The Lallantop

जब 'खामोशी' के सेट पर संजय लीला भंसाली से झगड़ पडे़ नाना पाटेकर

Sanjay Leela Bhansali के डायरेक्शन में बनी Khamoshi में Nana Patekar का किरदार बोल और सुन नहीं सकता था.

Advertisement
post-main-image
नाना पाटेकर ने सलमान खान की फिल्म 'खामोशी' का एक किस्सा सुनाया. जहां एक सीन को लेकर उनके और संजय के बीच बहस हो गई.

Nana Patekar की साल 1996 में एक फिल्म आई थी. नाम था Khamoshi. इस फिल्म में नाना के साथ सलमान खान, मनीषा कोइराला और सीमा बिस्वास जैसे एक्टर्स थे. Sanjay Leela Bhansali के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में नाना और सीमा के किरदार बोल और सुन नहीं सकते थे. इसी फिल्म के एक सीन में नाना पाटेकर और संजय लीला भंसाली के बीच लड़ाई हो गई थी. जिसका किस्सा नाना ने सुनाया.

Advertisement

बीते दिनों नाना पाटेकर दी लल्लनटॉप के स्पेशल प्रोग्राम 'गेस्ट इन द न्यूज़रूम' के 100वें एपिसोड में बतौर गेस्ट आए. जहां उन्होंने संजय लीला भंसाली संग बहसबाज़ी को लेकर बात की. नाना बताते हैं,

''सीमा बिस्वास के किरदार यानी मेरी बीवी को हार्ट अटैक आता है. हम दोनों गूंगे हैं और वो मेरे पीछे है. मैं ताश खेल रहा हूं. मुझे मालूम नहीं पीछे क्या हो रहा है. अब संजय को चाहिए था कि मैं पीछे देखूं. उसका कहना था कि वो मेरी बीवी है, हम दोनों का एक बिना कहे वाला रिश्ता है. मुझे अंदर से लगना चाहिए कि पीछे कुछ हो रहा है. इसलिए मैं पीछे मुड़ूं. मगर मुझे पीछे मुड़ने के लिए वजह चाहिए थी. मैंने उससे पूछा कि क्यों मुड़ूं पीछे. मुझे तो पता नहीं क्या हो रहा है.''

Advertisement

इसी सीन पर नाना और संजय के बीच काफी बहसबाज़ी हुई. नाना ने आगे जोड़ा,

''हालांकि संजय ने उस फिल्म के बाद मेरे साथ काम नहीं किया. हो सकता है मैंने कुछ ज़्यादा बोल दिया होगा. मुझे लगता है हमारा रिश्ता सिर्फ काम के लिए नहीं होना चाहिए. उसके बाद भी रिश्ता होना चाहिए. भले काम करें ना करें. फिल्में तो लगती हैं, चलती हैं, गिरती हैं. मगर यादें हमारे साथ रहती हैं.''

नाना पाटेकर ने ये भी कहा कि संजय लीला भंसाली अच्छे डायरेक्टर हैं. मगर उन्हें उनके गुस्से पर कंट्रोल नहीं है. 

Advertisement

वीडियो: गेस्ट इन दी न्यूजरूम: नाना पाटेकर ने विधु विनोद, भंसाली से लड़ाई, तिरंगा, राज कुमार और तनुश्री पर सब बता दिया!

Advertisement