The Lallantop

नगरोटा में शहीद हुए मेजर अक्षय गिरीश की तस्वीरें वायरल

ये तस्वीरें बहुत इमोशनल करने वाली हैं.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में हमारे 7 जवान शहीद हो गए. इन्हीं में से एक थे, मेजर अक्षय गिरीश कुमार. अक्षय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. इन तस्वीरों में वो अपने परिवार के साथ खुशनुमा लम्हों में नजर आ रहे हैं. आपको बताते हैं अक्षय गिरीश के बारे में

1

WhatsApp Image 2016-11-30 at 08.15.21

31 साल के अक्षय ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर लिखा है कि उन्होंने नई दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.

2

WhatsApp Image 2016-11-30 at 08.15.25 अक्षय की शादी 4 साल पहले हुई थी, संगीता रवींद्रन से. वो अपने पीछे 3 साल की एक बिटिया छोड़ गए हैं. इससे पहले ये छोटा सा परिवार कोलकाता और पुणे में रह चुका है.

3

WhatsApp Image 2016-11-30 at 08.15.24 फिर मेजर अक्षय की पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में हो गई. मंगलवार को जब हमला हुआ तो उनकी पत्नी और बिटिया नगरोटा में ही थे.

4

WhatsApp Image 2016-11-30 at 08.15.21 (1) इसी साल मई में अक्षय ने Change.org पर एक पेटिशन साइन की थी. मेजर सुशील छिकारा, जिनके परिवार की हत्या कर दी गई थी, उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए ये अपील हरियाणा के मुख्यमंत्री से की गई थी.

5

WhatsApp Image 2016-11-30 at 08.15.27 अक्षय के पिता गिरीश कुमार इंडियन एयरफोर्स में पायलट रहे. अक्षय सेना से जुड़े मुद्दों पर हमेशा विचार रखने के लिए जाने जाते थे. 'वन रैंक, वन पेंशन' से लेकर कैप्टन सौरभ कालिया की हत्या तक पर वो अपने दोस्तों से बात करते रहते थे.

6

WhatsApp Image 2016-11-30 at 08.15.31 अक्षय के मां-पिता बेंगलुरु में रहते हैं. उनकी बहन भी यहीं रहती हैं.

7

akshay3 उनके पुराने दोस्त अमित सोनू उन्हें 'असली जेंटलमैन' और 'हमेशा मुस्कुराने वाले शख्स' के तौर पर याद करते हैं. अमित सोनू ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'दोस्त, तुम बहुत याद आओगे.'

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement