Pathaan की दुश्मन सोशल मीडिया पर हल्ला मचाने वाली टीम बॉयकॉट नहीं है. न ही वो लोग जो न्यूज़ चैनल पर आकर शाहरुख, दीपिका या फिल्म के खिलाफ भड़काऊ बयान दे रहे हैं. आप इससे पहले ‘झूमे जो पठान’ का नाम लें तो हम बता देते हैं कि वो गाना भी फिल्म का सबसे बड़ा दुश्मन नहीं है. फिल्म की रिलीज़ से पहले उसके असली दुश्मन हैं सेंसर बोर्ड वाले. पहले इंडिया का और फिर ब्रिटेन का. भारतीय सेंसर बोर्ड CBFC ने फिल्म में 12 कट्स सुझाए. सिर्फ सुझाए नहीं बल्कि उन बदलावों की सूची भी अपनी वेबसाईट पर डाल दी.
गलती से 'पठान' की कहानी 'लीक' हो गई!
'पठान' के असली दुश्मन बॉयकॉट गैंग नहीं, ये सेंसर बोर्ड वाले हैं.

‘पठान’ के ट्रेलर में हमने देखा कि जॉन अब्राहम कहानी के विलेन हैं. उनका किरदार जिम एक प्राइवेट टेरर ग्रुप का हिस्सा है. हालांकि सेंसर बोर्ड ने उनके किरदार से जुड़ा एक बड़ा स्पॉइलर दे दिया था. उन्होंने बदलाव वाली लिस्ट में लिखा कि जिम के किरदार को एक पूर्व रॉ एजेंट के रूप में दिखाया गया है, उसे बदला जाए. कहानी का एक बड़ा सब-प्लॉट अनजाने में लीक कर दिया. CBFC ने जो कसर छोड़ी थी, उसे अब ब्रिटेन के सेंसर बोर्ड ने पूरा कर दिया है. वहां के सेंसर बोर्ड ने तो फिल्म का मेन प्लॉट ही लीक कर डाला. उन्होंने फिल्म को 12A रेटिंग वाला सर्टिफिकेट दिया. यानी 12 साल से ऊपर के लोग फिल्म को देख सकते हैं.
आगे बढ़ने से पहले एक ज़रूरी सूचना. अगर आप स्पॉइलर नहीं पसंद करते, तो यहीं से लौट जाइए.
ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने अपनी वेबसाईट पर फिल्म से जुड़े डिटेल्स साझा कर दिए. लिखा,
फिल्म की कहानी एक अंडरकवर पुलिसवाले और एक पूर्व अपराधी के बारे में है. ये दोनों साथ मिलकर एक जानलेवा वायरस को फैलने से रोकते हैं. ये वायरस प्रकृति से नहीं निकला, बल्कि इंसानों द्वारा बनाया गया है.
बोर्ड ने फिल्म में होने वाले एक्शन और सेक्शुअल जोक्स के बारे में भी बताया. लिखा कि कुछ सीन्स में एक औरत किसी आदमी को रिझाने की कोशिश करती है. ये नहीं बताया गया कि ये दोनों कौन से किरदार हैं. फिल्म में मसाले के नाम पर सेक्स के साथ मारधाड़ भी है. खून-खराबे का ज़िक्र बोर्ड ने भी किया. किसी किरदार का चेहरा खून से सना है. गोलीबारी होने के बाद खून दिखता है. फिल्म में सिर्फ तमंचे पर डिस्को नहीं होगा. मुक्के घूमेंगे, छुरियां-खंजर चलेंगे. ‘पठान’ के अंग्रेज़ी वर्ज़न में ‘गॉड’, ‘हेल’ जैसे शब्द हैं. इंडिया में ये बड़ी बात होती है. कुछ फिल्मों में इन्हें म्यूट भी कर दिया जाता है.
ब्रिटेन में इस पर कोई आपत्ति नहीं. जानकारी के लिए लिख दिया कि हल्की-फुल्की भाषा की मर्यादा लांघी गई है. इंडिया और ब्रिटेन के सेंसर बोर्ड में सिर्फ ये इकलौता फर्क नहीं. अपने यहां फिल्म में 12 बदलाव करवाए गए. वहां सिर्फ एक सीन कटा है. ब्रिटिश बोर्ड ने जो जानकारी नहीं देनी थी, वो तो अनजाने में लीक कर दी. ये छुपाकर रखा कि कौन से सीन पर उन लोगों ने कैंची चलाई है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान की 'पठान' पर सेंसर बोर्ड की कैंची, CBFC के पूर्व चेयरपर्सन का बयान