The Lallantop

"मतलब कुछ भी..." 'रंग दे बसंती' में कास्टिंग वाली खबर पर बोले मनोज बाजपेयी

फिल्म के स्क्रीनराइटर ने कहा था, फिल्म के लिए आमिर नहीं बल्कि मनोज बाजपेयी पहली पसंद थे.

Advertisement
post-main-image
सोशल मीडिया पर चल रहे पोस्टर पर मनोज बाजपेयी ने रिएक्ट किया

Sitaare Zameen Par के खिलाफ नेरेटिव चला रहे Sajid?, Hrithik Roshan-Jr NTR की 'वॉर 2' का नया पोस्टर रिलीज़, Ajay Devgn की Son Of Sardaar 2 का टीज़र आया. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
# 'सितारे ज़मीन पर' के खिलाफ नेरेटिव चला रहे साजिद?

आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' लोगों को पसंद आ रही है. जिसके कारण हॉल मालिकों ने अक्षय की 'हाउसफुल 5' के शोज़ घटा दिए हैं. आरोप है कि 'हाउसफुल 5' के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने इस बात से नाराज होकर एक नया पैंतरा शुरू किया है. कहर है कि साजिद ने कुछ इंफ्लुएंसर्स के ज़रिए आमिर और 'सितारे ज़मीन पर' के खिलाफ नेगेटिव नैरेटिव फैलाना शुरू कर दिया है. उन्होंने कुछ यूट्यूबर्स को हायर करके उन्हें 'सितारे ज़मीन पर' के खिलाफ वीडियोज़ बनाने के लिए कहा. इंफ्लुएंसर्स से ये कहलवाया गया कि 'सितारे ज़मीन पर' के कलेक्शन में फेक नंबर दिखाए जा रहे हैं. यही नहीं, उन्होंने आमिर पर ब्लॉक-बुकिंग करने के भी आरोप लगाए.

# 'सितारे ज़मीन पर' ने सनी देओल की 'जाट' को पछाड़ा

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'सितारे ज़मीन पर' ने छठवें दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 6.77 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसी के साथ फिल्म ने इंडिया से अब तक 82.4 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 123 करोड़ रुपए पहुंच गया है. जो सनी देओल की फिल्म 'जाट' के लाइफ टाइम कलेक्शन 120 करोड़ रुपये से ज़्यादा है.

Advertisement
# ऋतिक-Jr NTR की 'वॉर 2' का नया पोस्टर रिलीज़

मेकर्स ने 'वॉर 2' से नए पोस्टर्स रिलीज़ किए हैं. ये ऋतिक, Jr NTR और कियारा आडवाणी के कैरेक्टर पोस्टर्स हैं. फिल्म से कियारा आडवाणी का लुक पहली बार रिवील किया गया है. 'वॉर 2' को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# 'रंग दे बसंती' में कास्टिंग पर मनोज बाजपेयी ने जवाब दिया

'रंग दे बसंती' के स्क्रीन राइटर कमलेश पांडे ने बीते दिनों अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म के लिए आमिर नहीं बल्कि मनोज बाजपेयी पहली पसंद थे. सोशल मीडिया पर चल रहे ऐसे ही एक पोस्टर पर रिएक्ट करते हुए मनोज बाजपेयी ने लिखा, "मतलब कुछ भी." आगे उन्होंने लिखा, "नाम तो बताओ ये किसने कहा. सोशल मीडिया पर सब इतने खाली क्यों बैठे हैं?"

# अजय की 'सन ऑफ सरदार 2' का टीज़र आया

अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का टीज़र वीडियो आ गया है. 49 सेकेंड के इस वीडियो में जस्सी अपने एनर्जेटिक और स्वैगर से भरपूर अंदाज़ में नज़र आ रहा है. अजय देवगन के साथ फिल्म में मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा भी काम कर रहे हैं. फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Advertisement
# 'माय मेलबर्न' के दूसरे पार्ट पर काम शुरू होगा

राजकुमार हीरानी, शूजीत सरकार, अंजली मेनन और ओनिर 'माय मेलबर्न' के दूसरे पार्ट के लिए एक बार फिर कोलैबोरेट करने की तैयारी में हैं. ये एक इंडो-ऑस्ट्रेलियन एंथोलॉजी फिल्म है. इसके पहले पार्ट के लिए रीमा दास, इम्तियाज़ अली, कबीर खान और ओनिर ने शॉर्ट फिल्में बनाई थीं. 

वीडियो: आमिर की 'सितारे जमीन पर' ने दूसरे दिन तगड़ी कमाई कर डाली

Advertisement