The Lallantop

अक्षय की 'स्काई फोर्स' को मनोज मुंतशिर की धमकी, ये बदलाव हो वरना लेंगे लीगल एक्शन

Akshay Kumar की Sky Force के गाने Maaye को लेकर ये पूरा बवाल मचा हुआ है. Manoj Muntashir ने मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement
post-main-image
मनोज ने ट्वीट करके लीगल एक्शन लेने की बात कही है.

Akshay Kumar की फिल्म Sky Force का टीज़र आ चुका है. सोशल मीडिया पर इसे ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. 'स्काई फोर्स' के गाने Manoj Muntashir ने लिखे हैं. मगर रिसेंटली मनोज ने सेकर्स के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही है. उनका कहना है कि मेकर्स ने उन्हें गाने के वीडियो में क्रेडिट नहीं दिया है. जिसके लिए वो प्रोड्यूसर दिनेश विजन और सारेगामा ग्लोबल के खिलाफ एक्शन लेंगे. क्या है पूरा मामला आइए समझते हैं.

Advertisement

ये विवाद तब शुरू हुआ जब जियो स्टूडियो ने 'स्काई फोर्स' के गाने 'माये' का टीज़र रिलीज़ किया. इस टीज़र को रिलीज़ करते हुए जियो ने गाने के वीडियो में सिंगर B Praak और म्यूज़िक कम्पोज़र Tanishk Bagchi को क्रेडिट दिया. मगर सॉन्ग राइटर का नाम कहीं नहीं लिखा. हालांकि टीज़र शेयर करते हुए कैप्शन में मनोज मुंतशिर को टैग किया गया है.

अब मनोज को इस बात से आपत्ति है कि वीडियो में उनका नाम लिखकर उन्हें क्रेडिट क्यों नहीं दिया गया. उन्हें सिर्फ कैप्शन में टैग क्यों कर दिया गया. मनोज ने अपनी आपत्ति जताते हुए ट्वीट भी किया. लिखा,

Advertisement

''जियो स्टूडियो प्लीज़ नोट करें, ये गाना सिर्फ गाया और कम्पोज़ ही नहीं किया गया है, इसे किसी ने लिखा भी है. खून और पसीने बहाकर पूरी मेहनत से किसी ने ये लिखा है. ओपनिंग क्रेडिट से राइटर का नाम हटा देना बहुत अपमानजनक है. गाने की रिलीज़ से पहले अगर ये जल्द ही ठीक नहीं किया गया तो मैं इसके खिलाफ कानून के पास जाऊंगा. शर्मनाक.''

मनोज के इस पोस्ट पर दो तरह के रिएक्शन्स आ रहे हैं. एक वो जो कह रहे हैं कि मेकर्स ने गलत किया. उन्हें कम्पोज़र और सिंगर के साथ सॉन्ग राइटर का नाम भी लिखना चाहिए था. दूसरे वो जो मनोज का मज़ाक बना रहे हैं. कह रहे हैं कि पहले मनोज को 'आदिपुरुष' का रिफंड देना चाहिए. लोग मनोज को अभी तक 'आदिपुरुष' में लिखे गए उनके डायलॉग्स के लिए माफ नहीं कर पाए हैं.

ख़ैर, अब 08 जनवरी को 'माये' रिलीज़ होगा. देखते हैं मेकर्स मनोज को क्रेडिट देते हैं या नहीं. बाकी 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को रिलीज़ हो रही है. टीज़र को तो जनता ने मिला-जुला रिस्पॉन्स दिया है. पिक्चर को कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा ये तो इसकी रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा. Abhishek Anil Kapur और Sandeep Kewlani के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय के साथ वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निम्रत कौर नज़र आएंगी.

Advertisement

वीडियो: मनोज मुंतशिर ने कहा, आदिपुरुष के डायलॉग्स से आहत हुए लोगों से हाथ जोड़कर,बिना शर्त माफी मांगते हैं

Advertisement