The Lallantop

मलयालम एक्ट्रेस भावना मेनन ने 5 साल बाद अपनी किडनैपिंग और मोलेस्टेशन पर बात की

इस सब का आरोप एक्टर दिलीप के ऊपर है.

Advertisement
post-main-image
मलयालम एक्ट्रेस भावना मेनन और दूसरी तरफ आरोपी एक्टर दिलीप.
फिल्म-सिनेमा की हर ज़रूरी खबर, आपकी नज़र. आइए आज की खबरों पर बातचीत शुरू करते हैं-
1) सायना नेहवाल पर किए ट्वीट के बाद ट्रोल हुए एक्टर सिद्धार्थ
सायना नेहवाल ने पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई मामले पर एक ट्वीट किया था. 'रंग दे बसंती' फेम एक्टर सिद्धार्थ ने सायना के उस ट्वीट की आलोचना में एक ट्वीट किया. सिद्धार्थ के इस ट्वीट को लोगों ने भद्दा और सेक्सिस्ट कहा. इसके बाद सिद्धार्थ ने एक और ट्वीट कर अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा कि विश्वास न करने लायक बातों के लिए इस्तेमाल होने वाले फ्रेज़ 'कॉक एंड बुल' के रेफरेंस से वो बात कही थी.


 सिद्धार्थ के ट्वीट्स का स्क्रीनग्रैब.
सिद्धार्थ के ट्वीट्स का स्क्रीनग्रैब.


2) एक्ट्रेस भावना मेनन ने सेक्शुअल असॉल्ट पर बात की
17 फरवरी, 2017 को मलयालम फिल्म एक्ट्रेस शूटिंग से घर लौट रही थीं. उन्हें रास्ते से किडनैप कर लिया गया. मोलेस्ट किया गया. इस पूरी घटना के पीछे एक्टर दिलीप का हाथ बताया जाता है. इतने सालों तक चुप रहने के बाद भावना ने इस पर बात की है. उन्होंने एक नोट शेयर कर कहा कि वो पिछले काफी समय से इस चीज़ के बोझ के तले दबी हुई थीं. उन्हें शर्मिंदा और चुप कराने की तमाम कोशिशें की गईं. मगर उन्होंने कोई क्राइम नहीं किया. उनके इस स्टेटमेंट के बाद देशभर के तमाम सेलेब्रिटीज़ उनके समर्थन में खड़े हो गए हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल पर हो रहा भावना मेनन का नोट.
सोशल मीडिया पर वायरल पर हो रहा भावना मेनन का नोट.


3) 83 ने बॉक्स ऑफिस पर पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा
रणवीर सिंह स्टारर फिल्म '83' भारी बज़ और क्रिटिकल अक्लेम के बावजूद टिकट खिड़की पर संघर्ष करती दिख रही थी. हालांकि रिलीज़ के 18 दिन बाद फिल्म ने 100 करोड़ रुपए के मैजिक नंबर को टच कर लिया है. इसमें कोविड की वजह से थिएटर्स का बंद होना और 50 परसेंट ऑक्यूपेंसी को बड़ी वजह माना जा रहा है.
4) कॉमेडियन वीर दास हुए कोविड पॉजिटिव
कॉमेडियन वीर दास ने बताया कि वो कोविड-19 पॉज़िटिव पाए गए हैं. उनमें इस बीमारी के माइल्ड सिम्टम्स दिख रहे हैं. फिलहाल वो होम आइसोलेशन में हैं. गनीमत रही कि वो महीनेभर से सिर्फ दो लोगों के कॉन्टैक्ट में थे. और उन दोनों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
वीर दास के इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनग्रैब.
वीर दास के इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनग्रैब.


