HanuMan के डायरेक्टर Prasanth Varma की एक फिल्म को लेकर कई दिनों से चर्चा है. पहले इस फिल्म का टाइटल Rakshas बताया गया. अब इसे Brahma Rakshas नाम से बुलाया जा रहा है. पहले इस फिल्म में Ranveer Singh होने वाले थे. लेकिन अब खबर है कि प्रशांत के सिनेमैटिक यूनिवर्स की इस बिग बजट फिल्म में Prabhas होंगे.
'हनुमैन' के डायरेक्टर की 300 करोड़ी फिल्म में प्रभास!
Prasanth Varma की इस फिल्म में Prabhas से पहले Ranveer Singh होने वाले थे.

साल 2024 की अप्रैल में खबर आई थी कि प्रशांत वर्मा अपनी इस फिल्म के लिए रणवीर कपूर को साइन करना चाह रहे थे. मगर क्रिएटिव डिफरेंस के चलते रणवीर ने ये फिल्म छोड़ दी. फिर बाद में मेकर्स की तरफ से सफाई भी आई कि प्रशांत, रणवीर के साथ आगे किसी प्रोजेक्ट के लिए कोलैबरेट ज़रूर करेंगे. मगर 'ब्रह्म राक्षस' पर चीज़ें सही बैठ नहीं रहीं.
इसी के बात रिपोर्ट्स आने लगीं कि प्रशांत वर्मा इस प्रोजेक्ट को डिब्बाबंद करने वाले हैं. अब तेलुगु 360 डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक प्रशांत अब इस फिल्म को प्रभास के साथ बनाने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रशांत ने प्रभास को फिल्म की स्क्रिप्ट सुना दी है. प्रभास को ये पसंद भी आई हैं. अब 27 फरवरी को प्रभास के साथ लुक टेस्ट किया जाएगा. जिसके बाद फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जा सकती है.
हालांकि ना तो प्रभास की तरफ से और ना ही प्रशांत वर्मा की तरफ से इस प्रोजेक्ट को लेकर अभी तक को ऑफिशियल कंफर्मेशन आई है. मगर कहा जा रहा है कि संदीप रेड्डी वांगा कि 'स्पिरिट' से फारिग होने के बाद प्रभास, 'ब्रह्म राक्षस' पर काम शरू कर सकते हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने छापा था कि 'ब्रह्म राक्षस' को 300 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया जायेगा. प्रशांत अपनी 'जय हनुमान' की रिलीज़ से पहले इसकी शूटिंग चालू कर देना चाहते हैं.
कहा जा रहा है कि ये एक पीरियड फिल्म होगी जिसकी कहानी आज़ादी से पहले के समय में घटेगी. पिछली रिपोर्ट में बताया गया कि 'ब्रह्म राक्षस' की कहानी और स्क्रीनप्ले लिखे जा चुके हैं. मेकर्स ने प्री-विज़ुअलाइज़ेशन का काम भी पूरा कर लिया. ये वो स्टेज है जहां आपको आइडिया लग जाता है कि किरदार और उनकी दुनिया कैसी दिखेगी. इसीलिए अब प्रभास के साथ लुक टेस्ट किया जाना है.
प्रभास की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी हैं. मारुती की 'राजा साब', 'फौजी', संदीप रेड्डी वांगा संग 'स्पिरिट', 'प्रशांत नील' की 'सलार 2' और 'कल्कि 2'. इन सभी में से कुछ फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है. कुछ प्री-प्रोडक्शन मोड में है और कुछ अभी भी राइटिंग और स्क्रिप्टिंग ज़ोन में है. अब इस लिस्ट में 'ब्रह्म राक्षस' का नाम भी जुड़ता हुआ दिख रहा है. बाकी आधिकारिक तौर पर इसके अनाउंसमेंट का इंतज़ार है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: 'स्पिरिट' के लिए प्रभास को संदीप रेड्डी वांगा ने दिए स्ट्रिक्ट इंस्ट्रक्शंस