Salman Khan की Sikandar को लेकर माहौल सेट हो चुका है. इसके टीज़र और पहले गाने Zohra Jabeen को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. सिर्फ जनता ही नहीं थिएटर्स के मालिकों को भी उम्मीद है कि सलमान की ये फिल्म बहुत चीर-फाड़ परफॉर्मेंस देने वाली है. PVR INOX के एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर संजीव कुमार ने कहा कि सलमान की फैन फॉलोइंग को कम नहीं आंकना चाहिए.
''सिकंदर से बहुत ज़्यादा उम्मीदें, सलमान की फॉलोइंग को कम नहीं आंकना चाहिए''
Salman Khan की Sikandar की रिलीज़ को लेकर कंफ्यूज़न बना हुआ है. 28 मार्च को आएगी या 30 मार्च को, अभी इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
.webp?width=360)
PVR INOX के एक इवेंट में संजीव कुमार ने 'सिकंदर' को लेकर की गई तैयारियों पर बात की. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक संजीव ने कहा,
''हमारी उम्मीदें बहुत ज़्यादा हैं. हम सलमान खान की फैन फॉलोइंग को कम नहीं आंक सकते. प्लस, वो लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर फुल फ्लेज्ड आने वाले हैं. ईद का समय 'सिकंदर' रिलीज़ के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.''
कुछ दिनों पहले PVR Inox Cinemas ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. लोगों से पूछा था कि Phir Hera Pheri और Bhagam Bhag में से किसे बड़ी स्क्रीन्स पर देखना चाहेंगे. जब इस बारे में संजीव से भी पूछा गया. उन्होंने कहा जनता के रिस्पॉन्स के बाद री-रिलीज़ पर डिसीज़न लिया जाएगा.
ख़ैर, रही बात 'सिकंदर' की तो पिछले दिनों रिपार्ट चल रही थी कि रीमेक है. कहा जा रहा था कि 'सिकंदर', Thalapathy Vijay की Sarkar और Prabhas की Salaar से प्रेरित है. मगर एआर मुरुगादास ने इन दावों को गलत बताया. उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी किया. जिसमें कहा कि 'सिकंदर' पूरी तरह ओरिजनल कहानी है. इसका हर सीन, हर फ्रेम ईमानदारी से डिज़ाइन किया गया है.
हालांकि, 'सिकंदर' की रिलीज़ को लेकर चल रहे कंफ्यूज़न पर मुरुगादास कुछ नहीं बोले. बात ये है कि कुछ जगह पढ़ने को मिल रहा है कि ये 30 मार्च को रिलीज़ हो सकती हैं. कुछ पोर्टल्स दावा कर रहे हैं कि फिल्म 28 मार्च को आएगी. क्योंकि 30 मार्च को ईद है. टेक्निकली तो इसे ईद पर रिलीज़ किया जाना चाहिए. मगर 30 मार्च को संडे भी है. इसलिए मेकर्स इसे 28 मार्च यानी शुक्रवार को भी रिलीज़ कर सकते हैं.
कुछ दिनों में 'सिकंदर' का ट्रेलर लॉन्च होगा. उम्मीद है उसके आने के बाद रिलीज़ डेट को लेकर चल रही बातें साफ हो जाएंगी.
वीडियो: सिकंदर ने रिलीज से पहले ही 165 करोड़ की कमाई की, जानिए वजह