Race 3 में Salman Khan की Casting पर Saif Ali Khan का क्या रिएक्शन था, Kill के रीमेक राइट्स को लेकर मेकर्स ने क्या कहा, Dunki से धर्मेन्द्र का सीन काटा गया था? ऐसे ही सभी सवालों के जवाब जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
2024 में भारतीय फिल्मों ने कमाए 5000 करोड़ रुपए
प्रभास की फिल्म 'कल्कि...' का इसमें बड़ा योगदान है. क्योंकि इस फिल्म ने अब तक देशभर से 770.83 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

बॉलीवुड हंगामा ने एक ट्रेड एक्सपर्ट के हवाले से बताया, 'रामायण: द लीजेंड ऑफ़ प्रिंस रामा' को मेकर्स सिनेमाघरों में रिलीज़ करने की तैयारी कर रहे हैं. ये एक एनिमेशन फिल्म है. फिल्म को 4k में मास्टर किया गया है. फिल्म को सितंबर या अक्टूबर में रिलीज़ किया जा सकता है.
# " 'किल' के रीमेक के राइट्स नहीं बेचे हैं"बीते दिनों लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल की फिल्म 'किल' के अलग-अलग भाषाओं में रीमेक की खबरें चल रही थीं. अब धर्मा प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया, " हम 'किल' के रीमेक को लेकर चल रही सभी ख़बरों का खंडन करते हैं. फिल्म के सिर्फ अंग्रेजी भाषा के राइट्स बिके हैं. भारतीय भाषाओं के राइट्स अभी किसी ने नहीं खरीदे हैं."
प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने हाल ही में 'क्या कहना' और 'रेस' पर बात की. उन्होंने बताया, जब सलमान खान को कास्ट किया गया था, तो सैफ चिढ़ गए थे. रमेश ने Showsha को दिए इंटरव्यू में बताया,
'' 'रेस 2' सैफ के करियर की बड़ी हिट फिल्मों में से एक है. मगर उसके बाद सैफ ने कई फ्लॉप फिल्में दीं. 'रेस' बहुत महंगी फिल्म थी. ऐसे में सैफ को लेने का कोई सेंस नहीं बन रहा था. ये कोई पर्सनल डिसिज़न नहीं था. ये बिज़नेस को ध्यान में रखकर लिया गया था. सैफ बहुत अच्छे एक्टर हैं.''
शाहरुख़ की 'डंकी' रिलीज़ होने से पहले खबर थी कि फिल्म में धर्मेंद्र का कैमियो होगा. मगर रिलीज़ के बाद वो पूरी फिल्म में कहीं नज़र नहीं आए. अब सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में धर्मेंद्र एक चेयर पर बैठे हैं और उनके बैकग्राउंड में 'आंधी' फिल्म का गाना, 'तेरे बिना ज़िंदगी से कोई शिकवा...' बज रहा है. इस वीडियो को लोग 'डंकी' से जोड़ रहे हैं. जबकी ये बिल्कुल गलत है. दसअसल धर्मेंद्र का ये वीडियो करीब एक साल पुराना है. उन्होंने ये वीडियो 24 मई, 2023 को पोस्ट किया था. जिसका कैप्शन लिखा था, "यूं कट जाती है...जो गुज़रती नहीं..."
# 2024 में भारतीय फिल्मों ने कमाए 5000 करोड़ रुपएसाल 2024 आधा निकल चुका है. ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट के हिसाब से इंडियन बॉक्स ऑफिस ने अब तक 600 बिलियन डॉलर यानी लगभग 5000 करोड़ के आसपास की कमाई कर ली. ये पिछले साल की कमाई से 3 परसेंट ज्यादा है. प्रभास की फिल्म 'कल्कि...' का इसमें बड़ा योगदान है. क्योंकि इस फिल्म ने अब तक देशभर से 770.83 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. दूसरे नंबर पर ऋतिक रोशन की 'फाइटर' है. फिल्म ने 242.15 करोड़ रुपये कमाए. इस लिस्ट में तीसरा नाम तेलुगु फिल्म 'हनुमान' का है. फिल्म का डोमेस्टिक बॉक्सऑफिस पर कलेक्शन 239.68 करोड़ रुपये रहा. टॉप 10 कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में इकलौती हॉलीवुड फिल्म थी 'गॉडज़िला X कॉन्ग'. इसने 135.28 करोड़ रुपये का योगदान दिया.
कुछ दिन पहले खबर आई कि साजिद नादियाडवाला ने अपनी फिल्म 'सनकी' पर काम बंद कर दिया है. वजह बताई जा रही थी कि अहान शेट्टी की औंटराज कास्ट ज्यादा होने की वजह से उन्होंने ऐसा किया. ये खबर जब साजिद नाडियाडवाला तक पहुंची तो उन्होंने इस खबर को शेयर करते हुए कहा, ''हम 18 अगस्त को 'सनकी' पर काम शुरू करने जा रहे हैं. हम सारे मीडिया हाउसेज़ से ये रिक्वेस्ट करते हैं ऐसी अफवाहों से बचें और न्यूज़ छापने से पहले एक बार हमसे चीज़ों को क्लैरिफाई कर लें.''
वीडियो: Kalki 2898 AD की तीसरे संडे इतनी ज़्यादा टिकटें बिकीं की Gadar 2 का रिकॉर्ड टूट गया