The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

किरण राव बोलीं, मैंने अपनी पिक्चर के लिए आमिर को रिजेक्ट कर दिया

Kiran Rao की नई फिल्म Laapataa Ladies में Ravi Kishan के रोल के लिए Aamir Khan ने दिया था ऑडिशन.

post-main-image
किरण राव की 'लापता लेडिज़' सिनेमाघरों में 1 मार्च 2024 को रिलीज होगी. पहले इसमें आमिर भी एक रोल करने वाले थे. (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)

Kiran Rao 13 साल बाद डायरेक्टर के रूप में वापसी कर रही हैं. Laapataa Ladies फिल्म के साथ. फिल्म को किरण के पूर्व पति और एक्टर Aamir Khan को-प्रोड्यूस कर रहे हैं. लेकिन, अगर सब ठीक-ठाक होता तो आमिर फिल्म में एक्टिंग करते भी दिखाई देते. ठीक-ठाक से हमारा मतलब ये कि अगर वो अपना ऑडिशन पास कर जाते तो वो फिल्म का एक खास रोल करते दिखाई देते. जिसे फिलहाल रवि किशन करते नजर आ रहे हैं. आमिर खान को रिजेक्ट करने की बात खुद किरण राव ने एक इंटरव्यू में बताई है.

'द वीक' से बातचीत में किरण राव ने बताया कि फिल्म में 'मनोहर' के किरदार के लिए आमिर ने ऑडिशन दिया था, लेकिन ये रोल रवि किशन को मिला. किरण से सवाल किया गया था कि ‘क्या फिल्म में आमिर का कोई स्पेशल अपीयरेंस होगा.’ इसी के जवाब में उन्होंने ये खुलासा किया. इसके जवाब में हंसते हुए किरण ने कहा,

आमिर ये (रोल) करना पसंद करते. बल्कि, आमिर और मेरे बीच इस पर काफी चर्चा भी हुई कि उन्हें मनोहर वाला रोल करना चाहिए. आमिर ने कहा कि उन्हें ये कैरेक्टर बहुत पसंद है. उन्हें ये करने का बहुत मन है.

किरण ने बताया कि आमिर ने ऑडिशन दिया और काफी अच्छा भी था. लेकिन, फिर आमिर और किरण ने रवि किशन की ऑडिशन टेप देखी, तो दोनों को यही लगा कि रवि, आमिर से बेहतर हैं. किरण ने बताया कि आमिर ने खुद कहा कि 'वो रवि को मैच नहीं कर पाएंगे.'

किरण ने रवि किशन की तारीफ करते हुए कहा,

मुझे लगता है कि वह (किशन) इस किरदार में पूरी तरह से सरप्राइज कर रहे हैं, क्योंकि आपको नहीं पता कि उनसे क्या उम्मीद की जाए. वहीं, जब आमिर किसी रोल को करते हैं, तो वह अपने किरदार से एक तरह की अपेक्षाएं स्थापित कर लेते हैं. आमिर इस फैसले पर पूरी तरह सहमत थे कि रवि ये रोल बेहतर कर सकते हैं और शायद वो इसके साथ पूरा न्याय न कर पाएं.'

ये भी पढ़ें- किरण राव ने संदीप रेड्डी वांगा की आलोचना की, तो वांगा बोले- 'जाके आमिर खान से पूछो, उसके बाद मेरे पास आना'

फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं. इनमें से ज्यादातर चेहरे कम चर्चित हैं. कास्ट सेलेक्शन पर किरण ने बताया कि ये कदम उन्होंने जानबूझकर उठाया है. किरण ने कहा,

हमने ये जानबूझकर किया. मैं लकी हूं क्योंकि आमिर ने इसमें मेरा पूरा समर्थन किया. उन्होंने भी ये महसूस किया कि कहानी को ऑथेंटिक दिखाने के लिए ऐसे चेहरों की जरूरत थी जो इस ग्रामीण सेटिंग में यकीन दिलाने के लिए पर्याप्त फ्रेश हों. और वो किसी तरह की उम्मीद न बढ़ाएं.

किरण राव की 'लापता लेडिज़' सिनेमाघरों में 1 मार्च 2024 को रिलीज होगी. फिल्म की कहानी ऐसी दो दुल्हनों की है जिनकी ट्रेन में अदलाबदली हो जाती है.

वीडियो: आमिर खान ने पुराने इंटरव्यू में कुछ ऐसा कहा जिसे लोग एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी से जोड़ रहे हैं