बीते दिनों सनी देओल, मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ ने अपनी फिल्म की अनाउंसमेंट की थी. आज फिल्म का कैरेक्टर पोस्टर भी रिलीज़ कर दिया है. जिसमें किरदारों का नाम भी लिखा है. अभी तक फिल्म का टाइटल अनाउंस नहीं किया गया है. पोस्टर के साथ एक कॉमन हैशटैग शेयर किया जा रहा है. #BaapOfAllFilms. इसे देखकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि फिल्म का नाम 'बाप' हो सकता है.
सभी फिल्मों की 'बाप' होगी सनी देओल, संजय दत्त, मिथुन और जैकी श्रॉफ की ये पिक्चर?
अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि फिल्म का नाम 'बाप' हो सकता है. ''खलनायक हो या हीरो, मचा देंगे गदर. कोई शक!!!''

मूवी में जैकी श्रॉफ के किरदार का नाम होगा, 'जयकिशन'. संजय दत्त बने हैं 'बल्लू', सनी देओल का नाम होगा 'अर्जुन' और मिथुन चक्रवर्ती के किरदार का नाम होगा 'येडा भगत'. इन पोस्टर्स के साथ जो कैप्शन शेयर किया है ,उसमें भी वर्ड प्ले दिखता है. सनी देओल के किए पोस्ट में कैप्शन है,
''खलनायक हो या हीरो, मचा देंगे गदर. कोई शक!!!''
वाक्य में प्रयोग किए चारों शब्द एक्टर्स से जुड़े हैं. 'खलनायक', संजय दत्त की फिल्म है. 'हीरो' से जैकी श्रॉफ दिखाई दिए थे. वहीं सनी देओल की फिल्म 'गदर' सुपरहिट थी और मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म 'गुलामी' में उनका बहुत फेमस डायलॉग था, 'कोई शक'.
फर्स्ट पोस्टर से सनी के लुक की चर्चा
सनी देओल ने बीते दिनों फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ जो पोस्टर शेयर किया था, उसमें से सनी देओल के लुक की खूब चर्चा है. सनी देओल पोस्टर में लंबे बालों में दिख रहे हैं. सनी ने जो आउटफिट पहना है उसमें वो अमेरिकन जेल के कैदी की तरह दिख रहे हैं. कुछ लोग तो उनके इस लुक को साल 1996 में आई उनकी फिल्म 'जीत' से भी कम्पेयर कर रहे हैं.
फिल्म की अनाउंसमेंट इस साल जून 2022 में हुई थी. जैकी श्रॉफ ने संजय दत्त और मिथुन चक्रवर्ती के साथ फोटो शेयर करके लिखा था,
''जहां चार यार मिल जाएं...अरे चौथा किधर है भीड़ू.''
इस फोटो में जैकी और संजय कैदियों के गेटअप में नज़र आ रहे थे. मिथुन चक्रवर्ती वकील के कॉस्ट्यूम में दिख थे.
इस फिल्म की कहानी या प्लॉट को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है. मूवी को डायरेक्ट किया है विवेक चौहान ने. जो इससे पहले 'हाईवे' और 'तनु वेड्स मनु' रिटर्न्स के असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं. फिल्म को प्रड्यूस किया है अहमद खान और उनकी वाइफ शाइरा खान ने. पेपर-डॉल एंटरटेनमेंट और ज़ी स्टूडियो साथ मिलकर फिल्म को प्रड्यूस कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग ज़्यादातर मुंबई में की गई है. इसकी रिलीज़ डेट जल्द अनाउंस की जाएगी.
वीडियो: घातक सनी देओल और अमरीश पुरी की फिल्म