The Lallantop

'फैमिली मैन' का मीम वाला सीन शूट हो रहा था, मनोज को गाली पड़ रही थी: 'अबे छोड़ इसको, कहां का गुंडा है तू'

श्रीकांत तिवारी के अपने मैनेजर को पीटने वाला सीन किसी और तरह से शूट होना था

Advertisement
post-main-image
मनोज बाजपेयी के ये सीन कमाल हैं

मनोज बाजपेयी की सीरीज 'फैमिली मैन' मीम मार्केट को बहुत पसंद है. इसके बहुत सारे मीम अलग-अलग मौकों पर चलते रहते हैं. पर दो मीम बहुत इस्तेमाल होते हैं. पहला जिसमें दिहाड़ी मजदूर श्रीकांत तिवारी अपने कॉर्पोरेट बॉस को मेज पर खींचकर पीटता है. दूसरा जिसमें आईबी ऑफिसर श्रीकांत स्कूटी पर बैठकर एक बंदे को दौड़ा रहा होता है. इन दोनों सीन के पीछे की कहानी मनोज बाजपेयी ने गेस्ट इन द न्यूजरूम में सुनाई है. हम आपको सुनाए देते हैं.

Advertisement
बॉस को पटककर पीटने वाला सीन

गुस्से में फटकर जो बॉस को पीटने वाला सीन है, पहले उसमें श्रीकांत अपने बॉस को मेज पर नहीं खींचने वाला था. राज, जो सीरीज के एक डायरेक्टर्स में से एक हैं, उन्होंने मनोज से कहा: 'क्या हो, अगर श्रीकांत अपने मैनेजर को मेज पर खींच ले?' पर मनोज को थोड़ा संदेह था. आप सीन देखेंगे तो पाएंगे, मेज थोड़ा चौड़ी है. इसलिए उनको ये था कि टेबल की दूसरी ओर बैठे अपने मैनेजर को वो इस पार से खींच पाएंगे या नहीं. पर जब वो सीन शूट हुआ, एक ही बार में मनोज ने मैनेजर बने कौस्तुभ कुमार को मेज पर खींच लिया. आगे सब इतिहास है.

ये भी बड़ा फेमस सीन है

ऊपर अभी हमने एक और सीन की बात की थी. ये सीन मुंबई के महालक्ष्मी ब्रिज पर हुआ था. मनोज ने इसके बनने की भी कहानी सुनाई.

Advertisement

इस सीन में मुझे बहुत भगाया गया था. भागते-भागते मेरी सांस फूल गई थी. सुबह से लेकर शाम तक हमने ये सीक्वेंस शूट किया था. हम जहां शूट कर रहे थे, बहुत व्यस्त सड़क है. हर बार जब ये सीन कर रहे थे, तो ट्रैफिक में से कोई न कोई मुझे गाली दे देता था. उन्हें लग रहा था कि मैं जिस आदमी को दौड़ा रहा हूं, वो अच्छा आदमी है, मैं उसे बेकार में मार रहा हूं. लोग कहते थे, 'अबे छोड़ इसको, कहां का गुंडा है तू'.

जब मनोज दौड़ा रहे शख्स को पकड़ लेते हैं, तब एक आदमी उनके पास आकर उन्हें डांटते हुए कहता है कि ये क्या कर रहा है तू? क्या लफड़ा कर रहा है तू.

ऐसे ही और मज़ेदार किस्से सुनने के लिए देखिए गेस्ट इन द न्यूजरूम का हालिया एपिसोड.

Advertisement

वीडियो: मनोज बाजपेई ने पत्नी शबाना रज़ा पर कहा, किसी की हिम्मत नहीं, जो उनकी पत्नी के धर्म पर बात कर दे

Advertisement