मीना कुमारी की बायोपिक पोस्टपोन हो गई है, Manish Malhotra इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं, Bhool Bhulaiya 3 में Fawad Khan का कैमियो नहीं. Entertainment की दुनिया से जुड़ी ऐसी ही तमाम ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
" 'भूल भुलैया 3' में फवाद खान का कैमियो नहीं"- भूषण कुमार
फवाद खान वाणी कपूर के साथ फिल्म से बॉलीवुड में वापसी करने वाले हैं.

कान फिल्म फेस्टिवल का सबसे बड़ा अवॉर्ड पाम दोर जीतने वाली फिल्म 'अनोरा' का ट्रेलर आ गया है. फिल्म को शॉन बेकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में माइकी मेडिसन ने अनोरा का किरदार निभाया है. 'अनोरा' 18 अक्टूबर को लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज़ होगी.
2. 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' की पहले दिन 37000 टिकट्स बिकीं'डेडपूल एंड वुल्वरीन' 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, 15 जुलाई तक फिल्म के पहले दिन के लिए 37000 टिकट्स बिक चुकी हैं. जिसमें से 30000 टिकट्स पीवीआर और आइनॉक्स में और बाकी टिकट्स सिनेपोलिस में बिकी हैं.
पिछले साल खबर आई थी कि फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा लेजेंड्री एक्ट्रेस मीना कुमारी की बायोपिक बनाने वाले हैं. फिल्म में कृति सेनन लीड रोल में नज़र आएंगी. फिल्म इस साल अक्टूबर से फ्लोर पर जाने वाली थी लेकिन अब ये फिल्म पोस्टपोन हो गई है. मिड डे ने एक रिपोर्ट में बताया गया है कि प्री-प्रोडक्शन में लग रहे टाइम की वजह से ऐसा हुआ है. अब फिल्म की शूटिंग 2025 में शुरू हो सकती है.
4. रिलीज़ से पहले 'स्त्री 2' का नया पोस्टर आया18 जुलाई को राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' का ट्रेलर आने वाला है. उससे पहले मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज़ किया है. ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है. 'स्त्री 2' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
5. जाह्नवी कपूर की 'उलझ' का ट्रेलर आयागुलशन देवैया और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' का ट्रेलर आ गया है. फिल्म में जाह्नवी एक डिप्लोमैट के रोल में नज़र आ रही हैं. ये एक स्पाय- थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में जाह्नवी के साथ गुलशन देवैया, रौशन मैथ्यू मियांग चेंग और राजेश तैलंग भी नज़र आएंगे. फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 'उलझ' को सुधांशु सरिया ने डायरेक्ट किया है.
बीते दिनों खबरें आईं कि कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' में फवाद खान का कैमियो हो सकता है. अब फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने इस खबर को गलत बताया है. कार्तिक के साथ फिल्म में तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं. 'भूल भुलैया 3' को अनीस बज़्मी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म को इस साल दिवाली पर रिलीज़ करने की तैयारी है.
वीडियो: नीता अंबानी और राधिका मर्चेंट को साड़ी पहना कर लाखों कमाने वाली डॉली जैन कौन है?