जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में हमारे 7 जवान शहीद हो गए. इन्हीं में से एक थे, मेजर अक्षय गिरीश कुमार. अक्षय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. इन तस्वीरों में वो अपने परिवार के साथ खुशनुमा लम्हों में नजर आ रहे हैं.
आपको बताते हैं अक्षय गिरीश के बारे में
1

31 साल के अक्षय ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर लिखा है कि उन्होंने नई दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.
2

अक्षय की शादी 4 साल पहले हुई थी, संगीता रवींद्रन से. वो अपने पीछे 3 साल की एक बिटिया छोड़ गए हैं. इससे पहले ये छोटा सा परिवार कोलकाता और पुणे में रह चुका है.
3

फिर मेजर अक्षय की पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में हो गई. मंगलवार को जब हमला हुआ तो उनकी पत्नी और बिटिया नगरोटा में ही थे.
4

इसी साल मई में अक्षय ने Change.org पर एक पेटिशन साइन की थी. मेजर सुशील छिकारा, जिनके परिवार की हत्या कर दी गई थी, उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए ये अपील हरियाणा के मुख्यमंत्री से की गई थी.
5

अक्षय के पिता गिरीश कुमार इंडियन एयरफोर्स में पायलट रहे. अक्षय सेना से जुड़े मुद्दों पर हमेशा विचार रखने के लिए जाने जाते थे. 'वन रैंक, वन पेंशन' से लेकर कैप्टन सौरभ कालिया की हत्या तक पर वो अपने दोस्तों से बात करते रहते थे.
6

अक्षय के मां-पिता बेंगलुरु में रहते हैं. उनकी बहन भी यहीं रहती हैं.
7

उनके पुराने दोस्त अमित सोनू उन्हें 'असली जेंटलमैन' और 'हमेशा मुस्कुराने वाले शख्स' के तौर पर याद करते हैं. अमित सोनू ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'दोस्त, तुम बहुत याद आओगे.'