The Lallantop

पहलगाम हमले पर शाहरुख ने ऐसा क्या कहा जो लोग नफरती कॉमेंट करने लगे?

Pahalgam Terrorist Attack के बाद Shahrukh Khan ने सोशल मीडिया पर कहा इस दुख और गुस्से को शब्दों में बयां करना मुश्किल है.

Advertisement
post-main-image
पहलगाम में टूरिस्टों पर भीषण आतंकी हमले के बाद शाहरुख खान ने भी नाराजगी जताई है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

पहलगाम आतंकी हमले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और कड़े शब्दों में अपना गुस्सा जाहिर किया है. शाहरुख खान ने बुधवार, 23 अप्रैल को X पर पोस्ट करते हुए लिखा,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

"पहलगाम में हुई हिंसा के विश्वासघात और अमानवीय कृत्य पर दुख और गुस्से को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. ऐसे समय में, हम केवल ईश्वर से उम्मीद कर सकते हैं और पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं. और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर सकते हैं. हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर मजबूत बनना चाहिए. हमें इंसाफ मिलेगा."

शाहरुख खान के इस पोस्ट पर X यूजर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस दौरान आतंकिवादियों के नाम पूछकर हमला करने को लेकर कई यूजर आक्रोशित भी दिखे. शिवानी कपूर नाम की यूज़र ने कॉमेंट किया, "हिंदुओं के खिलाफ हिंसा... आप इसका उल्लेख करना भूल गए."

Advertisement

विनी नाम के यूजर ने लिखा, “खुद अपनी फिल्मों में पाकिस्तानी अभिनेत्रियों को काम देता है. और यहां X पर ज्ञान बांट रहा है.”

Advertisement

आशुतोष सिंह नाम यूजर ने पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, “हिंसा? नहीं, सर यह हिंसा नहीं थी. यह एक सुनियोजित इस्लामी आतंकवादी हमला था. जिसमें केवल हिंदुओं को मारा गया. आतंकवादी ने गोली चलाने से पहले उनकी धर्म पूछा. कृपया इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हों. पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद का निर्यात बंद होना चाहिए.”

क्या था घटनाक्रम?

कश्मीर के पहलगाम 22 अप्रैल की दोपहर ढ़ाई बजे के आतंकवादियों ने टूरिस्टों पर हमला कर दिया. आरोप है कि आतंकवादियों ने कुछ लोगों से नाम पूछे और फिर उन्हें गोली मार दी गई. अब तक इस घटना में 28 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. जांच में बताया गया कि आतंकवादी हेलमेट पहने हुए थे और उन हेलमेट्स में कैमरे लगे हुए थे. इन कैमरों से उन्होंने घटना की पूरी वीडियोग्राफी की . उन्होंंने अमेरिका निर्मित M4 कार्बाइन राइफलों और AK-47 से गोलीबारी की है.

इसके बाद सुरक्षाबलों और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) भी जांच के लिए पहलगाम पहुंच गई है. हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी विंग द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है. 

 

 

वीडियो: पहलगाम हमलाः वायरल वीडियो में भारतीय सेना से क्यों डरते दिखे टूरिस्ट?

Advertisement