The Lallantop

बोनी कपूर ने अक्षय कुमार जैसे ऐक्टर्स को झाड़ दिया, ट्विटर की जनता दो हिस्सों में बंट गई

बोनी ने कहा: कई ऐसे ऐक्टर्स हैं, जो ऐसी फ़िल्में चुनते हैं कि काम 25-30 दिन करना पड़े और पैसे भी पूरे मिल जाएं.

Advertisement
post-main-image
अक्षय कुमार ने 'सम्राट पृथ्वीराज' की शूटिंग 40 दिनों में की थी

Janhvi Kapoor की नई फ़िल्म मिली (Mili) 4 नवंबर को रिलीज़ हो चुकी है. ये मलयालम फिल्म Helen की हिंदी रीमेक है. इसे उनके पिता Bony Kapoor ने प्रोड्यूस किया है. दोनों मिलकर फ़िल्म का जोरदार प्रमोशन कर रहे हैं. बोनी अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. वो अपनी बातें बिना किसी लागलपेट के कैमरे के सामने रखते रहे हैं. 'मिली' के ट्रेलर लॉन्च में जब जाह्नवी कपूर की तुलना श्रीदेवी से की गई, तो उन्होंने पत्रकारों को झाड़ दिया था. उनका कहना था:

Advertisement

"श्रीदेवी को नॉर्थ इंडिया की जनता ने तब देखा, जब वो साउथ में 150-200 फिल्में कर चुकी थीं. इससे उन्हें अपने किरदारों को समझने में मदद मिली. मेरी बेबी (जाह्नवी) ने तो अपनी जर्नी बस शुरू की है. उसके काम की तुलना उसकी मां के साथ मत करिए.''

ये तो खैर उन्होंने जाह्नवी को डिफ़ेंड करते हुए कहा था, पर पिछले वीकेंड यानी चार नवंबर को प्रसारित हुए 'दी कपिल शर्मा शो' में उन्होंने कम दिनों में फ़िल्में करने वाले ऐक्टर्स पर तीखी टिप्पणी की. वो शो में 'मिली' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. कपिल शर्मा से बात करते हुए उन्होंने उन ऐक्टर्स को लताड़ा जो 25 से 30 दिन में पूरी फ़िल्म खत्म करने की बात करते हैं. ऊपर से पूरी फीस भी मांगते हैं. उनका कहना था:

Advertisement

“कई ऐसे ऐक्टर्स हैं, जो आजकल ऐसी फ़िल्में चुनते हैं कि काम 25-30 दिन का करना हो और पैसे भी पूरे मिल जाएं. उनका शुरू से इंटेंशन ही नहीं सही है. मैं ऐक्टर्स का नाम नहीं लेना चाहता. पर कुछ ऐसे हैं जो पहले से ही नाप तौलकर वही फ़िल्में करते हैं. उनका पूरा सेटअप कन्विनियंट होता है. हीरोइन अवेलबल होनी चाहिए, डायरेक्टर अवेलबल होना चाहिए, तो पिक्चर कहां अच्छी बनेगी.”

आगे बोनी ने कहा: 

आपकी पहली सोच ही ईमानदार नहीं है. जब तक ईमानदारी नहीं आएगी, चाहे वो ऐक्टर्स हों, डायरेक्टर हो या प्रोड्यूसर, पिक्चर नहीं चलेगी.

Advertisement

बोनी ने अक्षय कुमार का नाम नहीं लिया पर जनता ने मान लिया कि ये अक्षय कुमार की ही बात हो रही है. एक ट्विटर यूजर ने बोनी की टिप्पणी को अक्षय जैसे ऐक्टर्स के लिए बताते हुए 'कपिल शर्मा शो' की क्लिप साझा की. जनता टूट पड़ी. कुछ लोगों ने समर्थन किया. कुछ लोगों ने विरोध.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा:

शाहरुख खान पिछले 10 सालों से 100 दिनों वाली फ़िल्में चुन रहे थे, उनके साथ क्या हुआ?

SIMU नाम की ट्विटर यूजर ने क्लिप पर रिप्लाई करते हुए लिखा:

मुझे नहीं पता कि आप ये कैसे मान बैठे हैं कि बोनी ये अक्षय के लिए बोल रहे हैं. जबकि आजकल ऐसा और भी कई ऐक्टर्स करते हैं.

अक्कीयन नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा:

अक्षय कुमार ने बहुत सी मेगा हिट्स भी दी हैं, जिनकी शूटिंग 40-50 दिन में हुई है. 'मिशन इंपॉसिबल' की शूटिंग भी 40 दिन में ही हुई थी.

एक ट्विटर यूजर अजय देवगन की फ्लॉप फिल्मों को भी ले आए. उन्होंने तंज में कहा:

ठीक है भाई अजय देवगन ने तो डेडिकेशन से फ़िल्में बनाई, थैंक गॉड, रनवे 34, भुज.

एक यूजर ने लिखा: 

अक्षय कुमार ये 1991 से कर रहे हैं. उनकी चार फ़िल्में नहीं चली तो इसका मतलब ये नहीं कि अक्षय गलत हैं.

दरअसल इधर लगातार अक्षय कुमार अपनी फिल्मों को लेकर ट्रोल होते रहे हैं, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को लेकर खासकर. उनकी ऐक्टिंग की लोगों ने बहुत टांग खींची थी. कहा गया था कि 40 दिन में शूट करके ऐसी ही ऐक्टिंग हो सकेगी.  

उर्वशी रौतेला के साथ वीडियो वायरल होने के बाद बोनी कपूर को काफी कुछ कहा गया था

Advertisement