The Lallantop

डायरेक्टर ने कहा, 'मुंजया' का आधा बजट VFX पर खर्च कर दिया

‘मुंजया’ फिल्म के स्पेशल इफेक्ट के लिए ब्रिटिश कंपनी DNEG से कोलैबरेट किया गया है. इस कंपनी ने 'ड्यून', 'जस्टिस लीग' और 'एक्वामैन' जैसी फिल्मों के स्पेशल इफेक्ट बनाए हैं.

post-main-image
'मुंजया' भारत की पहली ऐसी फिल्म है जिसमें किसी कम्यूटर जनरेटेड कैरेक्टर को लीड बनाया गया है.

Aditya Sarpotdar की फिल्म Munjya 07 जून को रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. ये पहली ऐसी इंडियन फिल्म है जिसमें किसी CGI जनरेटेड किरदार को हीरो बनाया गया है. अब मेकर्स ने बताया कि इसी स्पेशल इफेक्ट और कम्यूटर जनरेटेड कैरेक्टर को बनाने के ऊपर फिल्म का आधा बजट खर्च हो गया.

मुंजया Maddock Films के बैनर तले बनी है. जिसने इससे पहले ‘स्त्री’ जैसी फिल्म बनाई है. ‘मुंजया’ फिल्म के स्पेशल इफेक्ट के लिए ब्रिटिश कंपनी DNEG से कोलैबरेट किया गया है. इस कंपनी ने 'ड्यून', 'जस्टिस लीग' और 'एक्वामैन' जैसी फिल्मों के स्पेशल इफेक्ट बनाए थे. न्यूज़ एजेंसी PTI से बात करते हुए आदित्य ने कहा,

''हमारी फिल्म के बजट का पचास प्रतिशत तो वीएफएक्स पर खर्च हो गया. ये एक बड़ा अमाउंट है. इससे पता चलता है कि वीएफएक्स कितना ज़रूरी है. हमने सीजीआई और वीएफएक्स की मदद से क्रिएचर को क्रिएट किया है. जिसके ऊपर बहुत सारी रिसर्च की गई. उसके बाद उसे बनाया गया.''

आदित्य ने बताया कि फिल्म को बनने में दो साल लग गए. आदित्य कहते हैं,

'' 'मुंजया' की स्टोरी योगेश चंदेकर ने लिखी है. 2022 में हमारे पास स्टोरी की आउटलाइन थी इसके बाद हमने स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स लिखा. हमें फिल्म को लिखने में छह से सात महीने लग गए. उसके बाद लास्ट ईयर हमने जनवरी से इसका प्रोडक्शन शुरू किया. इसके बाद हमें इस क्रिएचर को डेवलप करने में समय लगा.''

आदित्य ने आगे जोड़ा,

''जब जनता कहती है कि वीएफएक्स सही नहीं है, तो इसका मतलब ये होता है कि आपका काम ठीक नहीं था. ऐसा तब होता है जब हम पर बहुत दबाव हो. डिस्ट्रीब्यूटर और प्रोड्यूसर्स का प्रेशर हो. ये सभी चीज़ें होती हैं जिनकी वजह से फिल्म पर काम पूरा नहीं हो पाता. इसलिए फिल्म कभी-कभी आधी बनी हुई ही दर्शकों के सामने आती है.''

हालांकि, आदित्य ने कहीं भी ये नहीं बताया कि 'मुंजया' का टोटल बजट कितना है. मूवी की स्टारकास्ट ठीक है. इसमें मोना सिंह, सत्यराज, शारवरी और अभय वर्मा हैं. 'मुंजया' की कहानी मराठी लोक-साहित्य से जुड़ी हुई है. 'मुंजया' शब्द मराठी के मुंज से आया है.

मुंज, जनेऊ सेरेमनी को कहते हैं. मराठी मान्यताओं में कहा जाता है कि मुंज सेरेमनी से पहले अगर कोई बच्चा मर गया तो वो भूत बन जाता है. इसी कहनी पर बेस्ड है 'मुंजया'. जो 07 जून को रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: Abbas Mastan के साथ Shahrukh Khan और Akshay Kumar की कौन सी फिल्म आ सकती है?