5) ऑड्रे हेप्बर्न की बायोपिक में काम करेंगी रूनी मारा
लेजेंड्री फिल्म एक्ट्रेस ऑड्रे हेप्बर्न की बायोपिक बन रही है. इस फिल्म में ऑड्रे का रोल 'नाइटमेयर एले' फेम रूनी मारा करेंगी. इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे Luca Guadagnino, जिन्हें 'सस्पिरियी' और 'कॉल मी बाय योर नेम' जैसी चर्चित फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है.
6) Spiderman-NWH की ऑनलाइन रिलीज़ डेट आ गई
Spiderman- No Way Home दुनियाभर के सिनेमाघरों में गदर काटने के बाद ऑनलाइन रिलीज़ होने जा रही है. ये फिल्म 28 फरवरी से डिज़्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होनी शुरू होगी.
7) कुणाल खेमू की फिल्म करेंगे दिव्येंदु और प्रतीक गांधी
'कलयुग' फेम कुणाल खेमू अब डायरेक्शन में कदम रखने जा रहे हैं. उनकी इस कॉमेडी फिल्म में 'मिर्ज़ापुर' के मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा और 'स्कैम 1992' फेम एक्टर प्रतीक गांधी काम करेंगे. इस फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस करेगी.
8) 'नायिका' से प्रोड्यूसर बनने जा रही हैं कीर्ति कुलहरी
एक्ट्रेस कीर्ति कुलहरी बतौर प्रोड्यूसर 'नायिका' नाम की फिल्म बनाने जा रही हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी. ये एक डार्क कॉमेडी-थ्रिलर जॉनर की फिल्म बताई जा रही है. इस फिल्म की लीडिंग लेडी भी वो खुद होंगी.
9) प्राइम वीडियो पर 'पुष्पा' का हिंदी वर्जन आएगा
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' के तमाम वर्ज़न स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर 7 जनवरी को रिलीज़ हो चुके हैं. मगर इसमें फिल्म का हिंदी वर्ज़न शामिल नहीं था. लेटेस्ट खबर ये है कि 'पुष्पा' का हिंदी वर्ज़न 14 जनवरी से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल हो जाएगा.
'पुष्पा' का हिंदी पोस्टर.
'पुष्पा' का हिंदी पोस्टर.


10) चिरंजीवी के साथ एक हफ्ते शूटिंग करेंगे सलमान खान
चिरंजीवी मलयालम फिल्म 'लुसिफर' के तेलुगु रीमेक में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान के भी नज़र आने की खबरें हैं. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान इस फिल्म में अपने पार्ट के लिए जनवरी एंड में शूट कर सकते हैं. वो इसमें एक्सटेंडेड कैमियो कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें 5-7 दिन की शूटिंग करनी होगी.
11) गिप्पी ग्रेवाल के साथ फिल्म करेंगी जैस्मिन भसीन
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन अपना फिल्म डेब्यू करने जा रही हैं. जैस्मिन, गिप्पी ग्रेवाल के साथ पंजाबी फिल्म 'हनीमून' में काम करने जा रही हैं. इस फिल्म को टी-सीरीज़ वाले भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. 'हनीमून' को डायरेक्ट करेंगे अमरप्रीत छाबड़ा.
फिल्म 'हनीमून' की शूटिंग के पहले दिन गिप्पी ग्रेवाल और जैस्मिन भसीन.
फिल्म 'हनीमून' की शूटिंग के पहले दिन गिप्पी ग्रेवाल और जैस्मिन भसीन.


12) सिद्धार्थ रॉय कपूर के लिए सीरीज़ बनाएंगे नागराज मंजुले
'फैंड्री' और 'सैराट' जैसी कमाल की फिल्में बना चुके मराठी फिल्ममेकर नागराज मंजुले अब सीरीज़ बनाने जा रहे हैं. हालिया अनाउंसमेंट के मुताबिक नागराज प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर की कंपनी के लिए 'मटका किंग' नाम की सीरीज़ डायरेक्ट करेंगे.
13) लता मंगेशकर कोविड पॉजिटिव, फिलहाल ICU में
लता मंगेशकर कोविड-19 का शिकार हो गई हैं. उन्हें तत्काल प्रभाव से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें ICU में रखा गया है. लता मंगेशकर 92 साल की हैं. फिलहाल उनकी कंडिशन के बारे में ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है.
14) दो हफ्ते के लिए एक्सटेंड हुआ बिग बॉस 15
बिग बॉस 15 के लेटेस्ट प्रोमो में शो के होस्ट सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को बताया कि शो को दो हफ्ते के लिए एक्सटेंड कर दिया गया है. अब ये शो 30 जनवरी को खत्म होगा. मगर पंगा ये है कि कलर्स का नया शो 'हुनरबाज़' 22 जनवरी से उसी टाइम स्लॉट पर शुरू होना है, जब बिग बॉस का वीकेंड एपिसोड टेलीकास्ट होता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसे में बिग बॉस वीकेंड का वार 8 बजे टेलीकास्ट होगा या हुनरबाज़ के बाद रात 10-30 पर.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement