Kartik Aaryan का पिछला कुछ साल बढ़िया रहा. उन्होंने बीते दिनों एक के बाद एक हिट फिल्में दीं. हॉरर-कॉमेडी फिल्म Bhool Bhulaiyaa 2 और उसकी फ्रेंचाइज़ फिल्म ने कार्तिक ने उनके करियर को चमका दिया है. अब वो स्टार कैटेगरी में आकर खड़े हो गए हैं. मगर इसी स्टारडम को पाने के बाद कार्तिक ने अपने पुराने दोस्तों का फोन उठाना बंद कर दिया है. ऐसा हम नहीं बल्कि उन्हीं के पुराने मित्र और प्रोड्यूसर Sandeep Ssingh का कहना है.
स्टार बनने के बाद कार्तिक ने दोस्तों के फोन उठाने बंद कर दिए, दोस्त ने क्या बताया?
Kartik Aaryan को दोस्त बताने वाले प्रोड्यूसर Sandeep Singh ने कहा, गुब्बारा जब फूल जाता है, पहले क्या था, भूल जाता है.
.webp?width=360)
संदीप सिंह खुद को कार्तिक आर्यन का दोस्त बताते हैं. 'मैं अटल हूं', 'सरबजीत', जैसी फिल्मों के को-प्रोड्यूसर रह चुके हैं. रिसेंटली उन्होंने Siddharth Kannan को दिए इंटरव्यू में बताया कि कार्तिक आज कल उनका फोन नहीं उठा रहे. उनके मैसेज का जवाब भी नहीं दे रहे. ये भी कहा कि कार्तिक को रमेश तौरानी और भूषण कुमार जैसे प्रोड्यूसर्स से उन्होंने ही मिलाया था. मगर कार्तिक स्टार बनने के बाद भूल चुके हैं कि वो पहले क्या थे.
संदीप ने कहा कि कार्तिक ने सालों उनके साथ ट्रैवेल किया, साथ में खाया-पीया. मगर जब स्टार बन गए तो उनके फोन का जवाब देना ही बंद कर दिया. संदीप कहते हैं,
''वो फोन पर बात भी नहीं करता, रिप्लाई भी नहीं करता, आप जानते हैं मैं किसकी बात कर रहा हूं? कार्तिक आर्यन की.''
संदीप ने कहा कि वो कार्तिक से सजेशन्स लेना चाहते हैं मगर वो उनको जवाब ही नहीं दे रहे. कई प्रोड्यूसर्स से मिलवाने पर भी उन्होंने बात की कहा कि कार्तिक को उन्होंने गाइड किया, मोटिवेट किया और इंडस्ट्री की सही-गलत चीज़ों को बताया. संदीप ने बताया कि कार्तिक के लगातार जवाब ना देने के बाद उन्होंने एक फाइनल मैसेज भेजा. जिसमें लिखा,
''गुब्बारा जब फूल जाता है, पहले क्या था, भूल जाता है.''
उन्होंने ये भी कहा कि स्टार बनने से पहले कार्तिक उनके आगे-पीछे घूमा करते थे. मगर अब उनसे बात तक नहीं करते. बोले,
''सफलता के बाद, फोन नंबर तो वही रहा, वो खुद बदल गया.''
संदीप ने बताया कि उन्होंने कार्तिक आर्यन को उनकी प्रोड्यूस की हुई फिल्म 'सफेद' का ट्रेलर भेजकर प्रमोट करने के लिए कहा था मगर एक्टर ने उस पर ध्यान ही नहीं दिया. उन्होंने कहा कि कार्तिक अच्छे आदमी हैं मगर सफलता का उनपर और उनकी पर्सनैलिटी पर गलत प्रभाव पड़ा है.
ख़ैर, कार्तिक आर्यन की आखिरी रिलीज़ फिल्म 'भूल-भुलैया 3' थी. अब जल्द ही वो धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में नज़र आए वाले हैं.
वीडियो: कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' पर 'सिंघम अगेन' से क्लैश का खास असर नहीं दिखा