The Lallantop

''इंडियाज़ गॉट लेटेंट में शामिल होने का कोई पछतावा नहीं, लेकिन...''

Raghu Ram कुछ ही दिनों पहले Samay Raina के शो India's Got Latent में पहुंचे थे. अब इस शो पर हुए बवाल को लेकर बात की है.

post-main-image
रघु राम ने समय रैना के शो में शामिल होने पर बात की.

Samay Raina के शो  India's Got Latent को लेकर बवाल जारी है. Ranveer Allahbadia के एक आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद लोग इस शो के खिलाफ हो चुके हैं. देश के कई हिस्सों में शो और रणवीर-समय के खिलाफ शिकायत दर्ज हो चुकी है. मामला यहां तक पहुंच गया था कि समय ने शो के 18 एपिसोड्स को यू-ट्यूब से डिलीट कर दिया. अब रोडीज़ फेम Raghu Ram ने इन विवादों पर अपनी बात कही है.

रघु राम विवाद होने के कुछ दिनों पहले ही शो का हिस्सा बने थे. अब उन्होंने इस शो में शामिल होने से लेकर पूरे विवाद पर अपनी बात कही है. इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा,

''मुझे इंडियाज़ गॉट लेटेंट में शामिल होने का कोई पछतावा नहीं. मैं आशा करता हूं कि वो सारे जोक्स इस शो का हिस्सा नहीं होते जिनकी वजह से भावनाएं आहत हुई हैं. शो में पैसे देकर शामिल होने वाली जनता और यू-ट्यूब की जनता की सेंसिबिलिटी या समझ अलग-अलग हो सकती है. हो सकता है शो के कुछ जोक्स मैं एपिसोड में नहीं रखता मगर समय या उस शो के मेकर्स को ये बताने वाला मैं कौन होता हूं कि उन्हें शो में क्या रखना चाहिए क्या नहीं. किस शब्द को बीप करना चाहिए किसे नहीं. ये उनका कॉल है और मैं इस बात के लिए भी श्योर हूं कि वो इस ज़िम्मेदारी को हल्के में नहीं लेते होंगे.''

रघु ने आगे लिखा,

''फ्रीडम ऑफ स्पीच का तब तक कोई मतलब नहीं है जब तक ऑफेंड होने की आज़ादी ना मिले. आदमी की भावनाओं को तब भी ठेस पहुंच सकती है जब सामने वाले का आपको हर्ट करने का कोई इंटेंशन ही ना हो. मगर ठीक है मैं माफी मांगता हूं अगर मेरी वजह से कोई हर्ट हुआ हो.''

कॉमेडियन्स सीमाओं को पार करके सोसायटी को कॉल आउट करते हैं और एंटरटेन करने के साथ-साथ सच बोलते हैं. मगर कोई भी कॉमेडियन ये नहीं चाहता कि किसी का अपमान हो. किसी की भावनाएं आहत हो और अगर कोई हर्ट होता भी है तो कॉमेडियन्स ही वो होते हैं जो सबसे पहले माफी मांगते हैं.

''मैं आशा करता हूं कि इस मुद्दे पर सोसायटी अपना सही नज़रिया रखे.''

कुछ दिनों पहले ही रघु ने इसी शो के लेकर एक और इंटरव्यू दिया था. मगर उस वक्त IGL को लेकर विवाद नहीं हुआ था. विवाद से कुछ दिनों पहले ही शो में शामिल हुए रघु ने कहा था,

''लेटेंट में शामिल होने का एक्सपीरिएंस मेरे लिए बहुत रोचक था. मैं बताता हूं क्यों. क्योंकि कई सालों बाद मुझे ऐसा फील हुआ कि मैं खुल गया हूं. वहां का माहौल सिमटा हुआ नहीं था. कोई पाबंदी नहीं थी और आप बिना किसी डर के मज़े कर सकते थे. वहां कोई नहीं था जो आपको सीरियली ले. जैसा कि वो कहते हैं जैसा देश, वैसा भेष.''

अब लोग रघु के इस पोस्ट पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं. कुछ कह रहे हैं कि किसी का मज़ाक उड़ाना ठीक नहीं. वहीं कुछ लोग उनके पक्ष में कॉमेंट्स कर रहे हैं.

वीडियो: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया डूबने से बचे, बताई पूरी कहानी