The Lallantop

सेंसर बोर्ड के 'पठान' से कटवाए सीन्स की लिस्ट वायरल, जिससे फिल्म का सब-प्लॉट हुआ लीक

सेंसर बोर्ड ने 'पठान' से दीपिका पादुकोण के कथित 'सेंशुअस' डांस स्टेप के अलावा ये 12 कट्स लगवाए हैं.

Advertisement
post-main-image
'पठान' में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम.

Pathaan फिल्म पर कॉन्ट्रोवर्सी के बाद मामला सेंसर बोर्ड के हाथ में पहुंचा था. CBFC  ने फिल्म के गाने Besharam Rang से Deepika Padukone के कथित 'सेंशुअस' सीन्स हटवा दिए. उसके अलावा Shahrukh Khan की इस फिल्म में कुल 12 कट्स लगाए गए हैं. अब मसला ये है कि सेंसर बोर्ड की वो काट-छांट वाली लिस्ट पब्लिक हो गई है. उससे फिल्म का एक बड़ा सब-प्लॉट लीक हो गया है.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'पठान' के किन सीन्स में काट-छांट हुई है, उसकी लिस्ट मिड-डे के हाथ लगी है. वो सारे कट्स आप क्रमवार तरीके से नीचे पढ़ सकते हैं-

1) दो जगहों से इंडिया की इंटेलीजेंस एजेंसी RAW शब्द हटाकर, उसकी जगह 'हमारी' कर दिया गया है.

Advertisement

2) एक सीन में 'लंगड़े-लूले' की जगह 'टूटे-फूटे' शब्द जोड़ा गया.

3) फिल्म के क्लाइमैक्स से PMO शब्द हटा दिया गया है. 13 जगह पर PM शब्द बोला गया था. उसे प्रेज़िडेंट और मिनिस्टर से रिप्लेस कर दिया गया.

सेंसर बोर्ड की काट-छांट वाली लिस्ट. क्रेडिट- मिड-डे.

4) दो जगहों पर अशोक चक्र का ज़िक्र था, जिसे वीर पुरस्कार करवा दिया गया.

Advertisement

5) फिल्म में जॉन अब्राहम के कैरेक्टर जिम को RAW एजेंट दिखाया गया था. उसे भी बदला दिया गया है.

6) एक जगह पर ex-KGB का इस्तेमाल किया गया था, जिसे चेंज करके ex-SBU करने के आदेश दिए गए.

7) 'मिसेज़ भारत माता' शब्द को हटाकर 'हमारी भारत माता' जोड़ा गया. फिल्म में एक जगह पर 'संविधान वगैरह' बोला गया था, जिसे हटवाया दिया गया.

8) फिल्म में एक डायलॉग है- 'इससे सस्ती स्कॉच नहीं मिली?'. इस डायलॉग में 'स्कॉच' हटाकर 'ड्रिंक' शब्द जोड़ा गया.

9) 'ब्लैक प्रिज़न रशिया' को चेंज करके सिर्फ 'ब्लैक प्रिज़न' का इस्तेमाल करने की परमिशन दी गई.

10) फिल्म के गाने 'बेशरम रंग' में कई बदलाव करवाए गए. a) हिप्स के क्लोज़ अप शॉट्स हटवाए गए. b) गाने के 'बहुत तंग किया' वाले हिस्से में जो 'सेंशुअस' डांस स्टेप थे, उसे भी कटवा दिया गया. c) न्यूडिटी का हवाला देते हुए इस गाने से दीपिका का साइड पोज़ वाला सीन भी कट गया.

11) इंग्लिश क्रेडिट टाइटल को हटाकर इंग्लिश और हिंदी दोनों क्रेडिट टाइटल जुड़वाए गए.

अब आते हैं उस सब-प्लॉट पर जो इस सेंसर बोर्ड की काट-छांट लिस्ट के पब्लिक होने की वजह से लीक हो गया. सेंसर बोर्ड ने बाकी सीन्स के साथ जो भी किया, वो भी गैर-ज़रूरी बदलाव थे. ऐसा हम नहीं कह सकते. हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर की बात है. मगर जब फिल्म के किसी ज़रूरी सब-प्लॉट के साथ छेड़छाड़ की गई है, तो उसका खास ख्याल रखा जाना चाहिए. जैसे सेंसर बोर्ड ने अपनी काट-छांट लिस्ट में बता दिया कि जिम का कैरेक्टर रॉ एजेंट था. उसे बदला जाए. सबको पता है कि फिल्म में जिम का किरदार जॉन अब्राहम ने निभाया है. 'पठान' के ट्रेलर में जिम को कॉन्ट्रैक्ट लेकर अन्य देशों पर हमला करने वाला व्यक्ति दिखाया गया है. जो एक तरह से फिल्म का विलन भी है.

अब सेंसर बोर्ड की वजह से ये तो लीक हो गया कि जिम भी पहले रॉ का एजेंट हुआ करता था. इसके बाद जनता के लिए ये अंदाज़ा लगाना कितना मुश्किल है कि जिम पहले रॉ में काम करता था, फिर कुछ गड़बड़ हो गई और वो रॉ से अलग गया. फिल्म वालों ने ये बात जनता को बताने के लिए बाकायदा करोड़ों रुपए खर्च करके जॉन के कैरेक्टर के फ्लैशबैक सीन्स शूट किए होंगे. वो तो पानी में चला गया.

इससे कैसे बचा जा सकता था? इस काट-छांट वाले डॉक्यूमेंट को पब्लिक में आने से रोककर. अब यहां दो पॉइंट हैं. पहला, या तो ये ये लिस्ट CBFC से लीक हुई. उसका कुछ नहीं किया जा सकता. क्योंकि वहां से तो पूरी 'उड़ता पंजाब' पिक्चर ही लीक हो गई थी. जिसके प्रिंट पर साफ-साफ 'सेंसर कॉपी' लिखा हुआ पाया गया था. दूसरी बात ये कि अगर ये लिस्ट प्रोडक्शन कंपनी से लीक हुई है, तो आदित्य चोपड़ा खुद को कोड़े मार रहे होंगे. क्योंकि जिस आदमी ने पिछले 25 सालों में अपनी एक फोटो लीक नहीं होने दी, उसकी फिल्म का प्लॉट ही लीक हो गया है. हद हो गई!

वीडियो: शाहरुख की 'पठान' के खिलाफ तोड़फोड़ के बाद गुजरात सरकार का ऐलान, सिनेमाघरों को सुरक्षा देगी पुलिस

Advertisement