3 Idiots भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है. Aamir Khan और Rajkumar Hirani की जोड़ी ने 15 साल पहले इस फिल्म से 200 करोड़ी क्लब की शुरुआत की थी. खबर है कि अब दोनों लोग इसके सीक्वल पर काम कर रहे हैं. इसमें आमिर के अलावा Kareena Kapoor Khan, Sharman Joshi और R Madhavan की भी वापसी के संकेत हैं.
'3 इडियट्स 2' कंफर्म- फिर से साथ आएंगे आमिर खान और राजकुमार हीरानी
इसके अलावा आमिर खान, लोकेश कनगराज की सुपरहीरो फिल्म में भी काम करने वाले हैं. वो फिल्म शेल्व नहीं हुई.


पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से छपी रिपोर्ट में बताया,
"इस सीक्वल की शूटिंग 2026 के सेकेंड हाफ़ में शुरू होगी. स्क्रिप्ट फाइनल हो गई है और टीम इसके लिए काफ़ी एक्साइटेड है. उन्हें लगता है कि पहली फिल्म वाला जादू वापस आ गया है. ये मूवी पहली की तरह ही मज़ेदार, इमोशनल और मीनिंगफुल है. कहानी आगे बढ़ेगी और लगभग 15 साल बाद शुरू होगी, जब क्लाइमैक्स में सभी किरदार अपने अलग-अलग रास्तों पर चले गए थे. अब वो फिर से एक नए एडवेंचर के लिए मिलेंगे."
हीरानी लंबे समय से इस आइडिया पर काम कर रहे थे. मगर उन्होंने इसे स्क्रीनप्ले की तरह हाल ही में डेवलप किया है. सोर्स के मुताबिक,
"उन्होंने 3 इडियट्स के सीक्वल को एक फुल फ्लेजेड स्क्रिप्ट बनाने में अपना वक्त लिया. राजकुमार हीरानी के पास हमेशा से '3 इडियट्स 2' का आइडिया था. लेकिन वो इसे बिल्कुल परफेक्ट बनाना चाहते थे. ऐसा कि ये पहली मूवी की लेगेसी पर खरे उतर सकें."
राजकुमार हीरानी और आमिर खान काफ़ी समय से दादा साहब फाल्के की बायोपिक पर काम कर रहे थे. हीरानी कई बार इसकी स्क्रिप्ट लेकर आए. मगर आमिर उससे संतुष्ट नहीं हुए. आमिर को लगा कि हीरानी के साथ उन्हें तभी कोलैबरेट करना चाहिए, जब सब्जेक्ट उन दोनों के मयार का हो. वैसी स्क्रिप्ट होनी चाहिए, जो पब्लिक आमिर और हीरानी के कॉम्बो से एक्सपेक्ट करती है. दादा साहेब फाल्के बायोपिक की स्क्रिप्ट में आमिर को हीरानी वाले टिपिकिल कॉमिक एलीमेंट की कमी लगी. इसलिए उन्होंने उसे कई बार रीराइट करवाया. हीरानी जब फाइनल ड्राफ्ट लेकर आए, तब भी उन्हें स्क्रिप्ट नहीं जमी. इसी वजह से दोनों ने उस बायोपिक को शेल्व करने का फैसला लिया. उस फिल्म के बंद पड़ने के बाद ही हीरानी ने '3 इडियट्स' के सीक्वल पर काम शुरू किया है.
दूसरी तरफ़ आमिर ने लोकेश कनगराज की सुपरहीरो मूवी को लेकर भी अपडेट दिया है. ऐसी चर्चा थी कि ‘कुली’ को मिले नेगेटिव रिस्पॉन्स को देखकर आमिर इस प्रोजेक्ट से अलग हो गए हैं. मगर अब उन्होंने खुद ही बताया कि इस मूवी को शेल्व नहीं किया गया है. आमिर ने बताया कि लोकेश ने उन्हें पिछले महीने कॉल किया था. जल्द ही लोकेश उन्हें इस फिल्म की कहानी सुनाएंगे. उसके बाद आमिर फैसला लेंगे कि उस स्क्रिप्ट पर बनने वाली फिल्म में वो काम करेंगे या नहीं. या हो सकता है कि वो लोकेश की स्क्रिप्ट में भी अपने हिसाब से कुछ बदलाव करवाएं.
वीडियो: आमिर ने राजू हीरानी से दादा साहब फाल्के की बायोपिक लिखवाई, फिर रिजेक्ट कर दी











.webp)


.webp)
.webp)
.webp)
.webp)



