The Lallantop

'साहो' का क्लिप शेयर किया, नेटफ्लिक्स की फजीहत हो गई

लोग नेटफ्लिक्स को अन-सब्सक्राइब कर रहे हैं.

post-main-image
प्रभास की साहो का ये क्लिप देखकर फैन्स भड़क उठे हैं.

नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए फिल्मी दुनिया से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.

1. ड्वेन जॉनसन की 'ब्लैक एडम' चीन में हुई बैन

डीसी की एंटी-सुपरहीरो फिल्म 'ब्लैक एडम' 20 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज़ हुई थी. खबर है कि इसके एक सीन की वजह से इसे चीन में बैन कर दिया गया. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर Pierce Brosnan के दलाई लामा  पर किए गए कमेंट की वजह से इस फिल्म को बैन किया गया है.

2. 'अवतार 2' फ्लॉप हुई तो चौथा-पांचवा पार्ट नहीं बनेगा

जेम्स कैमरन की मच अवेटेड फिल्म 'अवतार-द वे ऑफ वाटर', 16 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है. जेम्स ने हाल ही में 'टोटल फिल्म मैगज़ीन' को इंटरव्यू दिया था. जिसमें बताया कि अगर 'अवतार 2' फ्लॉप हो जाती है तो वो इसका चौथा और पांचवा पार्ट नहीं बनाएंगे. जेम्स ने कहा कि फिर वो 'अवतार' के तीसरे पार्ट में ही कहानी को रैप कर देंगे.

3. प्रभास की 'आदिपुरुष' की नई रिलीज़ डेट आ गई

प्रभास की फिल्म 'आदिपरुष' की नई रिलीज़ डेट अनाउंस हो गई. इसे अब 16 जून 2023  को थिएटर्स में रिलीज़ किया जाएगा. मेकर्स ने बताया कि फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम किया जा रहा है. वो एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते हैं जिससे पूरे इंडिया को उन पर गर्व हो. इसलिए उन्होंने रिलीज़ डेट को 12 जनवरी से बढ़ाकर 16 जून कर दिया है. 

जून में 'आदिपुरुष' की टक्कर शाहरुख खान और एटली की फिल्म 'जवान' से होगी. जिसकी रिलीज़ डेट 02 जून है. अब दोनों फिल्मों में से दर्शकों का अटेंशन और प्यार किसे ज़्यादा मिलेगा ये तो अगले साल ही पता चलेगा.

4. रणबीर-आलिया को हॉलीवुड-बॉलीवुड से मिली बधाई

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पैरेंट बन गए हैं. 06 नवंबर को आलिया ने बिटिया को जन्म दिया. जिसके बाद से बॉलीवुड-हॉलीवुड के सितारों ने उन्हें बधाईयां दी हैं. 'हार्ट ऑफ स्टोन' में आलिया की को-एक्टर रहीं हॉलीवुड एक्ट्रेस गल गडोट ने आलिया को मां बनने की बधाई दी. 

इनके अलावा करण जौहर, प्रियंका चोपड़ा, महेश बाबू, कैटरीना कैफ, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर जैसे सितारों ने भी कपल को बधाइयां दीं.

5. 'साहो' का क्लिप शेयर किया, नेटफ्लिक्स की फजीहत हो गई

प्रभास की फिल्म 'साहो', 2019 में रिलीज़ हुई थी. मूवी में उनके साथ श्रद्धा कपूर भी थीं. नेटफ्लिक्स इंडोनेशिया ने ट्विटर पर फिल्म का एक सीन  शेयर किया. जिसके बाद से नेटफ्लिक्स की फजीहत हो रही है. लोग नेटफ्लिक्स को अन-सब्सक्राइब कर रहे हैं. दरअसल नेटफ्लिक्स इंडोनेशिया ने जो सीन शेयर किया उसमें प्रभास पहाड़ से नीचे पहले अपना पैराशूट फेंकते हैं फिर खुद कूदते हैं. 

इसे शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने कैप्शन डाला, ''ये कैसा एक्शन है?'' इसी कैप्शन पर जनता भड़क गई. एक बंदे ने लिखा, ''ट्विटर पर अन-सब्सक्राइब नेटफ्लिक्स ट्रेंड देखकर लग रहा है कि  जल्द ही किसी की नौकरी जाने वाली है.'' एक और शख्स ने लिखा, ''प्रभास जैसे बड़े स्टार को, जिनकी इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग है, उन्हें ट्रोल करना अच्छा आईडिया नहीं है. इतने बड़े स्टार की फिल्म खरीदने के बाद उन्हें ट्रोल करना सही नहीं है नेटफ्लिक्स.'' 

एक ने लिखा, ''बस बहुत हुआ नेटफ्लिक्स, प्रभास इंडिया की ग्रेट पर्सनैलिटीज़ में से एक है. आपने हम पर अटैक किया है. अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे.''

6. 'कांतारा' की लव स्टोरी को मिले रिस्पॉन्स पर बोले ऋषभ शेट्टी

'कांतारा' ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई की हो लेकिन फिल्म में दिखाई गई लव स्टोरी को लोगों का क्रिटिसिज्म झेलना पड़ा. इसे रिग्रेसिव बतया जा रहा था. जब ऋषभ से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा, ''मूवी 90 के दशक के बैकड्रॉप पर बनी है. तो ये उस समय के लोगों को दिमाग में रखकर बनाया गया है. मुझे रॉ लव स्टोरी चाहिए थी ताकि शिवा के रोल को एस्टैब्लिश किया जा सके.''

7. 11 नवंबर से हॉटस्टार पर देख सकेंगे Rorschach

ममूटी की मलयालम फिल्म Rorschach ओटीटी पर प्रीमियर की जानी है. इस साइकोलॉजिकल-थ्रिलर फिल्म को 11 नवंबर से डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकेंगे.

वीडियो: कांतारा को ऑस्कर में भेजने वाली बात पर ऋषभ का बयान

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स