The Lallantop

अल्लू अर्जुन के विवादों की वजह से 'पुष्पा 2' वालों ने फिल्म का पूरा गाना ही उड़ा दिया!

Pushpa 2 कमाई के जितने रिकॉर्ड बना रही है, फिल्म उतने ही विवादों में भी फंसती जा रही है.

Advertisement
post-main-image
मेकर्स ने जो गाना हटाया है वो अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल पर फिल्माया गया था.

रिलीज़ के बाद से Pushpa 2 का हाल ऐसा है कि सुबह उठो, बॉक्स ऑफिस पर कोई नया रिकॉर्ड बनाओ और सो जाओ. फिल्म इंडिया में 1100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर चुकी है. ये पर्वतनुमा कलेक्शन है जो अब तक कोई इंडियन फिल्म नहीं कर सकी है. उतना ही नहीं, ‘पुष्पा 2’ सबसे बड़ी हिंदी फिल्म भी बन गई है. फिल्म भले ही कमाई में आसमान छू रही हो. लेकिन ये लगातार विवादों में भी फंसती जा रही है. संध्या थिएटर के बाहर हुई भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में Allu Arjun को कस्टडी में लिया गया था. उसके बाद फिल्म में जिस तरह से Fahadh Faasil के किरदार भंवर सिंह शेखावत को दिखाया गया, उस पर भी आपत्ति जताई गई. तेलंगाना के कांग्रेस नेता तीनमार मल्लाना ने अल्लू अर्जुन और सुकुमार के खिलाफ केस दर्ज करवाया. इन कंट्रोवर्सीज़ का मेकर्स पर इतना असर हुआ कि उन्होंने फिल्म का एक गाना भी हटा दिया. 

Advertisement

इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक टी-सीरीज़ ने 24 दिसम्बर को अपने सोशल मीडिया पर ‘पुष्पा 2’ का गाना Dammunte Pattukora अपलोड किया गया था. लेकिन लोगों से मिली बैकलैश की वजह से उसे हटाना पड़ गया. दरअसल गाने के एक हिस्से में कुछ लाइनें हैं जिन पर सारा हंगामा मचा. गाने में एक जगह पुष्पाराज, भंवर सिंह से कहता है कि अगर तुझमें हिम्मत है तो मुझे पकड़ के दिखा शेखावत. फिर आगे वो कहता है कि अगर तूने मुझे पकड़ा तो मैं सिंडिकेट छोड़ दूंगा. इस गाने को ऐसे देखा जाने लगा कि एक तरफ अल्लू अर्जुन विवादों में फंसे हुए हैं, और तिस पर मेकर्स जैसे चुनौती दे रहे हों. 

लोगों ने इसे भड़काऊ भी कहा. इतने हंगामे के बाद टी-सीरीज़ ने हर जगह से गाने को हटा लिया और कोई सफाई पेश नहीं की. बाकी ‘पुष्पा 2’ की बात करें तो फिल्म ने 21 दिनों में 1109 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन को देखें फिल्म 1571 करोड़ रुपये कमा चुकी है. ‘पुष्पा 2’ के सामने ‘मुफासा’ और ‘बेबी जॉन’ जैसी बड़ी फिल्में रिलीज़ हुई हैं. लेकिन उनके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार धीमी नहीं पड़ रही है. ‘पुष्पा 2’ ने 25 दिसम्बर को 19 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया. वहीं ‘बेबी जॉन’ इस दिन करीब 12 करोड़ रुपये कमा सकी.                    

Advertisement

 

वीडियो: पुष्पा 2 की कामयाबी के बाद सुकुमार ने क्या कह दिया? लोग अल्लू अर्जुन को कोसने लगे

Advertisement
Advertisement