The Lallantop

कार्तिक ने बताया, 'प्यार का पंचनामा' वाला पांच मिनट का मोनोलॉग कैसे याद किया था?

Pyaar Ka Punchnama को जितना प्यार जनता से मिला था उतनी ही आलोचना भी मिली थी. इन आलोचनाओं पर भी Kartik Aaryan ने बात की.

post-main-image
कार्तिक आर्यन ने लव रंजन की फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

Kartik Aaryan की फिल्म Chandu Champion रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. कार्तिक इसी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. अपने करियर में उन्होंने कई सारी फिल्में की हैं. मगर उन्हें उनकी डेब्यू फिल्म 'प्यार का पंचनामा' के लिए खूब जाना जाता है. इस फिल्म में उनके लंबे मोनोलॉग का तो अलग ही फैन बेस है. रिसेंटली एक इंटरव्यू में कार्तिक ने बताया कि पांच मिनट के उस मोनोलॉग को कार्तिक ने कैसे याद किया था.

बीते दिनों कार्तिक दी लल्लनटॉप के स्पेशल शो 'लल्लनटॉप बैठकी' में आए थे. उनके साथ 'चंदू चैम्पियन' के डायरेक्टर कबीर खान भी थे. जब कार्तिक से पूछा गया कि 'प्यार का पंचनामा' का वो मोनोलॉग कैसे शूट हुआ. उस पर कार्तिक बोले,

''पहली फिल्म का मोनोलॉग साढ़े पांच मिनट का था. दूसरी फिल्म का साढ़े बारह पेज लंबा. वो बहुत लंबी स्क्रिप्ट थी. जहां तक याद करने की बात है तो मैं तो इंजीनियरिंग का स्टूडेंड रहा हूं तो मैंने तो पूरा रटा मार लिया था. मुझे याद हो गया था. फिर वो ऐसी घटनाएं होती हैं जो रिलेटबल लगती हैं. उन सब चीज़ों ने भी बहुत मदद की.''

'प्यार का पंचनामा' को जितना प्यार जनता से मिला था उतनी ही आलोचना भी मिली थी. इन आलोचनाओं पर भी कार्तिक ने बात की. कहा,

''मैं बस ये बोलना चाहता हूं कि वो ऐसी फिल्में थी जो पूरी दुनिया के लिए थीं. किसी एक पर्सन को टार्गेट नहीं करती थीं. उसे देखकर ये नहीं कह सकते कि ये सब की कहानी है. ये किसी की भी कहानी हो सकती है. मैं किसी फिल्म में विलन प्ले कर रहा हूं तो मैं रियल लाइफ में विलन थोड़ी बन जाऊंगा.''

कार्तिक ने लव रंजन से अपने रिश्ते को लेकर भी बात की. लव रंजन ने एक फिल्म बनाई थी. जिसका नाम था 'तू झूठी मैं मक्कार'. इस मूवी में लव ने रणबीर कपूर को कास्ट किया था. कहा जाने लगा कि रणबीर को लेने के बाद कार्तिक और लव के बीच के रिश्ते ठीक नहीं थे. इन सभी खबरों पर कार्तिक ने जवाब दिया. कहा,

''ऐसा कुछ भी नहीं है. लव रंजन ने मुझे फिल्म बनाने से पहले इंफॉर्म किया था. मुझे लगता है उनके पास अपनी वजहें थीं, मुझे उस फिल्म में ना कास्ट करने के लिए.''

कार्तिक ने आगे कहा,

''मुझे पूरा भरोसा है कि हम अब जब भी कभी साथ में काम करेंगे हमें बहुत मज़ा आएगा. हम एक-दूसरे के साथ बहुत सहज हैं. मुझे नहीं लगता की ऐसी बातों से हमारे रिश्ते पर कोई असर पड़ेगा. हांलाकि मैं अपनी टीम और अपने डायरेक्टर्स को लेकर बहुत पज़ेसिव हूं. ''

ख़ैर, 'चंदू चैम्पियन' फिल्म की बात करें तो ये 14 जून को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है. कहानी भारत के पहले पैराओलंपिक स्वीमर मुरलीकांत पेटकर की ज़िंदगी की है. कार्तिक इसके बाद 'भूल-भुलैया 3' और अनुराग बासू की एक अनटाइटल्ड फिल्म में भी नज़र आएंगे. 

वीडियो: बैठकी: कार्तिक आर्यन ने अपनी 4 करोड़ की कार, बॉलीवुड में दोस्ती, करण जौहर, पर क्या बताया?