाकार के लिए गाना गाता है अमेरिका जैसे देश में. और उसे एन्जॉय करती है पूरी दुनिया. सिद्धू मूसेवाला के म्यूज़िक से लोगों के भले ही वैचारिक मतभेद रहे हों, लेकिन उसके इम्पैक्ट को नकारा नहीं जा सकता.
पिछले साल उनके मर्डर के बाद दुनिया के अलग-अलग कलाकारों ने उन्हें अपने शोज़ में याद किया था. सिद्धू की म्यूज़िक जर्नी की बात करें तो उन्हें अर्श पर पहुंचाया था ‘सो हाई’ गाने ने. हालांकि इससे पहला उनका गाना ‘G वैगन’ भी आ चुका था. उसके बाद उनके ‘जट्ट दा मुकाबला’, ‘बैडफेला’ और 295 जैसे गाने आए जो चार्टबस्टर बने.
वीडियो: सरकार की शिकायत पर यू-ट्यूब से हटा सिद्धू मूसेवाला का नया गाला 'SYL', फैंस कर रहे हैं जमकर विरोध